सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मां गायत्री मंदिर प्रांगण में पंच कुण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन।

मां गायत्री मंदिर प्रांगण में पंच कुण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन। नामली/ रतलाम मध्यप्रदेश  नगर के स्टेशन रोड़ और नगर परिषद भवन के पिछे विराजमान मां गायत्री जी के मंदिर पर दिनांक 17 मई शुक्रवार से सुबह 10 बजे पंच कुण्डात्मक यज्ञ प्रारम्भ हो रहा है। इसको लेकर समिति के कार्यकर्ता भक्ति-भाव से पंच कुण्डात्मक यज्ञ को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं । शुक्रवार 9 बजे मंदिर के गंगा जल भरने के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी। मां गायत्री माता मंदिर समिति द्वारा दिनांक 18 मई शनिवार को रात्रि 8 बजे सुंदरकांड का आयोजन होगा। वही 19 मई रविवार को रात्रि 8 बजे विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। एंव 21 मई को यज्ञ की पूर्ण आहुति और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। 

मतदाता जागरूकता अभियान में मतदाताओं को शपथ दिलाई।

नामली-रतलाम मध्यप्रदेश। नगर परिषद नामली प्रांगण में नगर परिषद के अधिकारी/कर्मचारीयों एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी व आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं व बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ उपस्थित होकर स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई । साथ ही नगर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर नगारिको को मतदान के प्रति जागरूकता करना  मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर नगर परिषद नामली से कृष्णकान्त यादव,श्रीमती आशा पाण्डे,बालाराम कुमावत, रामनारायण परिहार, श्ल्पिा पण्ड्या,निधि बम,राजुबोडाना एवं महिलाबाल विकास संक्टर अधिकारी विष्णु मेम समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका  (बीएलओ)  केलाश गेहलोत लता कदम उपस्थित थे।