सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन श्री राठौर अध्यक्ष मनोनीत।

जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन जगदीश राठौर अध्यक्ष, भेरूलाल मालवीय महामंत्री एवं विजय राठौर कोषाध्यक्ष :28 अन्य पदाधिकारी एवं 15 सदस्य की कार्यकारिणी घोषित जावरा /जावरा, पिपलोदा, ताल, एवं आलोट तहसील तहसील के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 45 पत्रकारों के सहयोग से जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन किया गया है । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर अध्यक्ष, भेरूलाल मालवीय महामंत्री एवं विजय राठौर को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । अन्य पदाधिकारी इस प्रकार है - डॉ जाकिर कुरैशी उपाध्यक्ष(जावरा) राजकुमार चावडा( बड़ावदा) एजाज शेख (पिपलोदा) शिव शक्ति शर्मा(ताल) जेपी मालानी(सुखेड़ा) राकेश मालवीय(कालूखेड़ा) कपिल जंगलवा आलोट (सभी उपाध्यक्ष) चेतन राठौर (बड़ावदा) राजेंद्र सिंह सिसोदिया (ताल) जितेंद्र बरौला(आलोट) मनीष जायसवाल ( पिपलोदा) मुकेश नाथ राठौर (कालूखेड़ा) अवध नारायण मालपानी (सुखेड़ा) पवन धाकड़ (सरसी) कमलेश जायसवाल रिंगनोद(सभी सचिव) राजू मेवाड़ा (जावरा) वाजिद पठान (जावरा) प्रकाश चंद्र यति(ताल) डॉ राजकुमार पीपाड़ा (जावरा)चंद्रशेखर चौहान जावरा (सभी संगठन सचिव )शिरीष सकलेचा( बड़ावदा ) रूप सिंह(