सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,
पुलिस जांच में जुटी।



नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____

नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया । जिससे बड़ी दूर घटना घटित होते होते बच गई वह तो गनीमत रही कि उस समय किरायेदार रोहित बौरासी अपने बच्चे को घुमाने के लिए बाजार गया था और पत्नी पड़ोसी के घर महिलाओं के पास बैठी हुई थी। घर में कोई नहीं था नहीं तो कोई बड़ी दूर घटना घटित हो सकती थी और इस भवन में और भी निवासरत किरायेदारों के घरों के अंदर तक आग लपटे पहुच जाती.. सबसे सुखद यह है की कोई जनहानि नहीं हुई। तुरंत जानकारी मिलते थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान दल-बल सहित पहुंचे मौका मुआयना किया और किरायेदार के संबंध में जानकारी ली। व्हाट्सएप पर घर में आग लगने की घटना आग की तरह वायरल होते ही तुरंत तहसीलदार कुलभूषण शर्मा घटनास्थल पहुंचे पटवारी को आग में जले हुएं सामान का पंचनामा बनाने के आदेश दिए जिससे अनुमान लगाया जा सके आग लगने से किरायेदार को कितना नुक़सान हुआ है ताकि नियमानुसार उसे मुआवजा मिल सके। किरायेदार रोहित बौरासी ने जानकारी देते हुए बताया मैं बैंक के कार्य में कार्यरत हूं जब कमरे में आग लगी उस समय बच्चे को लेकर बाजार गया था जिस बैंक में कार्यरत हूं उस बैंक के करीबन 12 हजार रुपए जल कर ख़ाक हो गए और पत्नी ने बच्चे के नाम से करीबन 2 हजार रुपए बचा (इक्कठा) कर रखें थे वह भी आग में जल गए। पुलिस जांच कर रही है घर में आग लगने के अज्ञात कारणों का मगर आग संभवत फ्रिज में खराबी आने से शार्ट सर्किट से आग लगी है यह कहना है घटना स्थल पर आग बुझाने में शामिल लोगों का और संभवतः यही कारण हो सकता है । दो मंजिला भवन जिसमें चार परिवार अलग अलग रहते हैं भवन के निचले हिस्से में अलग-अलग दो परिवारजन दो कमरे लेट-बाथ बना हुआ है उसमें निवासरत है और उपरी मंजिल पर दो किरायेदार परिवार सहित रहते हैं पुरे भवन का निर्माण इस प्रकार किया है कि उसे किरायेदार को किराये से दे पाएं। रहवासी बताया है कि रोहित बौरासी नामक युवक पिछले करीबन 4 वर्ष से इस दो मंजिला भवन के निचले हिस्से में निवास कर रहा है ‌ इसके घर में आग लगने की घटना उसे व परिवार को बेघर कर दिया है। हालांकि क्षेत्रीय रहवासियों,पुलिस और प्रशासन ने मदद कर रात्रि में नई आबादी में ठहरने,खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। और स्थानीय रहवासी मदद कर रहे हैं। करीबन 15 हजार की आबादी वाला नामली नगर तेजी से विकसित हो रहा है अनेकों कालोनियों कट चुकी है कितने ही घरों का निर्माण हो चुका है ‌। और जितनी भी आबादी वर्तमान में है उसके हिस्से के करीबन 20 प्रतिशत लोग बाहर से आकर कामकाज कर रहे हैं अधिकतर किरायेदार है। मगर किरायेदारों की जानकारी का रिकॉर्ड नहीं है कि कितने किरायेदार नगर में रहते हैं? क्या कामकाज करते हैं ?जबकि नियमानुसार किराये से मकान, घर उपलब्ध करवाने वाले मकान भवन मालिकों को सम्पूर्ण जानकारी स्थानीय थाने में देना आवश्यक है। मगर किरायेदार से अधिक किराया वसूलने के कारण यह मकान मालिक किरायेदार के पहचान पत्र थाने में उपलब्ध नहीं करवाते है। जिससे कोई भी कैसा भी व्यक्ति आकर नगर में निवास करने लग जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से किरायेदार की जानकारी थाने में उपलब्ध करना बहुत जरूरी है मगर ऐसा नहीं होता है और मकानमालिक पर कोई कानून दबाव भी नहीं बनाया जाता है की वह सम्पूर्ण किरायेदार की जानकारी थाने में उपलब्ध करवाएं इसलिए हर कोई बाहरी व्यक्ति एवं उसका परिवार नगर में आकर बस जाता है। नगर परिषद नामली को संज्ञान लेकर बाहर से आए और निवास कर रहे लोगों की जानकारी निकलवाने में पुलिस की मदद करना चाहिए जिससे बाहरी व्यक्ति की पहचान हो पाएं। घर में आग लगने की घटना ने आसपास के रहवासीयों को भयभीत कर दिया है और अधिकतर मकानमालिक द्वारा किराएदार की जानकारी थाने में उपलब्ध नहीं करवाने के विषय में पोल खुल गई है। बहरहाल प्रशासन को पीड़ित की मदद करना चाहिए और नगर परिषद नामली को चाहिए कि जो आग बुझाने में उपस्थित लोग एवं दमकल कर्मियों की हासिल अफजाई करना चाहिए जो समय पर उपस्थित थे जिन्होंने बड़ी घटना घटित होने से बचाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।