सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिंदी पत्रकारिता दिवस,ग्रामीण क्षेत्र संवाददाताओं की अनेदखी

आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है पत्रकारिता क्षेत्र में सभी मार्गदर्शन और सहयोगदाताओं को शुभकामनाएं और बधाई ,,,पत्रकारिता शब्द ही अपनेआप में बहुत गंभीर शब्द है वहीं जनता की आवाज़ भी । अपनेआप में निपक्ष पत्रकारिता ने वर्षों से अपनी अलख जगाई रखीं है मगर बदलते दौर की निपक्ष पत्रकारिता गुम हो चुकी हैं चारों तरफ चाटूकार पत्रकारिता का बोलबाला है। बड़े बड़े मिडिया और समाचारपत्र संस्थान असल मुद्दों की खबर से सत्ता पक्ष के लोगों को खुश करने में लगें है। लाखों रुपए के विज्ञापनों के तलें दब चुके संस्थानों में असल पत्रकारिता कहीं नजरअंदाज नहीं आती हैं,,,भारत देश में सबसे बुरे हाल ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के है जमीनी स्तर पर खबरों का संकलन करके खबरें, समाचार मिडिया या अखबार के जिला संस्थान में भेजते हैं मगर इनकी खबरों समाचारों में काटपीट कर दी जाती हैं। बड़े बड़े समाचारपत्रों के संस्थानों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को अपने समाचारपत्र का परिचय पत्र भी एजेंटों का दिया जाता है ग्रामीण क्षेत्र का पत्रकार पत्रकार ना होकर ऐजेंट या होकर ही रह जाता है। "बस अखबार मगवाओ क्षेत्र में बटवाओ और कमीशन प

उदयवान मानव सेवा फाउंडेशन द्वारा"कोरोना योद्धा सम्मान"कार्यक्रम,आभार पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

उदयवान मानव सेवा फाउंडेशन द्वारा "कोरोना योद्धा सम्मान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया,आभार पत्र प्रदान कर किया सम्मानित नामली/रतलाम मध्यप्रदेश - कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने वाले सेवारत डॉक्टरों को सम्मानित किया गया है जिसके अंतर्गत रतलाम जिले में सेवारत कई डॉक्टर एवं समाजसेवी-जनों का "कोरोना योद्धा मोमेंटो" एवं "आभार पत्र" प्रदान कर सम्मानित किया गया । सम्मान प्राप्तकर्ता-डॉ.अवधेश भाटी (ऑर्थोपेडिक सर्जन) रतलाम, डॉ. हरीश चौहान नामली,डॉ.मुकेश बैरागी ग्राम भुवासा, डॉ.मेहरबान सिंह पँवार ग्राम खेड़ावदा, डॉ.महेन्द्र सिंह राठौर ग्राम मलवासा,डॉ. बलराम गेहलोत हतनारा,डॉ.रामकिशन जी डोडिया ग्राम बांगरोद,डॉ. संजय शर्मा रतलाम,डॉ. कमलेश सोलंकी रतलाम,डॉ.कैलाश गोहिल रतलाम,डॉ.संजय कुमार व्यास ग्राम बांगरोद, डॉ. संजय विश्वास ग्राम बांगरोद,डॉ.रामकिशन परमार ग्राम बंजली,भगवती लाल प्रजापत रतलाम, सतीष अमृतलाल सोनी ग्राम बांगरोद,पूर्व सरपंच आनंदीलाल ग्राम बांगरोद,भूपेंद्र मेहता ग्राम बांगरोद,डॉ.मुकेश पांंचाल हतनारा। सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित रहे:-संस्था के अध्यक्ष डॉ.बलराम

नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का आरक्षण 31 मई को

रतलाम  28  मई 2022/  नगरीय निकायों के आगामी सामान्य निर्वाचन में अध्यक्ष के पदों के लिए संशोधित आरक्षण की कार्यवाही रवींद्र भवन भोपाल में 31 मई 2022 को की जाएगी। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के याचिका क्रमांक 278/2022 में 10 तथा 18 मई 2022 को दिए गए आदेश के पालन में प्रदेश की नगरपालिका परिषद और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम ,  1999 के अंतर्गत अध्यक्ष के पदों के संशोधित आरक्षण की कार्यवाही 31 मई 2022 को अपरान्ह 3 बजे से रवीन्द्र भवन भोपाल के सभागृह में की जायेगी।

जिले में 3 चरणों में होंगे पंचायत निर्वाचन पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दी जानकारी

रतलाम  28  मई 2022/  जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 तीन चरणों में होंगे। निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने पत्रकार वार्ता पत्रकारों को निर्वाचन संबंधी तैयारियों से अवगत कराया। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य भी मौजूद थे। त्रकार वार्ता में बताया गया कि रतलाम जिले में प्रथम चरण में आलोट विकासखंड, द्वितीय चरण में बाजना एवं सैलाना विकासखंड तथा तृतीय चरण में रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा विकासखंड में निर्वाचन होगा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 मई को किया जा चुका है। इसके अनुसार जिले में कुल 731183 मतदाता हैं जिनमें 368261 पुरुष मतदाता तथा 362910 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाता 12 है। जिले में 6 विकासखंड अंतर्गत 1320 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं इनमें 168 संवेदनशील तथा 79 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्येक मतदान में एक पीठासीन अधिकारी तथा 4 मतदान अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। मतदा
दंड प्रक्रिया संहिता अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रतलाम  28  मई 2022/  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं को व्यवस्थित ,  स्वतंत्र ,  निष्पक्ष ,  निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने ,  कानून व्यवस्था बनाए रखने ,  मानव जीवन की सुरक्षा ,  लोक शांति बनाए रखने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता  1973  की धारा  144  के तहत निषेधाज्ञा लागू करते हुए आदेश जारी किया है।  आदेश के अनुसार विभिन्न मुद्दों को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन ,  धरना ,  रैली ,  जुलूस आदि सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आयोजित नहीं किए जाए। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना नहीं किया जाए। रैली ,  जुलूस आदि में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक संसाधन जैसे मोबाइल ,  कंप्यूटर ,  पोस्टर एवं अन्य सोशल मीडिया आदि पर विधि विरुद्ध संदेश के प्रसारण पर प्रतिबंध रहेगा। सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना एक स्थान पर एक समय में  5  या  5  से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। कोई भी व्यक्ति

पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित

रतलाम  26  मई 2022/  आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित हैं। पंच पद के लिए सफेद ,  सरपंच के लिए नीला ,  जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। गौरतलब है कि पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी के द्वारा करवाया जाएगा। पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-31 मई को तम्बाकू को छोड़ दो, जीवन को मोड़ दो पर होंगे कार्यक्रम

रतलाम  23  मई 2022/  नशामुक्त अभियान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस- 31   मई को प्रदेश में "तम्बाकू को छोड़ दो ,  जीवन को मोड़ दो ''  विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री ,  सांसद ,  विधायक ,  जन-प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में स्वास्थ्य ,  स्कूल शिक्षा ,  उच्च शिक्षा और महिला-बाल विकास विभाग भी सहभागिता करेंगे। नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार द्वारा सभी कलेक्टर्स ,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान के प्रथम चरण में जिला स्तर पर सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक विभाग स्तर पर नशामुक्ति प्रशिक्षण एवं छोटे-छोटे कार्यक्रम अवश्य करें। यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी ,  जिससे नशीले पदार्थ और शराब ,  तम्बाकू आदि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के विरुद्ध लोग जागरूक रहें। अभियान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ वॉल-पेंटिंग ,  रंगोली प्रतियोगिता ,  मैराथन ,  प्रभात-फेरी ,  नुक्कड़ न