सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में नगर परिषद नामली से मथुरा-वृंदावन भ्रमण के लिए 13 यात्री हुए रवाना।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में नगर परिषद नामली से 13 हितग्राही मथुरा-वृंदावन यात्रा के लिए हुए रवाना। रतलाम मध्यप्रदेश के नामली नगर से मथुरा व वृंदावन की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में चयनित 13 तीर्थ यात्रियों का रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनिता रजनीश परिहार ,उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्रीनाथ योगी,पार्षद तूफान सिंह सोनगरा,अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येन्द्र परिहार,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनाथ योगी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नासीर अली ने फूल माला से स्वागत किया गया एवं शुभकामनाएं दी। यात्रा हेतु रतलाम स्टेशन तक जाने हेतु निकाय द्वारा समस्त तीर्थ यात्रियों को नामली निकाय कार्यालय से रतलाम स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया गया।

नामली को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर मिला सम्मान ।

नामली को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर मिला सम्मान । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के मामले में नामली नगर परिषद प्रदेश में श्रेष्ठ 10 निकाय मे होने से सम्मान किया गया । जबकि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में "ऋण वितरण के मामले में" उत्कृष्ट प्रदर्शन की श्रेणी की सारणी नगर पालिका सातवे स्थान पर रही।  नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती अनिता रजनीश परिहार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसके लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नसीर अली व सिटी मिशन मैनेजर दिनेश डावर ,अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येंद्र परिहार उपस्थित रहे।

परिषद एवं नगर के समस्त शिक्षण संस्थानों ने स्वच्छता के संदेश को लेकर नगर में रैली निकाली।

परिषद एवं नगर के समस्त शिक्षण संस्थानों ने स्वच्छता के संदेश को लेकर नगर में रैली निकाली। नामली/रतलाम मध्यप्रदेश-‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान‘‘ के शुभारंभ के अवसर पर निकाय द्वारा समस्त विद्यालयों छात्र-छात्राओं  एवं शिक्षकगणों के साथ मिलकर स्वच्छता रैली का आयोजन मंगलवार को हाई स्कूल प्रांगण से किया गया।उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्रीनाथ योगी ,पार्षद बलवान सिंह सोनगरा, तूफान सिंह सोनगरा ,पंकज जाट ,राधेश्याम पड़ियार ,प्रहलाद राठौड़ (सन्त) ,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनाथ योगी, बंशीलाल मेंगरीया, समस्त स्कूलो के शिक्षकगण निकाय के उपयंत्री राहुल चौहान व बालाराम कुमावत आदि कर्मचारी उपस्थित हुए।‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान‘‘ रेली हाई स्कूल प्रांगण से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होते हुए हाई स्कूल प्रांगण पहुची जहां स्वच्छता की शपथ ली गई तथा  मानव श्रंखला का निर्माण किया गया इस अवसर पर लगभग तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों उक्त आयोजन में भाग लिया।

स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक संपन्न, कई कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर निणय हुआ।

नामली/रतलाम मध्यप्रदेश -नगर परिषद् सभाकक्ष में "स्वच्छता ही सेवा 2024" अभियान की थीम पर महाविद्यालय व समस्त विद्यालयों के साथ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनिता रजनीश परिहार व उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्रीनाथ योगी व परिषद पदाधिकारीगणों के समक्ष बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में शासन द्वारा जारी गतिविधी केलेंडर के बारे में विचार विमर्श किया गया । सभी विद्यालयों / महाविद्यालय के द्वारा "स्वच्छता ही सेवा 2024" अभियान में कई गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा जिसमें स्वच्छता जागरुकता रेली, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता संवाद, वेस्ट से कलाकृतियों का निर्माण व प्रदर्शन किया जाना है। इस अवसर पर पार्षद बलवान सिंह सोनगरा, राजेश जी चौहान तथा महाविद्यालय व समस्त विद्यालयों से श्रीमती अनसुईया पिपरीवाल, (एकीकृत शा.बा.उ.मा.वि. नामली) श्रीमती वंदना श्रीवास्तव (शा.क.प्रा.वि.नामली), गजेन्द्र चौहान (गुरूद्रोणाचार्य विद्यापीठ वि. नामली), जीनीयस ऐकेडमी वि. नामली, नवज्योती विद्यापीठ वि.नामली, श्रीमती माधुरी फन्डीस (एकीकृत शा.कन्या.मा.वि.नामली), विष्णु गुजरीया, रवी गेहलोत नामली पब्लिक स्