सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ मध्य प्रदेश इकाई की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न



उज्जैन-मध्यप्रदेश अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ मध्य प्रदेश इकाई की प्रदेशकार्यकारिणी बैठक श्री भेरूगढ़ तीर्थ परिसर ,उज्जैन (मध्य प्रदेश) में संपन्न हुई। बैठक की शुरूवात मंगलाचरण से हुई ।
बैठक की अध्यक्षता युवक महासंघ के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन श्री सुनील सिंघी जी ने की। प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में युवक महासंघ के भुतपुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम जी जैन चेन्नई, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरेश शाह जी पुना ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनोद बरबोटा जी उज्जैन ,श्री नीलेश सकलेचा जी इन्दौर , राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील गांग जी इन्दौर , राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री विकास बोहरा जी जालोर , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र भाई जी वापी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अभय जैन भय्या जी उज्जैन विशेष रुप से उपस्थित थे ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दसेडा़ ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में कहा कि युवक महासंघ की शाखाओं का विस्तार करना एवं अधिक से अधिक नवीन शाखाओं का गठन करना है, हमें साधु संतों की सुरक्षा के लिए कोई नवीन कार्य योजना बनाना चाहिये है,क्योंकि आए दिन सड़कों पर गुरु भगवंतो के साथ दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है ।
श्री दसेडा़ ने कहा युवक महासंघ मध्यप्रदेश ने कोविड काल में भी हर संभव मदद की है, चाहे बात भोजन की हो ,खाद्य पैकेट की हो, सुखे अनाज की हो सभी इकाइयों ने अपने-अपने शहरों में बढ़-चढ़कर गरीब , मजदूर और मध्यमवर्गी परिवारों का सहयोग किया।
साथ ही श्री सुनील सिंघी जी के आहवान पर लगभग 25,000,00/- रुपए से भी अधिक की राशि सभी शाखाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री केयर फ़ंड में उपलब्ध कराई गयी । प्रदेश महामंत्री प्रसन्न जैन ने युवक महासंघ के वर्षभर के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक पूरे मध्यप्रदेश में भव्यतम रूप से मनाया गया उसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में सबसे सुंदर कार्यक्रम इंदौर, उज्जैन, रतलाम में आयोजित किया गया।
साथ ही प्रदेश की अन्य शाखाओं द्वारा भी भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक मनाया गया था उनमें सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम करने पर 5 शाखाओं को खंडवा,भानपुरा, शाजापुर,सीतामऊ,झाऊबा को 4100/- ,4100/- रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
बैठक में युवक महासंघ के प्रदेश परामर्शदाता श्री दिलीप सकलेचा नलखेड़ा ने बताया की समाज के मध्यमवर्गी परीवारो को युवक महासंघ के माध्यम से शिक्षा और आर्थिक साहयता किस रुप से मिल सके उस पर योजना बनाना चाहिए ।
मंदसौर से पधारे युवक महासंघ के प्रदेश सचिव श्री हिम्मत डांगी ने युवक महासंघ के द्वारा कॉरोनाकाल में की गई व्यवस्थाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं समाज की लड़कीयों को लव जिहाद से बचाने के लिए जैन समाज और युवक महासंघ को मिलकर चिन्तन करना चाहिए ताकि इस तरह की घट्नाओ को रोका जा सके ।
खंडवा से पधारे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय जैन ने कहा की साधु-संतों की विहार व्यवस्था और वैवावच्य तो चल ही रहा है ,पर कही मुश्किल आ जावे तो जैन समाज को और युवक महासंघ के साथियों को तुरंत संज्ञान लेकर व्यवस्था को ठीक करना चाहिए। खंडवा जिलाध्यक्ष अभय जैन चोपड़ा ने कहा की राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों को निरंतर प्रवास करना चाहिए ताकि सक्रियता बनी रहे।
शाजापुर से पधारे श्री अजीत जी जैन ने कहा कि आज हमारे पास श्री सुनील सिंघी जी जैसा राष्ट्रीय चेहरा है, हमें आदरणीय भाई साहब का मार्गदर्शन लेकर युवक महासंघ को एक बहुत बड़ी ताकत बनाना है एवं सकल जैन समाज को एक करने के लिए युवक  युवक महासंघ को आगे आना चाहिए ।
नीमच अध्यक्ष श्री झालोका ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जैन समाज को अल्पसंख्यक दर्जा देने के बाद भी समाज को का पूर्ण रूप से फायदा नहीं मिल रहा है, एक चिंतनीय विषय है । युवक महासंघ ने इसका एक अलग से सेल बनाकर अल्पसंख्यक योजना को जैन समाज के बीच में पहुँचना चाहिए ।
नयागांव से पधारे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रवीण डूँगरवाल ने कहा कि युवक महासंघ को जिला स्तर पर पदाधिकारी बनाना चाहिए, विस्तार करना चाहिए । नामली से पधारे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शेलेन्द्र कोठारी (पत्रकार) ने कहा कि हमारे आसपास कोई दुर्घटना में घायल हो जावे तो हमें मदद करना चाहिए एवं नए सेल का गठन कर पूरे प्रदेश में कहीं पर भी अगर किसी तरह का रोड़ एक्सीडेंट दिखाई दे तो युवक महासंघ के साथी को तुरंत प्रभाव से उस व्यक्ति की या उस परिवार की मदद करना चाहिए ।
प्रदेश संगठन मंत्री श्री मोहित तातेड़ ने कहा की मेरे कार्यकाल में 15 नवीन शाखाओ का गठन हो चुका है,लेकिन में अभी अपने इस कार्य से संतुष्ट नहीं हूँ । आगामी दिनों में 20 नवीन शाखाओं का गठन करके, प्रदेश के प्रमुख जिलों में आदरणीय श्री सुनील सिंघी जी के आथित्य में जिला सम्मेलन आयोजित कराऊँगा।
झाबुआ से पधारे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश जैन नाकोडा़ ने कहा कि युवक महासंघ की शाखाओं के विस्तार में संगठन मंत्री के साथ मिलकर शाखाओं का गठन करेंगे।
आचार्य श्री नित्यसेन सुरिश्वर जी म.सा. के भव्य चातुमार्स मंगल प्रवेश दिनांक 4 जुलाई 2022 का निमत्रंण श्री सुनील सिंघी जी को एवं राष्ट्रीय,प्रदेश पदाधिकारियो को झाबुआ पधारने का निवेदन किया। प्रदेश सचिव श्री हार्दिक मेहता रतलाम ने कहा कि युवक महासंघ को पर्यावरण एवं जल संग्रहण के कार्य पर भी जोर देना चाहिए ।
उज्जैन के श्री राहुल कटारिया ने कहा कि हमारी बेटियां जो दूसरे समाजों में जा रही है उसे रोकना चाहिए एवं महासंघ को एक कोर ग्रुप का गठन करना चाहिए जिससे इस तरह की स्थिति को रोका जाए । श्री संजय कोठारी उज्जैन ने कहा कि युवक महासंघ का 12 सूत्री कार्यक्रम बनाया जाए एवं छोटी से छोटी जगह शाखाओं का गठन कर युवक महासंघ को बड़ा रूप दिया जाए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरेश शाह जी पुना ने कहा युवक महासंघ के एजेंडे में विस्तार करेंगे,युवक महासंघ के सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों को प्रवास करना है, हमेशा साधार्मिक भक्ति करना है,एक-दूसरे की मदद करना है।जनगणना में भी सिर्फ और सिर्फ जैन लिखना है ताकि पता चल सके कि पूरे भारतवर्ष में कितने जैन हैं।
कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र भाई वापी ने कहा कि मध्यप्रदेश में जहां भी विहार धाम हैं और अगर उसने मरम्मत की जरूरत है तो तुरंत युवक महासंघ के पदाधिकारियों को सूचित करें उसका संपूर्ण खर्च युवक महासंघ करेगा ।
साधार्मिक भाई जो गरीबी रेखा से नीचे जी रहा है, उस बंधु की भी कोई योग्य सेवा करना हो तो संपर्क करें युवक महासंघ इसमें मैं पूर्ण रूप से सहयोग करेगा ।
गौतम भाई चेन्नई पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवक महासंघ ने कहा की हम सभी को आदरणीय श्री सुनील सिंघी जी के मार्गदर्शन में कार्य करना है ।
युवक महासंघ अभूतपूर्व कार्य कर रहा है । इसका विस्तार करके संगठन को मजबूत बनाएं ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनोद बरबोटा ने कहा की विस्तार के साथ-साथ निरंतरता बनाए रखना है और सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाअधिकारीयो का खुब-खुब स्वागत वंदन,अभिनंदन करता हूँ ।
सभी के सुझाव सुनने के बाद अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन श्री सुनील सिंघी जी ने अपने उदबोधन में कहा की 791 दिन के बाद हम सब मिले हैं । जैन धर्म के आचार्य महाश्रमण जी ने कॉरोना शब्द का उपयोग बहुत पहले ही कर दिया था।
इस महामारी से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है,और सभी वर्गों के लोग परेशान हुए हैं ।
मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने लॉकडाउन लगाकर और वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाकर सभी भारतवासियों को बचाया है,उनकी दूरगामी सोच को प्रणाम करता हूं, अभिनंदन करता हूं ।
युवक महासंघ के विस्तार की बात है तो मैं हर जिले में प्रवास करूंगा,मुझे सूचना प्रेषित करें। प्रवास से,प्रयास से ही परिणाम प्राप्त होते हैं । अवसर को ही सुअवसर में बनाना युवक महासंघ का लक्ष्य है।
भगवान श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक को हमें भविष्य में बड़े रुप में मनाना चाहिए और मैं इंदौर युवक महासंघ को आदिनाथ जन्म कल्याणक को भव्य रूप से मनाने का आह्वान करता हूं । और कम से कम एक लाख लोगों की उपस्थिति उस दिन रहे। जैन समाज का ऐसा भव्य कार्यक्रम मैं इंदौर युवक महासंघ के बैनर पर देखना चाहता हूं । जो पूरे विश्व पर अंकित हो जाए ऐसा भव्य कार्यक्रम दादा आदिनाथ का मैं देखना चाहता हूं ।
मैं आप सभी युवक महासंघ के साथियों को विश्वास दिलाता हूं चाहे गुरु-भगवंतो की बात हो ,साधु-संतों की बात हो ,विहार वैवावच्य की बात हो ,युवक महासंघ के विस्तार की बात हो, साधार्मिक भाइयों को मदद करने की बात हो, चाहे आर्थिक, सामाजिक शैक्षणिक ,राजनीतिक रुप से जैन समाज को मजबूत करने की बात हो। मैं हर संभव युवक महासंघ के माध्यम से जैन समाज को मजबुत करने का प्रयास करूंगा ।
युवक महासंघ के राष्ट्रीय महामँत्री श्री सुनील गांग जी इन्दौर ने कहा कि व्यापक रुप से संगठन विस्तार हो एवं जहाँ भी साधार्मिक भाइयों को मदद की आवश्यकता हो वह युवक महासंघ के पदाअधिकारयो के द्वारा सम्पर्क करें ,मदद करने की कोशिश करेंगे ।
मध्य प्रदेश युवक महासंघ निश्चित ही जिन शासन की सेवा में अच्छा कार्य कर रहा है । इसकी में भुरी-भुरी प्रशंसा करता हूँ ।
बैठक में प्रकाश गांधी उज्जैन, अनिल जैन उज्जैन, सपन जैन शाजापुर, मनीष गांधी आगर, शीतल जैन खंडवा, राजकुमार बोथरा खंडवा, राजेश बोहरा खंडवा, मनोज जैन झाबुआ, राहुल राँका नामली, उत्सव जैन सितामऊ, मितांशू जैन सितामऊ, विनय मारु नीमच, राजेन्द्र दरडा़ रतलाम उपस्थित थे ।
युवक महासंघ प्रदेश महामँत्री प्रसन्न जैन ने संचालन किया एवं प्रदेश सचिव रितेश खाबिया उज्जैन ने आभार माना। उपरोक्त जानकारी युवक महासंघ प्रदेश प्रवक्ता निलेश सुराणा ने दी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी। नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____ नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया ।