सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की पहल पर जिले में प्रारम्भ किए गए हैं कई नवाचार


कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की पहल पर जिले में प्रारम्भ किए गए हैं कई नवाचार

रतलाम 15 सितम्बर 2022/ जिले में कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की पहल पर कई शासकीय विभागों द्वारा नवाचार शुरू किए गए हैं जिनके लाभ तथा प्रभाव आगामी दिनों में देखने को मिलेंगे। जिले में नवाचारों की जानकारी बुधवार को एक बैठक में रतलाम जिले के भ्रमण पर आई अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट आफ गुड गवर्नेंस एंड पॉलिसी एनालिसिस की एडवाइजर डॉक्टर स्वाति चौहान द्वारा प्राप्त की गई। डा. स्वाति चौहान के कार्यालय को नवाचारों की जानकारी विभागों द्वारा विस्तृत रुप से तैयार करके प्रेषित की जाएगी। बैठक में कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिले में लगभग 10 विभागों द्वारा नवाचार हाथ में लिए गए हैं जो राज्य शासन की मंशानुरूप जनहित में प्रारंभ किए गए हैं। जिले के उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री पी.एस. कनेल ने बताया कि विभाग रतलाम जिले के किसानों की रूचि को देखते हुए रेड डायमंड नामक अमरूद की नई प्रजाति की खेती प्रारंभ करवा रहा हैलगभग 20 हेक्टेयर में रेड डायमंड की खेती की जाएगी। ग्राम आलनियारुपाखेडातीतरी आदि ग्रामों में किसान रेड डायमंड अमरुद रोपण कर रहे हैं। रेड डायमंड अमरूद मीठा होने के साथ-साथ कीट प्रतिरोधक तथा बीमारियों के विरुद्ध अच्छी प्रतिरोधी क्षमता रखता है। नवाचारों में उद्यानिकी विभाग का काजु प्लांटेशन भी सम्मिलित है। पायलट बेस पर धोलावाड़ डैम के पास में लगभग हेक्टेयर भूमि में काजू प्लांटेशन की तैयारी की जा रही है जिनकी देखरेख एवं लाभ प्राप्ति का कार्य समीपस्थ रहने वाले आदिवासियों के स्वयं सहायता समूह को मिलेगा। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में एग्रो टूरिज्म सर्किट भी तैयार किया जा रहा है। इसमें आंबी वायनरीअंगूर की खेतीस्ट्रॉबेरीअनारड्रैगन फ्रूट आदि फसलों का अवलोकन एवं प्रशिक्षण सम्मिलित रहेंगे। उद्यानिकी विभाग जिले में शहद उत्पादन के लिए भी पहल कर रहा है। जावरा क्षेत्र में 24 किसानों की समिति बनाई गई है जिनको शहद उत्पादन के लिए शासन की योजना से अनुदान तथा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले की जनपद पंचायतों में शीघ्र ही दीदी कैफे खुलने वाले हैं। जिला पंचायत की उक्त पहल नवाचारों में शामिल है। दीदी कैफे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री के विक्रय के साथ-साथ रिफ्रेशमेंट स्टॉल के रूप में भी कार्य करेंगे। साथ ही आर्गेनिक सब्जियों का विक्रय भी किया जाएगा।

जिले के आदिवासी विकासखंडों सैलाना तथा बाजना में महिला बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवाचार के तहत आयुष्मति प्रोजेक्ट के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए विशेष शिविरों के आयोजन किया जाना है। जिले में बनाए गए 75 अमृत सरोवरों में जिले का मत्स्य विभाग नवाचार के तहत मत्स्य पालन आरंभ करने वाला है। प्रत्येक तालाब में हजार रुपए मूल्य का मत्स्य बीज डाला जाएगा।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले के उद्योग विभाग द्वारा छोटी-छोटी औद्योगिक इकाइयों द्वारा उत्पादित सामग्री के प्रमोशन के लिए वॉलमार्टअमेजॉन जैसे प्लेटफार्म से उक्त इकाइयों को जोड़ा जा रहा है। इस नवाचार द्वारा छोटी औद्योगिक इकाइयों की ब्रांडिंग संभव हो सकेगी। नवाचार के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा आदिवासी विद्यार्थीबालिकाओं को यूपीएससीएमपीपीएससी तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण पहल की गई है। बेटी बचाओ मद से विभाग द्वारा कोचिंग संस्थानों को राशि उपलब्ध कराई जाकर जिला मुख्यालय पर हॉस्टल्स की रहवासी कक्षा ग्यारहवीं की बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सशक्त रूप से तैयार किया जाएगा।

कृषि विभाग भी अपने नवाचार के तहत जिले में किसानों को शुद्ध कच्ची घाणी का सरसों तेल उत्पादित करने के लिए तैयार कर रहा है। विभाग द्वारा आलोट में किसानों की दो समितियां गठित कर दी गई है। जावरा तथा पिपलोदा में समितियों का निर्माण प्रक्रियाधीन है। सरसों का शुद्ध तेल इलेक्ट्रॉनिक घाणी द्वारा तैयार किया जाता है। रिफाइंड तेल की तुलना में कच्ची घानी का शुद्ध तेल स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है जिसके लिए किसानों को आत्मा परियोजना से रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराया जाएगामार्केट उपलब्ध कराने में भी किसानों को मदद की जाएगी।

इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा भी मनरेगा के तहत जिले के उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों में संधारण तथा उत्पादन का कार्य 50 प्रतिशत लाभ के आधार पर जिले के महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया गया है। बैठक में जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्री मुकेश शर्माउपसंचालक उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेलमहिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हासहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्याजिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेलउपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसियाएनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्लाआईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवारसहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री लक्ष्मणसिंह देवड़ाजिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी। नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____ नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया ।