सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सोमवार को जिले में 168 केंद्रों पर होगा टीकाकरण


रतलाम 11 अप्रैल 2021/ कोविड-19 के अंतर्गत टीकाकरण का सघन अभियान प्रारंभ किया गया है इसके तहत 12 अप्रैल को जिले में 16केंद्रों पर टीकाकरण होगा आलोट विकासखंड क्षेत्र में सिविल हॉस्पिटल आलोट, ताल, खारवाकला, बरखेडाकला, कनाडिया, जोंयन, भोजाखेड़ी, खजूरीदेवड़ा, माधवपुर, मुंडलाकला, आक्याकला, लसूडिया, सूरजमल, लूणी, मीनावादा, थम्बगुराडिया, गुलबालोद, निपानिया लीला, तालोद, पिपलिया सिसोदिया, रणायरा, कराडिया, जमुनियाशंकर, बरखेडाखुर्द, भीम, मोरिया, पंथ पिपलोदा केंद्रों पर टीकाकरण होगा

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में बिरमावल, धराड, बिलपांक, नगरा, सिमलावदा, प्रीतम नगर, पंचेड, बरबोदना, पल्सोड़ी, कनेरी, जडवासाकला, पल्दुना, कमेड, धोंसवास, मांगरोल केंद्रों पर टीकाकरण होगा

बाजना के तहत बाजना, रावटी, चंद्रगढ़, अमरपुराकला, बजरंगगढ़, देवली, जाबूखादन, ठीकरिया, भडानकला, कुंदनपुर, गड़ीगमना, भूतपाड़ा, केलकच्छ, राजापुरा माताजी, छावनी झोर्डिया, चिकनी, रतनगढ़पीठ, हर्थल, देवला, नायन, घटालिया, बिलडी, उमर, मलवासी, गडावदिया, रानीसिंह एवं डाबड़ी, लाखिया केंद्रों पर टीकाकरण होगा

पिपलोदा अंतर्गत पिपलोदा, कालूखेड़ा, मावता, सुखेड़ा, पंचेवा, आम्बा, माताजी बड़ायला, नांदलेटा, चौरासी बड़ायला, हसन पालिया, मामटखेड़ा, धामेडी, मऊखेड़ी, केसरपुरा, ऊपरवाडा, बोरखेड़ा, शेरपुर, रणायरा, जड़वासा, रियावन, हथनारा तथा चिकलाना  केंद्र पर टीकाकरण होगा

सैलाना अंतर्गत सैलाना, सरवन, शिवगढ़, बेडदा, सकरावदा, करिया, कोटडा, आडवानिया, सांसर, भामट,  पाटडी, कांगसी,  बायडी, बासिंद्रा, खेड़ीकला, केरदा, परनाला, नारायणगढ़, भल्ला का माल, गुडबेली, बल्लीखेड़ा, बोरदा, चावड़ाखेड़ी, मकोडियारुंडी, कुंडा, अमरगढ़, वाली एवं सालरापाड़ा केंद्रों पर टीकाकरण होगा

जावरा में सिविल हॉस्पिटल जावरा, ढोढर, रिंगनोद, भदवासा, बरडिया गोयल, हाटपिपलिया, कलालिया, केरवासा, रोजाना, रोला, सादाखेड़ी, उपलई, रेवास, लसूडिया जंगली, मुंडलाराम, पिपलिया जोधा, गोठड़ा, असावती, पीरहिंगोरिया, मांडवी, हिंगोरिया धान्धू, झालवा, उनी, पिपलियासिर, ललियाना, वीरपुरा, मोरिया पर टीकाकरण होगा

रतलाम में पुराना कलेक्ट्रेट, औद्योगिक क्षेत्र, बाल चिकित्सालय, रेलवे हॉस्पिटल, सामुदायिक भवन अलकापुरी, सामुदायिक भवन जवाहर नगर, आयुष हॉस्पिटल, जैन काश्यप सभागृह, गुरुनानक सिंधु भवन, माहेश्वरी भवन, सूरज हाल नानेश निकेतन दिलीप नगर, लोकेंद्रनाथ भवन हरमाला रोड, मोहन टॉकीज, पोरवाल इंडस्ट्रीज डोसी गांव, विनोबा नगर स्कुल, हाकिमवाडा स्कुल,  श्रद्धा हॉस्पिटल, आरोग्यं हॉस्पिटल, जीडी हॉस्पिटल, साईं श्री हॉस्पिटल और जैन दिवाकर हॉस्पिटल पर टीकाकरण किया जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी। नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____ नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया ।