सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

श्री माहेश्वरी समाज द्वारा सीड़ बॉल निर्माण कार्यशाला में 1100 सीड़ बॉल बनाई

श्री माहेश्वरी समाज द्वारा सीड़ बॉल निर्माण कार्यशाला में 1100 सीड़ बॉल बनाई । रतलाम: जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी मां और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है जिस भूमि पर हम रह रहे हैं उससे स्वर्ग बनाने का प्रयास करें ना कि केवल उपभोग करें , बल्कि हमारे प्रयासों से धरती माँ की सुंदरता बढ़ सकें,धरती को हरित बनाने के लिये बीजों रोपण अभियान के अंतर्गत सीड़ बॉल निर्माण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय श्री माहेश्वरी धर्मशाला कसारा बाजार रतलाम में श्री माहेश्वरी समाज के तत्वाधान में माहेश्वरी कपल क्लब व माहेश्वरी यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।     सैकड़ों समाजजन प्रातः काल से ही एकत्रित होकर सीड बॉल के लिये आवश्यक मिट्टी, जैविक खाद, रेत का मिश्रण तैयार कर सीड़ बनाने लग गए, बच्चे हो या युवा, बुजुर्ग हो महिलाएं सब ने अपने हाथों से सीड़ बॉल बनाना शुरू कर दिया, देखते ही देखते 1100 से अधिक सीड़ बॉल बनकर तैयार हो गयी जो कि रतलाम के आसपास की पहाड़ी या खुली जगह पर फेंक जायेगी, सीड़ बॉल में करंज, नीम, गुलमोहर, ईमली,सुरजना आदि के बीजों के बीज उपयोग किये गए। कार्यशाला में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों की बैठक लेकर पारदर्शी एवं साफ-सुथरी कार्यप्रणाली के लिए दिए निर्देश

रतलाम  27  जून  2022/  कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट जिला पंचायत तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों की बैठक आयोजित की। शाम के समय आयोजित उक्त बैठक में कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी कार्यप्रणाली साफ-सुथरी रखें ,  उनके कार्यों में पारदर्शिता रहे भ्रष्टाचार से दूर रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कर्मचारियों की कार्यप्रणाली इस प्रकार की हो जिससे प्रशासन की छवि उज्जवल रहे। बैठक में अधीक्षक कलेक्ट्रेट श्री प्रभाकांत उपाध्याय ,  स्टेनो श्री इरफान खान ,  श्री संभाजीराव शिंदे तथा सहायक वर्ग  1, 2  एवं 3 उपस्थित थे कलेक्टर ने कहा कि जनहित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कलेक्टर ने कर्मचारियों को दलालों से दूर रहने के निर्देश दिए स्पष्ट कहा कि उनकी टेबल के आसपास दलाल घूमते नहीं पाए जाएं कलेक्ट्रेट परिसर तथा अन्य कार्यालयों के परिसरों में भी दलाल नहीं दिखे ,  हमारा मकसद आम आदमी की मदद करना है उत्थान के लिए उसको लाभ दिलाना है। कलेक्टर ने कर्मचारियों को स्पष्ट कहा कि काम नहीं करना ,  देर से कर्तव्य पर आना ,  समय सीमा का ध्यान नहीं रखना ,  बगैर स्वीकृति छु

नगरीय निकाय निर्वाचन में नहीं है स्टार प्रचारक का प्रावधान

रतलाम  27  जून  2022/  सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि कि वर्तमान में नगरीय निकाय निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्टार प्रचारक के संबंध में कोई प्रावधान नहीं किए गए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी के निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले व्यय को निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया है कि महापौर के अभ्यर्थी के प्रकरण में सम्पूर्ण नगरीय निकाय क्षेत्र की सीमा तथा पार्षद के अभ्यर्थी के प्रकरण में उसके वार्ड की सीमा निर्वाचन क्षेत्र के रूप में चिन्हित है। एक ही मंच से एक से अधिक प्रत्याशियों की सभा होने की स्थिति में महापौर तथा पार्षद के प्रकरण में व्यय का विभाजन व्यय की अधिकतम सीमा के अनुपात में किया जाएगा। एक से अधिक पार्षदों की सभा के प्रकरण में पार्षदों के मध्य व्यय समान रूप से विभाजित किया जाएगा। निर्वाचन प्रचार के लिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर होने वाले यात्रा व्यय को व्यय में शामिल नहीं किया जाएगा।

निर्वाचन संम्बन्धित बैठक सम्पन्न,अभ्यर्थी परिचय पत्र प्रदान किएं

नामली -नगर परिषद नामली में 15 ही वार्ड के प्रत्यशियों को निर्वाचन संबधित जानकारी के लिए नगर परिषद नामली में बैठक रखी गई जिसमें निर्वाचन अधिकारी श्री भगवान सिंह ठाकुर ने नगर परिषद नामली के 15 वार्डों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को बताया कि निर्वाचन में समस्त प्रचार प्रसार का लिखते ब्योरा प्रत्याशियों को रखना होगा 75 हजार की राशि पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी खर्च कर सकते है। चुनावी सभा,एलाउंस प्रचार वाहन के लिए क्षेत्रीय एसडीएम से अनुमति लेना होगी। आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन करना होगा । बैठक में निर्वाचन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया की शोसल मिडिया पर प्रसारित बेनर पोस्टर पर आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होगा। 59 प्रत्याशियों को अभ्यर्थी पहचान पत्र , निर्वाचन अभिकर्ता पत्र प्रदान किए है।

अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था दानदाता सामने आया समिति के सदस्यों ने किया श्रमदान ।

अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था दानदाता सामने आया समिति के सदस्यों ने किया श्रमदान । Nandkishor Dading..✍️ नामली/रतलाम- श्मशान घाट  का नाम आम लोगों के जहन में आने भर से लोगों मे डर और सहम जाते है भूत प्रेत का डर लगने लग जाता है । मगर नामली के मुक्तिधाम में ऐसा नहीं है यहां डर खत्म किया है श्री निस्वार्थ मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्यों ने जिन्होंने वर्षभर से निस्वार्थ रुप से नामली मुक्तिधाम में विकसित काम किया वहीं पिछले वर्ष अंतिम संस्कार के लिए दान में इतनी  लकड़ी इकट्ठा कर रखीं थी मगर अज्ञात बदमाशों ने लकड़ी जला दी जिसकी रिपोर्ट नामली थाने में नगर परिषद ने दर्ज करवाई है । लकड़ी की  कमी के कारण निस्वार्थ मुक्तिधाम सेवा समिति के दिलीप कर्णधार व शैलेन्द्र कोठारी ने शोसल मिडिया पर लकड़ी दान करने की मांग की जिसमें कई समाजसेवी सामने आये जिसमें कलोरी के चरण सिंह जाट ने दो ट्राली और नामली निवासी महेश चौहान एक ट्रेक्टर ट्राली लकड़ी और दो ट्राली लकड़ी दान प्रशासन सहयोग से प्राप्त हुई है । मुक्तिधाम के गार्डन को श्री निस्वार्थ मुक्तिधाम सेवा समिति ने सँवार रखा है गार्डन में बड़े पेड़ों की कटाई छ

ब्रह्मकुमारीप्र नामली सेवा केंद्र द्वारा योग दिवस मनाया

राजेश जैन..✍️ नामली / प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नामली सेवा केंद्र द्वारा कारोदा गांव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मदन भाई शालिग्राम जी प्रभु लाल जी राधेश्याम जी राठौड़ और बाबूलाल जी इन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कहा कि तन और मन का स्वस्थ होना मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है और ऐसे प्रोग्राम हमारे गांव में अवश्य होने चाहिए इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ब्रह्मा कुमारी संगीता दीदी ने योग साधना का महत्व बताते हुए कहा कि मन बुद्धि संस्कार आत्मा की तीनों शक्तियां हैं अगर मन स्वस्थ है तो तन भी स्वस्थ रहता है हमें राजयोग का अभ्यास और शारीरिक व्यायाम रोज करना चाहिए यह सभी धर्म के लोगों के लिए अति आवश्यक है अगर निरोगी जीवन जीना चाहते हैं तो तन और मन की एक्सरसाइज बहुत आवश्यक है ब्रम्हाकुमारी  करिश्मा बहन ने  शारीरिक व्यायाम करवाया और साथ में हर एक व्यायाम का महत्व भी बताया गया
प्रदेश के 75 प्रमुख स्थानों पर होंगे योग के विशेष सत्र इनमें से 4 स्थानों पर शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री रतलाम  18  जून  2022/   आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रदेश के 75 प्रमुख स्थानों पर योग के विशेष सत्र होंगे। इसके लिये पुरातत्व स्थल ,  नदियों के घाट और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चयनित किये जा चुके हैं। इनमें से चार स्थानों पर केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। जिन 4 स्थलों पर योग के विशेष सत्रों में केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे ,  उनमें प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल खजुराहो में केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ,  नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ,  ग्वालियर किले के पुरातत्व स्थल पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विश्व प्रसिद्ध साँची के बौद्ध विहार में केन्द्रीय सूक्ष्म ,  लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा शामिल होंगे। योग दिवस की थीम "मानवता के लिये योग" इस वर्ष "मानवता के लिये योग &#