सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ मध्य प्रदेश इकाई की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

उज्जैन-मध्यप्रदेश अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ मध्य प्रदेश इकाई की प्रदेशकार्यकारिणी बैठक श्री भेरूगढ़ तीर्थ परिसर ,उज्जैन (मध्य प्रदेश) में संपन्न हुई। बैठक की शुरूवात मंगलाचरण से हुई । बैठक की अध्यक्षता युवक महासंघ के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन श्री सुनील सिंघी जी ने की। प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में युवक महासंघ के भुतपुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम जी जैन चेन्नई, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरेश शाह जी पुना ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनोद बरबोटा जी उज्जैन ,श्री नीलेश सकलेचा जी इन्दौर , राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील गांग जी इन्दौर , राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री विकास बोहरा जी जालोर , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र भाई जी वापी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अभय जैन भय्या जी उज्जैन विशेष रुप से उपस्थित थे । प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दसेडा़ ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में कहा कि युवक महासंघ की शाखाओं का विस्तार करना एवं अधिक से अधिक नवीन शाखाओं का गठन करना है, हमें साधु संतों की सुरक्षा के लिए को

जयंत नागर बनें "जिला अध्यक्ष"कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

जयंत नागर बनें "जिला अध्यक्ष"कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई  रतलाम/नामली - कांग्रेस पार्टी में नामली क्षेत्र में होनहार नेतृत्व बहुत है मगर लम्बे समय से ब्लॉक कांग्रेस से लगाकर कांग्रेस के अन्य प्रकोष्ठ में नेतृत्व में कमी देखी जा रही हैं और अनदेखी की जा रही है इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस का जनाधार कांग्रेस के राजनेताओं तक ही रहें गया है जबकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लम्बी दूरी बना ली । नेतृत्व क्षमताओं के मद्देनजर नजर अब कांग्रेस कि खोज ऐसे नेतृत्व वाले राजनेताओं पर आकर रुक रही है जिनका ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी पकड़ हो साथ ही अच्छी और पाक छवि हो और जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एकजुटता रखें और सबको साथ लेकर चले ऐसे नेतृत्व को लेकर जिले के विभिन्न कांग्रेस के पदों पर रहें नामली के वरिष्ठ मिलनसार नेता जयंत नागर को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ( पूर्व मुख्यमंत्री) के निर्देशानुसार एंव प्रदेश के महामंत्री जेपी धनोतिया के अनुमोदन से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग भार्गव ने नामली निवासी श्री नागर को म

बाल विवाह रोकथाम अभियान हेतु कंट्रोल रुम स्थापित

रतलाम  26   अप्रैल  2022/   जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि अक्षय तृतीया  5  अप्रैल के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय कंट्रोल रुम जिला बाल संरक्षण इकाई कक्ष क्रमांक  217  द्वितीय तल ,  नवीन कलेक्टोरेट में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रुम के नोडल अधिकारी सहायक संचालक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा मो.नं.  9425992575  तथा सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या  9406837268  बनाए गए हैं। बाल विवाह के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी ,  शिकायत प्राप्त होती है तो उक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर बाल विवाह की जानकारी दे सकते है ताकि बाल विवाह को रोका जा सके।

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 202 के प्रवेश पत्र जारी

रतलाम  26   अप्रैल  2022/   जवाहर नवोदय विद्यालय की सत्र  2022-23  के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट  http://cbseitms.nic.in/ AdminCard/AdminCard  से डाउनलोड किए जा सकते हैं। नवोदय विद्यालय आलोट प्राचार्य ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त करे में किसी प्रकार की समस्या होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर  30  अप्रैल को प्रातः  10.30  बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के कुल  3681  प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जिसमें आलोट के  1057,  बाजना के  1370  तथा जावरा के  1254  प्रवेश पत्र शामिल हैं। समस्त आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के पश्चात कक्षा  5  वीं में अध्ययनरत विद्यालय के प्रधान पाठक ,  प्राचार्य के हस्ताक्षर एव मोहर प्रवेश पत्र पर प्राप्त कर ही परीक्षा स्थल पर पहुंचे क्योंकि प्रवेश पत्र केन्द्राध्यक्ष द्

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जनसुनवाई में जनहित से जुड़े अधिकारियों को अनिवार्य उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया

रतलाम  26   अप्रैल  2022/   कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जनहित से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है। अधिकारी प्रातः  11:00  बजे के पूर्व अपना स्थान ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे। अपने विभाग में लंबित जनसुनवाई के प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी के साथ आएंगे। कलेक्टर ने जिन विभागों को मुख्य रूप से जनसुनवाई व्यवस्था में अनिवार्य उपस्थिति के लिए निर्देशित किया है उन्हें कलेक्ट्रेट भवन में स्थित समस्त जिला अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, नगर निगम आयुक्त, रतलाम ग्रामीण एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी तथा रतलाम ग्रामीण तहसीलदार सम्मिलित है।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने की जनसुनवाई 105 आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए

रतलाम  26   अप्रैल  2022/   जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के अलावा जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ,  अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत ,  एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री कृतिका भिमावद द्वारा भी जनसुनवाई की गई।  105  आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम धामनोद निवासी श्रीमती विष्णुकुंवर पडिया ने बताया कि प्रार्थिया विगत कई वर्षों से सांई मंदिर धामनोद के पास घर बनाकर निवास कर रहे हैं और प्रार्थिया के पास पट्टा नहीं है। अतः पट्टा प्रदान करने की कृपा की जाए। प्रकरण निराकरण के लिए एसडीओ रतलाम ग्रामीण को भेजा गया है। सैलाना निवासी अशोक पाटीदार ने बताया कि प्रार्थी द्वारा कृषि भूमि हांकने के लिए लीज पर ले रखी है। उक्त कृषि भूमि पर वर्ष  2021  में सोयाबीन की फसल बोई गई थी। पानी की टंकी से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई थी जिसका नुकसानी पंचनामा भी पटवारी द्वारा मौके पर बनाया गया था। परन्तु आज दिनांक तक प्र

आवश्यकता होने पर निजी बोरवेल के अधिकृत किए जाएं

रतलाम  26   अप्रैल  2022/   कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने ग्रीष्मकाल के मद्देनजर निगमायुक्त ,  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ,  जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर निजी बोरवेल तथा कुए भी अधिग्रहित किए जाए ताकि हरसंभव कदम उठाकर हमें यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी स्थान पर जल समस्या उत्पन्न नहीं हो। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जिन गांवों में पेयजल के परिवहन की आवश्यकता है उन गांव को सूचीबद्ध करके नियोजित ढंग से जल उपलब्ध करवाया जाए। निगमायुक्त को निर्देशित किया है कि पाइप लाइंस में जहां भी लीकेज हैं वहां तत्काल दुरुस्ती करवाएं।