सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हर हर महादेव के जयकारों के साथ निकलेगी विशाल पैदल यात्रा । श्री केदारेश्वर महादेव का होगा महाअभिषेक। नामली/रतलाम- धार्मिक नगरी नामली में प्रथम वर्ष भगवान शिव कि आराधना हेतु श्री शम्भु भक्त मंडल द्वारा विशाल पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है यह धार्मिक विशाल पैदल यात्रा 25 जुलाई सोमवार को सुबह 8 बजे श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर नामली से श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर सैलाना तक निकाली जावेंगी जिसमें करीबन तीन से चार हजार श्रद्धालुओं के पैदल यात्रा में आने की उम्मीद जताई जा रही है । नामली नगर में पैदल यात्रा से जुड़े मंडल के सदस्य ने बताया कि इस यात्रा में 31 ढोल ,तीन डीजे, रथ में महादेव और भारतमाता जी विराजमान होगे। सैलाना श्री केदारेश्वर महादेव पहुंंचकर पैदलयात्रियों द्वारा महाअभिषेक किया जाएंंगा। पैदलयात्रियों के लिए सैलाना में भोजन महाप्रसादी और नगर में वापसी के लिए वाहन व्यवस्था श्री शम्भु भक्त मंडल द्वारा रखी गई है शिवभक्तों ने ज्यादा से ज्यादा पैदल यात्रा में भाग लेकर यात्रा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

जिला पंचायत अध्‍यक्ष तथा उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को

जिला पंचायत अध्‍यक्ष तथा उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को कलेक्टर होंगे पीठासीन अधिकारी रतलाम  22  जुलाई  2022/  राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा उप सरपंच ,  जनपद और जिला पंचायत के अध्‍यक्ष तथा उपाध्‍यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए 24 जुलाई ,  द्वितीय चरण के लिए 25 जुलाई और तृतीय चरण के लिए 26 जुलाई 2022 को सम्मिलन होगा। इसी तरह जनपद पंचायत के अध्‍यक्ष तथा उपाध्‍यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन प्रथम चरण के लिए 27 जुलाई और द्वितीय चरण के लिए 28 जुलाई  को होगा। जिला पंचायत के अध्‍यक्ष तथा उपाध्‍यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 29 जुलाई को होगा। श्री सिंह ने बताया है कि जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी कलेक्टर होंगे। जनपद पंचायत अध्यक्ष ,  उपाध्यक्ष और उपसरपंच के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी निर्वाचन करायेंगे।

अग्निपथ योजना अन्तर्गत भर्ती रैली 1 सितम्बर को धार में

अग्निपथ योजना अन्तर्गत भर्ती रैली 1 सितम्बर को धार में रतलाम  22  जुलाई  2022/  अग्निपथ योजना अन्तर्गत साई स्टेडियम धार में 1 सितम्बर को भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि उक्त भर्ती हेतु आनलाईन पंजीकरण 5 जुलाई से दोपहर 1.00 बजे से 3 अगस्त शाम 5.00 बजे तक खुला रहेगा। 10 से 15 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती योजना में पंजीयन करवाने वाले उम्मीदवारों के एडमीट कार्ड उम्मीदवार को ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट  www.joinindanarmy.nic.in   पर अपना पंजीकरण 3 अगस्त तक करवा सकते हैं। श्री अहिरवार ने बताया कि साई स्टेडियम धार में मध्यप्रदेश के 15 जिलों आगर मालवा ,  अलीराजपुर ,  बडवानी ,  बुरहानपुर ,  देवास ,  धार ,  इंदौर ,  झाबुआ ,  खण्डवा ,  खरगोन ,  मंदसौर ,  नीमच ,  रतलाम ,  शाजापुर एवं उज्जैन के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी ,  तकनीकी ,  क्लर्क ,  स्टोरकीपर ,  ट्रेडमेन की सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

अधिसूचना के 15 दिन में होगा नगरीय निकायों के अध्यक्ष का निर्वाचन

अधिसूचना के  15  दिन में होगा नगरीय निकायों के अध्यक्ष का निर्वाचन रतलाम  22  जुलाई  2022/  नगरपालिका परिषद और नगर परिषदों के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिये पार्षदों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की तारीख से  15  दिन के भीतर कलेक्टर द्वारा निर्वाचित पार्षदों का सम्मिलन बुलाया जायेगा। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर द्वारा नियुक्त किये गये ऐसे अधिकारी द्वारा की जायेगी ,  जो नगरपालिका परिषदों के मामले में डिप्टी कलेक्टर और नगरपरिषदों के मामले में तहसीलदार की पद श्रेणी से निम्न पद श्रेणी का नहीं होगा। इसी तरह नगरपालिक निगम के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये कलेक्टर द्वारा महापौर तथा पार्षदों के निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से  15  दिन के भीतर निर्वाचित पार्षदों का सम्मिलन बुलाया जायेगा। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर द्वारा की जायेगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस संबंध में जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश सभी कलेक्टर्स को जारी कर दिये गये हैं।

नगरीय निकायों की मतगणना के दौरान मोबाइल का उपयोग रहेगा प्रतिबंधित

नगरीय निकायों की मतगणना के दौरान मोबाइल का उपयोग रहेगा प्रतिबंधित रतलाम  14  जुलाई  2022/   सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकायों के आम एवं उप निर्वाचनों की मतगणना के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग मतगणना कार्य में बाधक होता है तथा मतगणना कार्य की गोपनीयता भंग होने की संभावना बनी रहती है। मतगणना भवन तथा परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इसमें पत्रकार भी शामिल हैं। निर्वाचन पर्यवेक्षण के लिए आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगेए जिससे वे आयोग से सतत सम्पर्क में बने रहें। श्री सिंह ने कहा है कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी और उसके निर्वाचन एवं गणना अभिकर्ता की मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान जाँच की जाएगी और मोबाइल लाने पर मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को पूर्व से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मतगणना कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों द्वारा आयोग से सम्पर्क के लिए मतगणना स्थल के समीप ही एक कक्ष में दूरभाष स्थापित किय

डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतें

डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतें रतलाम  14  जुलाई  2022/  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी. ननावरे ने नागरिकों से मौसम को देखते हुए डेंगू से बचाव करने की अपील की है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि घरों में टंकी ,  कूलर ,  मटके आदि में जमा पानी को प्रति सप्ताह खाली करें एवं पानी के बर्तन आदि को साफ करके पुन: एक सप्ताह में अवश्य बदलें ,  क्योंकि एक सप्ताह से अधिक समय तक पानी जमा रहने से उसमें डेंगू के मच्छरों के पनपने की संभावना रहती है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ .  प्रमोद प्रजापति ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। यह संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर दिन के समय अधिक सक्रिय रहता है। इसके शरीर पर सफेद रंग की पट्टियां होती हैं। डेंगू बुखार के लक्षण ·          मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द होना ,  तेज बुखार आना ,  आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना ,  शरीर पर चकत्ते के निशान पडऩा। ·          यदि उक्त प्रकार के लक्षण दिखाई दें ,  तो तत्काल आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम से संपर्क करें अथवा निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें। ·         

जिले में अब तक करीब 10 इंच वर्षा दर्ज

जिले में अब तक करीब  10  इंच वर्षा दर्ज रतलाम  14  जुलाई  2022/  जिले में अब तक करीब   10  इंच  (252 .3) मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत  1 06 . 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत  24  घंटो के दौरान गुरुवार सुबह  8.00  बजे तक औसत 43.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 23 मिलीमीटर ,  जावरा में 52 मिलीमीटर ,  ताल में 10 मिलीमीटर ,  पिपलौदा में 44 मिलीमीटर ,  बाजना में 52 मिलीमीटर, रतलाम में 15 मिलीमीटर, रावटी में 75 मिलीमीटर, सैलाना में 78 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा  918.3  मिलीमीटर है।