सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

वैक्सीनेशन को लेकर नागरिकों ने दिखाया उत्साह शहर विधायक एवं कलेक्टर ने किया वैक्सीनेशन सेंटर्स का अवलोकन

रतलाम  11  अप्रैल  2021/   कोविड-19 के तहत विशेष वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को टीकाकरण के प्रति नागरिकों का उत्साह देखा गया। लोग स्वप्रेरणा से वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंचे और टीका लगवाया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने तथा अधिकाधिक वैक्सीनेशन करने हेतु शहर में सोलह  सेंटर्स पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। रविवार को रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ,  कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत ने शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स का अवलोकन किया तथा यहां वैक्सीनेशन करवा रहे नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने परिजनों एवं परिचितों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें। विधायक श्री काश्यप एवं कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सूरज हाल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया, इसके पश्चात सामुदायिक भवन अलकापुरी पर संचालित सेंटर पर टीकाकरण कार्य को देखा। इस दौरान श्री गोविंद काकानी ,  श्रीमती अनीता कटारिया ,  श्री निर्मल कटारिया ,  श्री आदित्य डागा ,  श्री मयूर पुरोहित ,  श्री प्रहलाद पटेल ,  श्री मनोज शर्मा भी मौजूद थे।

मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई रतलाम की चिकित्सा सुविधाओं को लेकर प्रभारी मंत्री ने किया आश्वस्त

रतलाम  11  अप्रैल  2021/   मेडिकल कालेज की  व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए आज समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, शहर विधायक श्री चेतन काश्यप, कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता एवं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर श्री डाड ने  आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन दोपहर 1:00 से 3:00 के मध्य आईसीयू में भर्ती पेशेंट के परिजनों को चिकित्सक द्वारा पूर्ण जानकारी प्रदान करने तथा मरीज की स्थिति से अवगत कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के वित्त तथा रतलाम जिला कोविड-19 प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने रतलाम जिले में समस्त चिकित्सा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया है कि यहां किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि रतलाम में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, इसके लिए भोपाल में अधिकारियों से आज चर्चा की जा रही है, यह कार्य शीघ्र ही होगा। रतलाम को  रेमडेसिविर   इंजेक्शन की उपलब्धता निरंतर बनी

कोरोना संक्रमण रोकने में जनता कर्फ्यू अत्यंत कारगर- राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पेटल

सब मिलकर लड़ेंगे कोरोना की लड़ाई- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने ली सर्वदलीय बैठक राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने में जनता कर्फ्यू अत्यंत कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में आवासीय एवं मोहल्ला समितियों और ग्रामीण अंचल में सरपंचों का आव्हान किया कि वे कोरोना संक्रमण रोकने में जनता कर्फ्यू जैसे प्रयासों को प्रभावी तरीके से लागू करें। राज्यपाल श्रीमती पटेल आज राजभवन लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक ले रही थीं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। वी.सी. में खजुराहो सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री पी.सी. शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के श्री सी.आर. गौतम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के श्री शैलेंद्र शैली, तृणमूल कांग्रेस के श्री सचिन सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के श्री जसविंदर तथा एनसीपी के श्री बृजमोहन श्रीवास्तव सहित चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास

रतलाम :-शोसल मिडिया के प्लेटफार्म पर भड़काऊ मेसेज पोस्ट करने पर प्रकरण दर्ज

रतलाम में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर लॉकडाउन लोकडॉउन लगाया गया है । न सिर्फ रतलाम में बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों का सिलसिला जारी है । ऐसे में एक बार फिर धर्म से जुड़ी क्रिया - प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर छाने लगी है । ऐसा ही एक मामला माणकचौक स्थित एक क्षेत्र का सामने आया । सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मैसेज सेंड करने वाले एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया । माणकचौक थाने के उपनिरीक्षक कांतिलाल सोनार्थी के अनुसार नायब तहसीलदार नवीन गर्ग की रिपोर्ट पर कलाईगर रोड़ निवासी इमरान खोखर के खिलाफ भादवी की धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया है । सूत्रों के मुताबिक आरोपी इमरान ने रमजान की इबादत पर एक संदेश फेसबुक पर पोस्ट किया था , इस पोस्ट में इमरान ने लिखा , ' इस बार रमजान की इबादत या तो सिर्फ मस्जिद में या फिर जेल में , इंशाअल्लाह तैयार हो ? ' इस पोस्ट के बाद शहर में तरह - तरह की प्रक्रिया के साथ टिप्पणीयों का दौर शुरू हो गया था । दिन भर चलता रहा प्रतिक्रियाओं का दौर . शनिवार को पोस्ट के बाद प्रशासन को विश्वसनीय सूत्रों स

कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई शराब ठेकेदार ने धज्जियां ,देररात तक जमा रहा ठेके पर शराबियों का जमवाड़ा

देशी शराब की दुकान पर बीना माक्स के दिखें अधिकारी अग्रेंजी शराब दुकान पर सामाजिक दुरियो व माक्स का पालन  देेेशी शराब की दुुकान पर कोरोना केे नियमों  का पालन नहीं नामली/रतलाम - केंद्र सरकार से लगाकर राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर बड़े चिंतित है इसको लेकर मध्यप्रदेश की श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने आमजनों की सुरक्षा के लिए कलेक्टरों को फ्रि हेड़ दे दिया जहां जहां कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं बढ़ रही है वहां वहां शक्ति से लोकडॉउन लगाया गया है । जिसमें मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा गया है मेडिकल स्टोर से लगाकर सुवास्थ सेवाओ ,दुध ,किराना ,सब्जी को लेकर ग्रामीण छुट दे दी गई है मगर आबकारी विभाग के अधिन आनेवाले रतलाम जिले के नामली नगर के शराब ठेकेदार को खुले रुप से छुट दे दि गई है । शुक्रवार शाम से दिनांक 9 अप्रैल से 9 दिवस का लोकडाउन प्रशासन द्वारा लगाया गया जो शुक्रवार शाम 6  बजें से शुरू हुआ नामली पुलिस ने बल एंव राजस्व के दल के साथ नगर में भम्रण करके दुकानें और प्रतिष्ठा बंद कराते रहें मगर उन्होंने ने अग्रेंजी और देशी शराब की दुकानों पर धडल्ले से रात 12 बजतक शराब बिकती रही

जिला प्रशासन की अपील अनावश्यक सामग्री का संग्रह न करें लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री उपलब्ध होती रहेगी

रतलाम  9  अप्रैल  2021/   जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि खाद्य सामग्री ,  दूध ,  सब्जी ,  फल ,  राशन इत्यादि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लॉकडाऊन अवधि में भी होती रहेगी।   इसलिए बाजार में अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं और अनावश्यक सामग्री का संग्रह न करें । ·          जिले में  9  अप्रैल सायं  6:00  से  19  अप्रैल प्रातः  6:00  बजे तक संपूर्ण रतलाम जिले में लाकडाऊन रहेगा ।इस अवधि में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति  होती रहेगी। ·          इस दौरान घर-घर जाकर दूध वितरण करने वाले दूध विक्रेता तथा दूध पार्लर से पैकेट आपूर्ति हेतु प्रातः  6:00  बजे से प्रातः  10:00  बजे एवं सायंकाल  4:00  बजे से सायं काल  7:00  बजे तक दूध वितरण करने की अनुमति रहेगी। ·          लॉकडाउन अवधि के दौरान सब्जी एवं फल विक्रेता फेरीवाले को घर-घर जाकर चलित रूप से विक्रय करने की अनुमति प्रातः  8:00  बजे से सायं काल  5:00  बजे तक रहेगी। ·          किराना दुकानों से होम डिलीवरी प्रातः  10:00  बजे से सायं  6:00  बजे तक की जा सकेगी तथा ग्रामीण दुकानदारों की आपूर्ति हेतु सायं  6:00  बजे से प्रातः  10:00  बजे तक क्रय कर लाने

जिले में 81 हजार से अधिक का वैक्सीनेशन हुआ

रतलाम  9  अप्रैल  2021/   कोविड-19 वैक्सीनेशन के अंतर्गत रतलाम जिले में अब तक आठ 1435 का वैक्सीनेशन हो चुका है। शनिवार 9 अप्रैल को पुराना कलेक्ट्रेट वैक्सीनेशन सेंटर पर 771, जीडी हॉस्पिटल रतलाम पर 32, आरोग्यं हॉस्पिटल पर 66, श्रद्धा हॉस्पिटल पर 15, साईश्री हॉस्पिटल 2 का वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान कुल 886 वैक्सीनेशन में 870 को पहले डोज तथा 16 को दूसरा डोस दिया गया।