सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नारद जी की तरह संवेदनशील और बिना किसी से प्रभावित हुए संवाद करने वाला हो हर पत्रकार- डॉ. मेहरा



नारद जी की तरह संवेदनशील और बिना किसी से प्रभावित हुए संवाद करने वाला हो हर पत्रकार- डॉ. मेहरा

-विश्व संवाद केंद्र मालवा प्रांत द्वारा आयोजित महर्षि नारद जयंती महोत्सव में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन राजेश लाल मेहरा ने कहा

रतलाम । अगर कोई अपने सिद्धांतों के लिए शापित होना भी स्वीकार कर लोक कल्याण की बात कर सकता है, तो वह नारद हैं। साहित्य और समाज में जिस प्रकार व्यासजी की देन है वैसी ही लोक कल्याण वाली पत्रकारिता और संवाद स्थापित करने के मामले में महर्षि नारद की देन है। एक-दो अपवाद को छोड़ दें तो उन्होंने कभी क्रोध नही किया, कभी उनमें झुंझलाट नहीं देखी, हमेशा धैर्य ही दिखा। नारद जी बिना किसी से प्रभावित हुए संवाद करने में पारंगत थे। कौन सी बात कब, किससे कहनी है यह उन्हें पता था। हर पत्रकार को नारद जी की ही तरह संवेदनशील और संवाद करने वाला होना चाहिए।

 

ये विचार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन राजेश लाल मेहरा ने व्यक्त किए। श्री मेहरा विश्व संवाद केंद्र मालवा प्रांत के बैनर तले आयोजित महर्षि नारद जयंती महोत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। रतलाम प्रेस क्लब भवन पर आयोजित महोत्सव की अध्यक्षता रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने की। विशेष रूप से डॉ. प्रकाश उपाध्याय मौजूद रहे। डॉ. मेहरा ने कहा कि- नारद जी को हर बात सबसे पहले पता चल जाती थी क्योंकि वे भगवान के मन थे। पत्रकार को भी ऐसा ही होता है। उसे भी हर बात सब से पहले पता चल जाती है। पत्रकार के पैरों के छालों से ही लोकतंत्र मजबूद और सुंदर होता है। यानी पत्रकार जितना भटकेगा और संवाद करेगा उतना ही कम समाज को भटकना पड़ेगा। जो सुर-असुर, देव-दान-मानव से खुलकर संवाद कर ले वही नारद है, सच्चा पत्रकार है।

पत्रकारिता और चुनौतियां तो साथ-साथ हैं

पीएससी चेयरमैन प्रो. मेहरा ने पत्रकारिता की चुनौतियों के उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के वक्त पं. जुगल किशोर शुक्ला ने उदन्त मार्तंड नाम से हिंदी का पहला अखबार प्रकाशित किया था। संयोग यह कि जिस दिन इसका पहला अंक प्रकाशित हुआ उस नारद जयंती थी और मंगलवार था। आज भी नारद जयंती है और मंगलवार है। तब अखबार निकलाना और विचारों के संप्रेषण के मामले में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा काफी क्रूरता की जाती थी। उदाहरण स्वराज समाचार अखबार में संपादक की नियुक्ति के लिए छपा एक विज्ञापन है। इसमें लिखा था संपादक चाहिए। संपादन करने के एवज में मेहनताने के रूप में एक गिलास ठंडा पानी, बैठने के लिए एक कुर्सी और एक संपादकीय प्रकाशित होने पर 10 साल की जेल मिलेगी। जिसके यहां पयाम-ए-आजादी की कतरन भी मिल जाए तो उसके मुंह में गोमांस ठूंस दिया जाता था। तब विचारों को संप्रेषित करने का काम पत्रकारों ने ही किया था। बड़े-बड़े साहित्यकार भी अखबारों से ही निकले हैं।

 

... और यह भी कहा

·         आज-कल वैचारिक गोष्ठी में संख्या कम रहती है। लाइब्रेरी में जाना कम हो गया है। इसमें सुधार होना चाहिए।

·         हमेशा मूल ग्रंथ पढ़ें, टीका नहीं। यह भी सही है कि आज मूलग्रंथ को समझाने वाले विद्वान कम हैं।

·         अच्छी किताबें पढ़कर के ही नहीं, अच्छा श्रोता भी अच्छा पत्रकार बन सकता है।

·         मिट्टी का दीपक जड़ों से, समाज से जोड़ता है किंतु सोने का दीपक तोड़ने का काम करता है, इसलिए मिट्टी का दीपक बनकर जलें।

·         पवित्र बनने का साधन ज्ञान है और ज्ञान प्राप्ति का स्रोत श्रद्धा।

·         खुद को जानना विशेष है, बाकी तो सबकुछ गूगल पर उपलब्ध है।

·         दुनिया के पास कुछ भी नहीं लेकिन भारत के पास सबकुछ है क्योंकि भारत के पास आत्मा को विशुद्ध और पवित्र बनाने का स्रोत ज्ञान है। भारत रहेगा तो दुनिया के पास संस्कृति रहेगी।

 

रतलाम से है गहरा नाता, यहीं से मिला था यह मुकाम

 

प्रो. मेहरा ने अपने उद्बोधन से पहले रतलाम से अपने रिश्ते का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा रतलाम ऐसा शहर है जो परायों को भी अपना बना लेता है। डॉ. मेहरा के अनुसार वे 1986-87 में वे बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी थे और देवास में पढ़ते थे। तब रतलाम में होने वाली एक वाद-विवाद प्रतियोगिता काफी महत्वपूर्ण मानी जाती थी। उन्होंने भी उस प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्होंने रतलाम की कालिका माता, मेहंदी कुई बालाजी, ऊंकाला के खड़े गणेश जी और बरबड़ हनुमान जी साथ ही यहां की लोक दीर्घा और लोक संस्कृति तो भी प्रणाम किया। उन्होंने कहा रतलाम की पहचान सिर्फ सेव, सोना और साड़ी से ही नहीं है। यदि मालवा की मौलिक तासीर देखना हो तो रतलाम अवश्य आएं।

प्रो. मेहरा ने बताया वे 2012 में प्रोफेसर बने और छोटे-छोटे स्थानों के महाविद्यालयों में पढ़ाने के बाद पहली बार स्नातकोत्तर कक्षाओं में पढ़ाने का मौका रतलाम के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में ही मिला। और 2017 में यहीं से उन्हें लोक सेवा आयोग जाने का सौभाग्य मिला। तब से आब तक के करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में यह पहला मौका है जब उन्होंने किसी मच पर संबोधित किया। यह रतलाम से जुड़ाव के कारण ही संभव हो सका।

 

महर्षि नारद के संचार दर्शन के अनुसार होगी रतलाम की लोक कल्याणकारी पत्रकारिता- गोस्वामी

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए रतलाम प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने महर्षि नारदजी के संचार दर्शन की व्याख्या की। उन्होंने कहा नारद जी सृष्टि के पहले पत्रकार थे। जिस प्रकार उन्होंने अपने संचार दर्शन के माध्यम से लोक कल्याणकारी पत्रकारिता की वैसी ही पत्रकारिता रतलाम में रही है और आगे भी इसे बढ़ाने का प्रयास होगा। गोस्वामी ने रतलाम की पत्रकारिता के बड़े लोगों द्वारा उनके जैसे छोटी उम्र के व्यक्ति को अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी देने को अपना सौभाग्य बताते हुए सभी के प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित की।

 

साहित्यकार डॉ. उपाध्याय ने सुनाई कविता, मेहरा दंपती का हुआ अभिनंदन

डॉ. प्रकाश उपाध्याय ने महर्षि नारद पर स्व-रचित रचना सुनाई। इस मौके पर मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता प्रो. मेहरा एवं मप्र शासन के जनजाति विभाग में जनजातीय बोली व भाषा अधिकारी माधुरी मेहरा का अभिनंदन भी किया गया। उन्हें रतलाम प्रेस क्लब की नवनिर्चित कार्यकारिणी ने शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट किया।

इन्होंने किया अतिथियों का स्वागत

इससे पूर्व मंचासीन प्रो. मेहरा एवं गोस्वामी का स्वागत साहित्यकार डॉ. प्रकाश उपाध्यायडॉ. मुरलीधर चांदनीवालाभारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र गादिया, रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश मूणत एवं सुरेंद्र जैन, पत्रकार सुरेंद्र छाजेड़तुषार कोठारीवैदेही कोठारीविजय मीणाराकेश पोरवालकिशोर जोशीराजेंद्र केलवा,  हिमांशु जोशी, दिलजीत सिंह मान, सहित अन्य ने किया। प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ने महर्षि नारद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। मंचासीन अतिथियों का परिचय डॉ. रत्नदीप निगम ने दिया। संचालन अदिति मिश्रा ने किया। आभार नीरज कुमार शुक्ला ने माना।

 

ये रहे मौजूद

सुरेंद्र छाजेड़, अजयकांत शुक्ला, अरविंद पुरोहित, डॉ. मुनीन्द्र दुबे, विवेक जायसवाल, पंकज भाटी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

 

 

डॉ. प्रकाश उपाध्याय ने महर्षि नारद पर सुनाई गई स्व-रचित रचना

 

हे  देवर्षि  !

आद्य  संचार  मनीषी

कल्प - कल्पांतरों  पर्यन्त

अनुगुंजित  होती  रहेंगी

तुम्हारी वीणा की स्वर - लहरियाँ

प्रत्यक्षतः  प्रकट  शाश्वत

सत्य प्रतिरूपा नारायणी ध्वनियाँ

 

जब  तक  धरित्री  पर

आलोक  के  संग  तमस

सत  के  संग  असत्

देवत्व  के  संग  दानवत्व

शुचित्व  के  संग  कल्मष

का  अस्तित्व  है

हे  लोकमंगल के संवाहक  !

तुम  सदा - सर्वदा

दुखों - दुरभिसंधियों

दुर्गुणों - दुष्टताओं

छल छंदों - लिप्साओं के

उलझे  समीकरणों  के

हल  सुझाने

मौजूद  रहोगे

अपने  वंशजों के  बीच

 

तुम सदैव  उनके मध्य  होगे

उनका  पथ  प्रशस्त  करने

और,प्रतिगामी ताकतों के विरुद्ध

अविरत  संघर्षरत  रहने  की

दुर्दम्य शक्ति व सामर्थ्य प्रदान करने

और उनका  दिशा - दर्शन  करने

एक प्रखर - प्रदीप्त - जाज्ज्वल्य

आलोक - स्तंभ के सदृश

प्रतिपल - सतत - अनवरत 

अपनी  मौजूदगी  का

जीवंत अनुभव  कराते  हुए !!

 

पीएससी चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा के मन की बात

·         लोगों को अपके कारण परेशन न होना पड़े, इसलिए अपने आप को स्वस्थ रखिए, मन को संयमित रखिए ताकि मन के बहकावे में पसे कुछ गलत न हो।

·         अपने विचारों को पवित्र रखिए ताकि लोग आपको देखकर सन्मार्ग पर चलने को प्रेरित हों।

·         हृदय को परोपकार से भरा रखिए जिससे सब आपको अपना समझें।

·         बुद्धि समझ ऐसी विकसित कीजिए कि वह लोगों की भलाई का सोचे न कि लोगों को नीचा दिखाने का।

·         खुद के लिए भले कठोर रहिए मगर अपने अधीनस्थ और आश्रितों के प्रति नरमी बरतें।

·         अपने को जैसा भी रखें, समय का भान जरूर रखिए। यह लौटकर वापस नहीं आएगा।

·         जिसके लिए मनुष्य जन्म मिला है उसे ऊंचे उद्देश्य की पूर्ति में लाकर सार्थिक कीजिए। स्वार्थ में नहीं, परमार्थ में ही जीवन की सार्थकता है।

·         प्रकृति ने ऐसा विधान बना रखा है कि मांगने वाले को कुछ मिले न मिले, बन चाहत के जीने वालों को वह बिना मांगे सब दे देती है।

·         वह सचमुच भाग्यशाली होते हैं, जिन्हें सबकुछ देने वाले परमात्मा से प्रेम होता है। फिर उस प्रेम को श्रद्धा कह लो या विश्वास, बात एक ही है।

 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी। नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____ नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया ।