सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सी.एम. हेल्पलाईन में कई अधिकारियों द्वारा गुणवत्तायुक्त निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर ने दी सी.आर. वार्निंग समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न


सी.एम. हेल्पलाईन में कई अधिकारियों द्वारा गुणवत्तायुक्त निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर ने दी सी.आर. वार्निंग

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रतलाम 12 सितम्बर 2022/  समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा आगामी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान तथा सी.एम. हेल्पलाईन के निराकरण की विशेष रुप से समीक्षा की गई। कई अधिकारियों द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन में गुणवत्तायुक्त निराकरण नहीं किए जाने पर कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए उनको सी.आर. वार्निंग दी। साथ ही विभागीय जांच के लिए भी चेतावनी दी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडेअपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि आलोट क्षेत्र में नल जल योजना के क्रियान्वयन पश्चात ठेकेदार द्वारा सड़क उखड़ने पर रीस्टोरेशन मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है। ऐसी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ठेकेदार से सड़क मरम्मत करवाई जाए। एसडीएम आलोट को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया। जिले में सरफेस वाटर से नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर द्वारा जल निगम के इंदौर स्थित इंजीनियर को दूरभाष से निर्देशित किया गया कि वह मंगलवार को जिले में आकर विभाग संबंधी समस्या का समाधान करें।

कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के संबंध में पिपलोदा से प्राप्त शिकायत के संदर्भ में नायब तहसीलदार पिपलोदा के विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उनको निर्देशित किया कि इतने लंबे समय से रानीगांव के आवासविहीन आवास के लिए प्रवीण जैन द्वारा आवेदन किया गया परंतु तहसीलदार द्वारा इस संबंध में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। कलेक्टर ने तत्काल हितग्राही से बात करके उसको आवास दिलाने के लिए कार्रवाई प्रारंभ की जाए। इसी प्रकार नामली में कुएं में गिरने से हुई मृत्यु के मामले में परिजन को राहत राशि दिलाने के लिए तहसीलदार द्वारा की गई देरी पर भी कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। मौजूद एसडीएम ग्रामीण को निर्देशित किया कि परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए फौरन कार्रवाई करें।

इसी प्रकार जावरा के नाना साहब का मोहल्ला निवासी डोलीबाई की पेंशन रुक जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। कलेक्टर ने इस मामले में शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री पाठक तथा जावरा नगर पालिका अधिकारी के विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपको सैलरी मिल रही है लेकिन आप लोग गरीबों के प्रति संवेदनशीलता नहीं रख रहे हैंतत्काल उक्त महिला की पेंशन चालू करवाई जाए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकाधिक आवासविहीन हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने की समीक्षा में स्पष्ट कहा कि यदि किसी तहसीलदारनायब तहसीलदार द्वारा पीएम आवास के मामले में त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो उसके विरुद्ध जिला स्तर से कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निपटारा गुणवत्तायुक्त करें। कलेक्टर ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में क्वालिटी वर्क नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सीएम हेल्पलाइन में जिन अधिकारियों को बीसीडी ग्रेड प्राप्त हुई है उनकी विशेष रूप से समीक्षा 15 सितंबर को शाम 6ः00 बजे कलेक्टर द्वारा की जाएगी।

आगामी 17 सितंबर से आरंभ हो रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में कल्याणकारी योजनाओं द्वारा जिले में हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कलेक्टर ने विशेष रुप से बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा अभियान में हितग्राहियों के सर्वेक्षण की जानकारी ली गई। सभी एसडीएम द्वारा बताया गया कि सर्वेक्षण दल घर-घर पहुंच रहे हैं। एसडीएम श्री आलोक ने बताया कि आलोट तथा ताल में अभियान के संबंध में अनाउंसमेंट द्वारा सूचित किया जा रहा है। अभियान के संबंध में कलेक्टर द्वारा जनपद जावरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सक्रियता से कार्य करें। अभियान के बारे में कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएं। कंट्रोल रूम से प्रत्येक घंटे में रिपोर्ट प्राप्त की जाए।

स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा में कलेक्टर द्वारा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण द्वारा अच्छा कार्य नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। आयुष्मान कार्ड निर्माण की भी समीक्षाबैठक में हुई। इस संबंध में जहां कई विभागों द्वारा तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना की गई वहीं नगर निगम रतलाम तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा ठीक से कार्य नहीं किए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वे अपने कंट्रोल रूम सक्रिय करें। कलेक्टर प्रत्येक दिवस सुबह-शाम चर्चा करेंगे। जिला अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी तथा आंकड़े का मिलान कंट्रोल रूम द्वारा दी गई जानकारी तथा आंकड़ों से किया जाएगा।

बैठक में कलेक्टर द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि जनपदों ग्राम पंचायतों में जहां महिलाएं विभिन्न पदों पर चुनी गई है वहां पर उन महिलाओं के पति अथवा परिजनों का हस्तक्षेप नहीं हो। पद संबंधी समस्त कार्य महिला प्रतिनिधि द्वारा ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कलेक्टर द्वारा सहायक आयुक्त सुश्री पारुल जैन को निर्देशित किया गया कि जिन विभागीय व्यक्तियों को निलंबित किया गया है उनके खिलाफ आरोप पत्र तत्काल पेश किए जाएं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी। नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____ नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया ।