सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जब कॉलोनी में कार्य पूरा नहीं किया तो पूर्णता प्रमाण पत्र क्यों दिया गया जावरा की कॉलोनी का पूर्णता प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारी के विरुद्ध कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश



जब कॉलोनी में कार्य पूरा नहीं किया तो पूर्णता प्रमाण पत्र क्यों दिया गया

जावरा की कॉलोनी का पूर्णता प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारी के विरुद्ध

कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

रतलाम 16 जनवरी 2023/ समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समीक्षा के दौरान पाया गया कि जावरा की आशीर्वाद कॉलोनी के संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतें दर्ज हैं। शिकायतों की विस्तृत समीक्षा में पाया गया कि कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी में समस्त कार्य पूर्ण नहीं किए गए परंतु उसको पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। इस पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जिस अधिकारी ने कॉलोनाइजर को पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया है उस पर कार्रवाई की जाएउसके कार्यों की जांच की जाए। इस संबंध में जावरा एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कॉलोनाइजर को बुलवाकर उससे कार्य पूरा करवाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़ेनिगमायुक्त श्री हिमांशु भट्टएसडीएम श्री संजीव पांडे तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा में कलेक्टर द्वारा पाया गया कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार द्वारा नामांतरणसीमांकन तथा बंटवारे के कार्य में प्रगति लाने में विशेष रुचि नहीं ली जा रही है। इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा कि उन्हें प्रत्येक अधिकारी के बारे में बारीकी से जानकारी है। यदि निर्देशानुसार जनहित में नामांतरणसीमांकनबंटवारा कार्य की पेंडेंसी नहीं निपटाई गई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 50 दिनों से लंबित 23 शिकायतें बंद नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने अधिकारी को निर्देशित किया कि वह कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। शराब में मिलावट की शिकायत की समीक्षा पर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

कलेक्टर द्वारा दुग्ध संघ के सांची पार्लर शहर तथा जिले के अन्य स्थानों पर लगाए जाने की निरंतर समीक्षा अवधि पत्रों की बैठकों में की जाती रही है। इस बैठक में भी कलेक्टर द्वारा की गई समीक्षा के दौरान पाया गया कि डेयरी संघ के अधिकारी द्वारा ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा हैइस कारण से सांची पार्लरों की स्थापना में तेजी नहीं आ रही है। इस पर कलेक्टर ने दुग्ध संघ के अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके द्वारा संबंधित विभागों के साथ समन्वय नहीं किया गया और समय सीमा में सांची पार्लर स्थापित नहीं किए गए तो न केवल जिला स्तर से कार्रवाई की जाएगी बल्कि उनके उच्च अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी। बैठक में बताया गया कि खेलो इंडिया अभियान के तहत 19 जनवरी को झाबुआ से मशाल रतलाम आएगी। शहर में मशाल रैली आयोजित होगी। रैली में शहर के विभिन्न संगठनों के व्यक्ति सम्मिलित होंगे।

समीक्षा के दौरान जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम सरवन में स्कूल के समीप स्थित शराब की दुकान नियमानुसार दूरी पर हैइसलिए हटाई नहीं जाएगी। कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियानआत्मनिर्भर मध्यप्रदेशमुख्यमंत्री स्टेट वेण्डर योजनापीएम स्वनिधिमुख्यमंत्री उद्यमी योजना इत्यादि बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने आगामी 18, 19 तथा 20 जनवरी में जिले के विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। कैंप में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनाअंत्यावसाई निगम की योजना तथा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रकरणों के स्वीकृति तथा वितरण किए जाएंगे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी स्वयं उसी स्थान पर कैंप में मौजूद रहेंगे जहां ज्यादा संख्या में प्रकरण हैं। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्ट्रीट वंडर योजना में जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 50-50 प्रकरणों की स्वीकृति तथा वितरण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष के अंत के मद्देनजर सभी विभागों को निर्देशित किया कि उनकी या किसी भी प्रकार के टेंडर विज्ञप्ति आदि लंबित नहीं रहे। शासन द्वारा आवंटित बजट का पूर्ण उपयोग समय सीमा में कर लिया जाए।

जिले के आलोट में चंबल नदी पर बनाए गए वर्ष 2018 के शिपावरा बैराज के संबंध में समाचार पत्रों में छपे समाचार पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को जांच के लिए निर्देशित किया गया था जिसके प्रतिवेदन में कार्यपालन यंत्री श्री खरत द्वारा समय-समय पत्रों की समीक्षा बैठक में बताया गया कि उक्त बैराज से करोड रुपए लागत में बना है। आगामी मार्च अंत में बैराज को पूर्णता पानी से खाली किया जाकर पूरी तरीके से जांच की जाएगी। वर्तमान में उसकी मरम्मत का स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। जिले के पिपलोदा में दिव्यांग बच्चों के लिए खोले गए विशेष स्कूल में स्टाफ की भर्ती के संबंध में कलेक्टर ने डीपीसी को निर्देशित किया कि शासन के नियमानुसार स्टाफ की भर्ती की जाए। जो भी आउटसोर्सिंग भर्ती की जा रही है उसका वेरिफिकेशन अधिकारियों का दल करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी। नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____ नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया ।