सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

कलेक्टर श्री बाथम ने संवेदनशीलता के साथ बगैर मुंडेर के कुएं-बावडी पर तार फेंसिंग करवाई

कलेक्टर श्री बाथम ने संवेदनशीलता के साथ बगैर मुंडेर के कुएं-बावडी पर तार फेंसिंग करवाई रतलाम  23  अप्रैल  2024/   जिले की तहसील ताल के ग्राम भैंसाना का बगैर मुंडेर का कुआं अब जनहित में सुरक्षित हो गया है। इस कुएं की संबंध में किसी जागरूक नागरिक द्वारा कलेक्टर श्री राजेश बाथम को सूचित किया गया था कि गांव के पुराने कुएं पर मुंडेर नहीं है ,  इस कारण जान-माल का जोखिम है। इसी प्रकार की सूचना ताल की यति बावडी के सम्बन्ध में भी कल्ोक्टर को प्राप्त हुई थी। संवेदनशील कलेक्टर श्री बाथम ने सूचना पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम आलोट श्री सुनील जायसवाल को कुएं एवं बावडी को सुरक्षित करने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया। अधिकारी द्वारा निरीक्षण पश्चात ग्राम पंचायत के माध्यम से उक्त भैसाना में बगैर मुंडेर के कुएं के आसपास पुख्ता तार फेंसिंग करवाते हुए जान-माल की दृष्टि से सुरक्षित कर दिया। इसी प्रकार नगर पालिका के माध्यम से ताल की यति बावडी के आसपास भी तार फेंसिंग की जाकर उसे सुरक्षित किया गया

निर्वाचन संबंधी शिकायत टोल फ्री नंबर, कंट्रोल रुम तथा सिविजिल ऐप पर करें

निर्वाचन संबंधी शिकायत टोल फ्री नंबर ,  कंट्रोल रुम तथा सिविजिल ऐप पर करें रतलाम  23  अप्रैल  2024/    लोकसभा निर्वाचन  2024  के अंतर्गत निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम ,  टोल फ्री नंबर तथा सी विजील एप की सहायता ली जा सकती है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत टोल फ्री ,  दूरभाष नंबर  1950  पर मतदाता सूची ,  मतदाता परिचय पत्र तथा अन्य निर्वाचन संबंधी शिकायतें की जा सकती हैं। इसी प्रकार आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत सिविजिल ऐप पर मय वीडियो ,  फोटो के दर्ज की जा सकती है। वर्तमान में सी विजिल एप पर प्राप्त  57  शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इसके अलावा विविध प्रकार की शिकायतों के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम  07412-270487  पर संपर्क किया जा सकता है।

कक्षा आठवीं का रिजल्ट 89.29 प्रतिशत तथा पांचवी का 90.14 प्रतिशत रहा

कक्षा आठवीं का रिजल्ट 89.29 प्रतिशत तथा पांचवी का 90.14 प्रतिशत रहा रतलाम  23  अप्रैल  2024/    राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आयोजित सत्र 2023-24 के कक्षा पांचवी तथा कक्षा आठवीं के परीक्षा परिणाम 23 अप्रैल को घोषित किए गए। बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आयोजित सत्र 2023-24 के कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं का परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा 23 अप्रैल को घोषित किया गया। जिले में कक्षा 5वीं में 24939 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिनमें से 22479 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 90.14 प्रतिशत रहा। पिछले सत्र 2022-23 से तुलनात्मक अध्ययन करे तो जिले मे लगभग 11 प्रतिशत रिजल्ट अधिक रहा। पिछले सत्र कक्षा 5 वी में उत्तीर्ण का प्रतिशत 79.7 प्रतिशत ही था। इसी प्रकार कक्षा 8वीं में 20538 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 18338 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 89.29 प्रतिशत रहा है। जबकि पिछले सत्र 2022-23 में जिले में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 72.14 प्रतिशत ही था जो कि इस बार लगभग 17 प्रतिशत अधिक रहा है। पिछले सत्र की तुलना में इस

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने लोकसभा निर्वाचन तैयारी की समीक्षा की

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने लोकसभा निर्वाचन तैयारी की समीक्षा की रतलाम  23  अप्रैल  2024/    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से जिले में लोकसभा निर्वाचन तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर द्वारा फार्म 12 ,  डी फार्म 6 का निराकरण आगामी ट्रेनिंग ,  डेली रिपोर्टिंग इत्यादि बिंदुओं पर एसडीएम तथा तहसीलदारों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीसी में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ,  अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई की उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि चुनावी खर्च पर निगरानी के लिए तैनात किए गए स्थैतिक सर्विलेंस दलों को उचित ट्रेनिंग दी जाए ,  उनके कंफ्यूजन दूर किए जाएं। निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार स्थ्ौतिक सर्विल्ोंस दल एवं फ्लाईंग स्क्वाड दल ,  केश तथा सामग्री सीज करने की कार्रवाई करें। सभी एसडीएम वेबकास्ट कैमरा के माध्यम से एसएसटी तथा फ्लाइंग स्क्वाड दलों पर वॉच रखें। कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी आगामी लोकसभा निर्वा

प्रेमी के घर मे रहना चाहती थी शादीशुदा GF.. प्रेमी के इंकार से गुस्साई महिला चढ़ गई बिजली की हाई टेंशन लाइन पर...

प्रेमी के घर मे रहना चाहती थी शादीशुदा GF.. प्रेमी के इंकार से गुस्साई महिला चढ़ गई बिजली की हाई टेंशन लाइन पर... UP : गोरखपुर मे शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी से नाराज़ होकर बड़ा कदम उठा लिया। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल क्षेत्र धारी टोला लालगंज की रहने वाली महिला सुमन देवी (35) पत्नी रामगोविंद चौहान बुधवार की सुबह 11 बजे बिजली के खंभे पर चढ़ गई। इस खंभे के बगल में एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।सुबह राहगीरों ने एक महिला को पोल पर चढ़ते देख तत्काल पुलिस एवं बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवा दी। हालांकि, उस समय भी आपूर्ति प्रभावित थी। महिला जब तक हाईटेंशन तार पकड़ती उससे पहले बिजली कट चुकी थी। ऐसे में हाईटेंशन लाइन पकड़ने से उसे नुकसान नहीं हो सका। इधर, सूचना मिलते ही बिजली निगम ने आपूर्ति ठप करवा दी। सूचना पर पहुंचे जंगल छत्रधारी चौकी इंचार्ज शैलेंद्र मिश्रा व बिजली विभाग के जेई अमित यादव  महिला को पोल से नीचे उतारकर पुलिस चौकी पर साथ लेकर आए। महिला प्रेमी के साथ रहना चाहती है, जबकि उसका पति उसे अपने साथ रखना चाहता है। प्रेमी ने अपनी पत्नि के डर से उसे साथ रखने से इंकार कर

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी। नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____ नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया ।