सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नामली नगर परिषद की बैठक सम्पन्न, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता श्री एंव पूर्व पार्षद श्री सोनगरा की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित

’नामली परिषद का द्वितीय सम्मेलन शुक्रवार को परिषद सभाकक्ष में आयोजित हुई अध्यक्ष श्रीमती अनिता रजनीश परिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें 12 प्रस्तावों को बहुमत के आधार पर स्वीकृत किए गए। नगर परिषद की बैठक का सम्मेलन संपन्न होने के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता श्री हिरा बा एवं पूर्व पार्षद श्री सुरेन्द्र सिंह सोनगरा,श्री अजयपाल सिंह सोनगरा,श्री प्रहलाद सिंह सोनगरा,विजेन्द्र सिंह सोनगरा,की माता एवं श्री शैलेन्द्र सिंह सिंह सोनगरा की दादी जी लाल कुंवर स्व. श्री विरेन्द्र सिंह सोनगरा के देवलोकगमन पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्री नाथ योगी , सभापति तूफान सिंह सोनगरा,राजेश चौहान, श्रीमती संध्या विष्णु गुजरिया ,यशोदा कन्हैयालाल गेहलोत , राधेश्याम पडियार, पार्षद सीमा अजय जोगचंद, श्रीमती सुशीला मोहनलाल राठोड, श्री प्रह्लाद संत,श्री पंकज जाट सांसद प्रतिनिधि श्री बाबूलाल कर्णधार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नासिर अली एवं निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे’।

तेज हवाओँ का दौर ,कंपकंपाती ठंड,लोगों की अलावा की मांग,जिम्मेदार लापरवाह।

नामली/रतलाम -कंपकंपाती ठंड को देखते हुए नामली नगर परिषद के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की है । पिछले दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ी रही है । ठंड के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। लोग जैसे कैसे ठंड से निपटते हुये अपना रोजमर्रा का कार्य कर रहे है ठंड इतनी है कि सूर्य देवता के दर्शन तो हो पा रहे हैं मगर तेज गति से चलती ठंडी हवाओं के झोकों ने मौसम के मिजाज में ठंड घोल दी है। ऐसे में नगर परिसद पंचायत प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर अभी तक अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है । इसको लेकर आमजन कहते नजर आरहे है कि प्रतिवर्ष नगर परिषद द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों ,मोहल्लों में अलाव जलाने के लिए लकड़़ी की व्यवस्था पिछले कहीं वर्षों से नगर परिषद नामली कर रही है मगर इस भयानक ठंड में इस वर्ष नगर परिषद के जिम्मेंदारों ने अलावा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया है जबकि ठंड का प्रकोप पिछले सप्ताह से जारी है । कहीं बार आमलोगों ने मोखिक रुप से नगर के विभिन्न वार्डों में सार्वजनिक स्थानों पर अलावा जलाने के लिए लकड़ी की मांग की है। नगर वासियों को इस ठंड में हाथों को सेकने के लिए अलावा क

कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने मण्डी, जिला पंचायत, एसडीएम तथा तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया अनुपस्थित पाए गए दस कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

रतलाम  22  दिसम्बर  2022/   जारी सुशासन सप्ताह के तहत कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा गुरुवार को रतलाम मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर जिला पंचायत कार्यालय ,  एसडीएम शहर कार्यालय ,  रतलाम तहसील कार्यालय तथा कृषि उपज मण्डी कार्यालय पहुंचे। कार्यालयों के संचालन की जानकारी प्राप्त की। उपस्थित अधिकारियों ,  कर्मचारियों से चर्चा की। इस दौरान कृषि उपज मण्डी में अनुपस्थित सहायक उपनिरीक्षक श्री नरसिंह डामोर ,  सहायक ग्रेड  2  विद्या वर्मा ,  अमृतलाल सांकला ,  ड्रायवर शांतिलाल राठौर ,  भृत्य टेकचंद लश्करी ,  दुलेसिंह खराडी ,  दिनेश गौड ,  स्थायी कर्मी बाबूलाल मुनिया ,  सहायक ग्रेड  3  नागेश रोजलिया तथा जिला पंचायत के सहायक ग्रेड  3  अमित जैन का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।

आजादी के 75 वर्ष होने के बाद भी लोटा लेकर खुलें में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण, कब मिलेगा प्रधानमंत्री आवास का लाभ 274 हितग्राही इतने वर्षों बाद आज भी योजनाओं के इंतज़ार में ?

ग्राम पंचायत पंचेड़ की गरीब बस्ती से क्षेत्रीय विधायक ने भी दूरियां बढ़ा रखी है मजदूर वर्ग के गरीब लोगों का कहना है कि हमारे गरीब मोहल्ले में नातों कभी विधायक ने आकर देखा ना कभी सासंद ने वैसे तो क्षेत्र से सासंद नदारद है और विधायक ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रहे है मगर जमीनी हकीकत को लेकर विस्तार रिपोर्ट पढ़ें। रतलाम-"मध्यप्रदेश सरकारें अपने कार्यकाल में जितने भी वादे करें और फिर उन्हें निभाएं और विकास के दावे करें और अपने विकास के पैमाने पर ख़रा उतरे इसकों लेकर जब (D.BHARAT LIVE NEWS) ने जमीनी हकीकत जानने के लिए रतलाम जिला मुख्यालय से करीबन 21 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पंचेड़ गांव के धरातल पर जाकर जानने की कोशिश की किस तरह से लगभग 6 हजार की जनसंख्या वाले इस ग्राम पंचायत में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ मनाने के बाद भी गरीब वर्ग के लोग कैसे अपना जीवन ज्ञापन कर रहे है। इस विषय को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वह बयान याद आ गया जो उन्होंने ने 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी के जन्मदिन 150वीं वर्षगाँठ के मौके पर कहा था....... "क्या हमें कभी दर्द हुआ है कि हमारी मां और बहनों को खुले में शौ

गांव पल्दूना में जैन मंदिर पर श्री पार्श्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया ।

पौष दशमी पर्व मनाया गया नामली/रतलाम-मध्यप्रदेश जिले के नामली के पास गांव पल्दुना श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर पर रविवार को पोष दसवीं के पावन पर्व पर भगवान श्री पार्श्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया पूरे मंदिर जी को आकर्षक के रूप सजाया गया एवं प्रभु पारसनाथ की मनमोहक अंग रचना की गई इस महोत्सव के अंतर्गत प्रातः 9:00 स्नात्र महोत्सव का आयोजन किया गया एवं प्रातः 10:30 बजे श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन का आयोजन एवं उसके पश्चात आरती मंगल दीपक उतार कर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया ।।,, श्री प्रकाश जी तातेड ऊपरवाडा वाले द्वारा पंचकल्याण संगीतमय पूजा पढ़ाई गई इसके पश्चात लाभार्थी परिवार श्री बाबूलाल, महावीर कुमार, प्रीतेश, गादीया की ओर से साधार्मिक वात्सल्य (स्नेह भोज का) आयोजन रखा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या समाज जन एवं अन्य आगंतुक मेहमानों ने पलदुना पहुंचकर जन कल्याण महोत्सव में भाग लेकर पारसनाथ प्रभु के दर्शन का लाभ लिया!! इस कार्यक्रम में कई दानवीरों ने जीव दया हेतु सहायता राशि लिखवा कर लाभ लिया,, और,, अखंड ज्योत हेतु घी लिखवा कर लाभ लिया ।।।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत तिथियां निर्धारित

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत तिथियां निर्धारित रतलाम  16  दिसम्बर  2022/   मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत रतलाम जिले में विवाह समारोह आयोजनों की तिथि निर्धारित कर दी गई है। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग संचालक श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत पिपलोदा तथा नगर परिषद पिपलोदा के हितग्राहियों के लिए आयोजन 18 जनवरी को होगा। जनपद पंचायत आलोट एवं नगर परिषद आलोट तथा ताल के हितग्राहियों के लिए विवाह समारोह आयोजन 30 जनवरी को होगा। जनपद पंचायत जावरा तथा नगर पालिका जावरा एवं नगर परिषद बड़ावदा के हितग्राहियों के लिए आयोजन 13 फरवरी को होगा। इसी प्रकार नगर निगम रतलाम, जनपद पंचायत रतलाम तथा नगर परिषद नामली  एवं धामनोद के हितग्राहियों के लिए समारोह का आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी एसडीएम तथा स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथियों के अनुसार संबंधित जनपदों में आयोजन हेतु आवेदन पत्र को पंजीकृत करें। सर्वप्रथम विवाह पोर्टल पर लॉगिन उपरांत अधिकारी का नाम, जॉइनिंग दिनांक, ब

लौह पुरुष सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गांव बरबोदना में,हुआ जय सरदार सेना का गठन।

रतलाम (मध्यप्रदेश)-अखंड भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 71 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ग्राम बरबोदना जिला रतलाम मे पाटीदार समाज द्वारा सरदार पटेल जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे प्रदेश एंव अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। श्री सुभाष पटेल प्रदेश अध्यक्ष जय सरदार सेना पाटीदार समाज संगठन मप्र, श्रीमति आशा पाटीदार प्रदेश अध्यक्ष जय सरदार सेना नारी शक्ति, श्री महावीर पाटीदार प्रदेश उपाध्यक्ष,श्री सुरेश पाटीदार जिला अध्यक्ष जय सरदार सेना पाटीदार समाज संगठन रतलाम, श्रीमती पिंकी पाटीदार जिला अध्यक्ष जय सरदार सेना नारी शक्ति, श्री तेजपाल पाटीदार जिला उपाध्यक्ष, श्री नागेश्वर पाटीदार जिला संगठन मंत्री, गोपाल पाटीदार जिला सोशल मीडिया प्रभारी जय सरदार सेना पाटीदार समाज संगठन रतलाम,लक्ष्मीनारायण सैलाना तहसील अध्यक्ष,यशवंत पटेल रतलाम ग्रामीण तहसीलअध्यक्ष, दिलीप पाटीदार पिपलोदा तहसील अध्यक्ष, गोपाल पाटीदार जावरा तहसील अध्यक्ष,ईश्वरलाल पाटीदार ताल तहसील अध्यक्ष, सभी उपस्थित अतिथिगण एंव ग्रामवासियों की उपस्तिथि में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटे

ग्रामीण विधायक श्री मकवाना ने 335.76 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले घटवास बैराज योजना का भूमिपूजन किया

ग्रामीण विधायक श्री मकवाना ने  335.76   लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले घटवास बैराज योजना का भूमिपूजन किया रतलाम  14  दिसम्बर  2022/  ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ने ग्राम घटवास में  335.76   लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले   घटवास बैराज योजना का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल ,  सांसद प्रतिनिधि सुश्री भारती पाटीदार ,  कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. खरत ,  पंडित दिनेश व्यास ,  ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे। विधायक श्री मकवाना ने बताया कि बैराज निर्माण से घटवास ,  सिखेडी तथा सेमलिया के  176  परिवार लाभान्वित होंगे। ग्रामों के कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भूजल वृद्धि के साथ ही ग्रामवासियों को मछली पालन की सुविधा प्राप्त होगी। घटवास बैराज के पास गौशाला एवं धार्मिक स्थान होने से पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी बल मिलेगा। कार्यपालन यंत्री श्री खरत ने घटवास बैराज योजना के निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि बैराज निर्माण पर  335.76  लाख रुपए की राशि खर्च होगी। बैराज पर बनने वाले बांध की लम्बाई  130  मीटर तथा ऊंचाई

अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू 12 दिसम्बर को

अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू  12  दिसम्बर को रतलाम  10  दिसम्बर  2022/   औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम में धूत ट्रांसमिशन प्रा.लि. कम्पनी द्वारा ओरंगाबाद (महाराष्ट्र) के लिए अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू का आयोजन  12  दिसम्बर को प्रातः  11.30  बजे किया जाएगा ,  जिसमें महिला एवं पुरुष आवेदकों के लिए अप्रेंटिसशिप के  300  रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि कम्पनी में चयन होने के उपरांत अभ्यर्थी को सर्वप्रथम  12  माह का अप्रेंटिसशिप एक्ट के नियमानुसार प्रशिक्षण लेना पडेगा। उपरोक्त इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए आवेदक के पास  10  वीं से  12  वीं उत्तीर्ण या किसी व्यवसाय में आईटीआई उत्तीर्ण (सर्वेयर ,  स्वीईंग टेक्नालाजी ,  कोपा ,  कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क मेंटेनेंस व्यवसाय से उत्तीर्ण आवेदक पात्र नहीं हैं) एवं मैकेनिकल ,  इलेक्ट्रीकल ,  इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच से डिप्लोमा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान  10  वीं से  12  वीं उत्तीर्ण आवेदकों को  9970  प्र

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की बड़ी कार्रवाई, 28 आरापियों को किया जिला बदर

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की बड़ी कार्रवाई , 28  आरापियों को किया जिला बदर रतलाम  10  दिसम्बर  2022/   कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। लोक शांति तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा  28   आरोपियों को जिला बदर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी द्वारा जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमें पुलिस थाना सैलाना के ग्राम कोटडा के कालू पिता जालू मईडा ,  पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का मंगल पिता देवीलाल जाट ,  पुलिस थाना ताल का बंटी पिता नाथु ,  पुलिस थाना जावरा का वसीम उर्फ पीपीप पिता शेरु उर्फ एहमद हुसैन ,  पुलिस थाना नामली का मोहन पिता सीताराम परिहार ,  पुलिस थाना आलोट का ज्ञानसिंह पिता रामसिंह डोडिया ,  पुलिस थाना सैलाना का जावेद पिता बिन्दु खां पठान ,  पुलिस थाना माणकचौक रतलाम का विरेन्द्र पिता बाबूलाल राठौर ,  पुलिस थाना जावरा शहर का संजय पिता जगदीश सोनी ,  पुलिस थाना जावरा शहर का राहुल पिता हरिसिंह यादव ,  औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का गनी उर्फ गजेन्द्र पिता नाहरसिंह ,  पु
अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू  12  दिसम्बर को रतलाम  07  दिसम्बर  2022/   औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम में धूत ट्रांसमिशन प्रा.लि. कम्पनी द्वारा ओरंगाबाद (महाराष्ट्र) के लिए अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू का आयोजन  12  दिसम्बर को प्रातः  11.30  बजे किया जाएगा ,  जिसमें महिला एवं पुरुष आवेदकों के लिए अप्रेंटिसशिप के  300  रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि कम्पनी में चयन होने के उपरांत अभ्यर्थी को सर्वप्रथम  12  माह का अप्रेंटिसशिप एक्ट के नियमानुसार प्रशिक्षण लेना पडेगा। उपरोक्त इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए आवेदक के पास  10  वीं से  12  वीं उत्तीर्ण या किसी व्यवसाय में आईटीआई उत्तीर्ण (सर्वेयर ,  स्वीईंग टेक्नालाजी ,  कोपा ,  कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क मेंटेनेंस व्यवसाय से उत्तीर्ण आवेदक पात्र नहीं हैं) एवं मैकेनिकल ,  इलेक्ट्रीकल ,  इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच से डिप्लोमा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान  10  वीं से  12  वीं उत्तीर्ण आवेदकों को  9970  प्र
इंडिया स्कील एवं विश्व कौशल स्पर्धा में पंजीयन करने की अंतिम तिथि  15  दिसम्बर रतलाम  07  दिसम्बर  2022/   म.प्र. राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड ,  तकनीकी शिक्षा ,  म.प्र. शासन द्वारा किसी विशेष कौशल में महारत हासिल करने वाले युवक-युवतियों के लिए म.प्र. राज्य स्कील स्पर्धा आयोजित ककी जा रही है। यह स्पर्धा दो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि स्पर्धा में शामिल होने के लिए युवाओं को  www.dsd.mp.gov.in ,  www.mpskills.gov.in ,  www.ssdm.mp.gov.in   साईट पर अपना पंजीयन करना पडेगा। स्पर्धा में तीन प्रकार की श्रेणी है जिनमें प्रथम जिनका जन्म  1  जनवरी  1999  के बाद हुआ हो ,  द्वितीय जिनका जन्म  1  जनवरी  2022  के बाद हुआ हो तथा तृतीय श्रेणी में दिव्यांगजन सम्मिलित हो सकते है ,  जिनका जन्म  1  जनवरी  2002  के बाद हुआ हो। स्पर्धा में सम्मिलित होने के लिए किसी भी प्रकार की कोई शैणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है एवं राज्य स्तर पर चयनीत उम्मिदवारों को इंडिया स्कील एवं विश्व कौशल स्पर्धा  2024  में देश का प्रतिनिधित्व क

"भारत जोड़ो यात्रा"में राहुल गांधी को दिया समाज कल्याण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने रतलाम जिलें में पधारने का न्योता ।

राहुल गांधी से भारत जोड़ों यात्रा के दौरान चर्चा करते हुए समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयंत नागर