सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नामली नगर में विवाहिक जीवन की शुरुआत करने वाले सात फेरे लेकर बनें जीवनसाथी और निकाह करके बनें जिंदगी के हमराही,मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न



रतलाम मध्यप्रदेश के जिले के नामली में सोमवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन सफल रहा विवाह योजना के अंतर्गत 43 जोड़ें विवाहिक सम्बन्ध में बंधे 5 परिणय सूत्र शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों का निकाहनामा करवाया गया वह हमराह बनें तो अन्य विवाहिक सम्बन्ध में बंधने वाले जोड़ों का विवाह विधिविधान से करवाया गया अग्निकुंड के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक वादे के साथ दूल्हे ने दूल्हन की सिंदूर से मांग भर कर परिवारिक जीवन की शुरुआत की नामली में आयोजित इस शासकीय विवाह सम्मेलन में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि बहुत कम विवाह योजना का सरकारी बजट होने के बाद भी नगर परिषद नामली ने बाहर से आएं विवाहिक जोडो के साथ आए परिजनों रिस्तेदारो की भोजन से लगाकर पीने के पानी के साथ ठहरने की अच्छी व्यवस्था उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में की गई थी प्रतिएक विवाहिक जोड़ों के लिए अलग अलग टेंट के कमरानुमा पांडाल सजाए गए। वहां पर ही सारी विवाहिक रस्में पूरी की गई। विधायक दिलीप मकवाना और नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता जी रजनीश परिहार उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा जी श्री नाथ योगी, सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार ,पार्षद बलवंतसिंह सोनगरा पार्षद पंकज जाट, पार्षद प्रहलाद राठौड़ पार्षद राधेश्याम पड़ियार ,पार्षद राजेश चौहान, पार्षद तुफान सिंह सोनगरा , पार्षद श्रीमती श्रुति जी जैन ,श्रीमती सीमा जी जोगचंद, पार्षद श्रीमती जशोदा बाई , पार्षद श्रीमती संध्या जी गुजरिया , पार्षद श्रीमती सुशीला जी राठौड़ और पार्षद प्रतिनिधियो नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने नवविवाह जोड़ों को दहेज़ के रुप में घर गृहस्थी का सामना वितरण किया गया विवाह सम्मेलन में रतलाम ग्रामीण एसडीएम एम त्रिलोक चंद गौर, तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर पटवारी जितेन्द्र अवस्थी और रतलाम पटवारी नामली थाना प्रभारी ने विवाहित जोड़ों और सम्मेलन की व्यवस्थाओं देखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सफल सम्मेलन के आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली और जनता का धन्यवाद दिया। वहीं पूर्व सरपंच श्री राधेश्याम जी परिहार ने संबोधित करते हुए कहा कि नवदम्पत्ति हम दो और हमारे दो के विषय को चरितार्थ करें जनसंख्या वृद्धि में सहायक बनें छोटा परिवार सुखी परिवार होने के विषय पर बताया वहीं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता परिहार ने संबोधित में नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आगाज़ अच्छा होगा तो अंजाम अच्छा होता है अपने विवाहिक जीवन की आप अच्छी शुरुआत करें विवाह सम्मेलन आयोजन में नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा योगी, अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येन्द्र परिहार उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनाथ योगी ,पार्षद राजेश चौहान पार्षद तुफान सिंह सोनगरा, पार्षद प्रहलाद राठौड़ पार्षद प्रतिनिधि अजय जोगचन्द्र और पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जयंत नागर ने संबोधित किया सभी ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देकर सफल जीवन की शुभकामनाएं दी। इस विवाह आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले दिनों से नगर परिषद कर्मचारी मेहनत कर रहे थे मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन का सफल आयोजन होने पर अन्य वरिष्ठ समाजसेवियों नागरिकों को ने नगर परिषद नामली को बधाई दी और धन्यवाद अर्पित किया और भविष्य में और सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी हैं कार्यक्रम का आभार नगर परिषद मुख्य अधिकारी नासिर अली खान ने माना है विवाह सम्मेलन योजना को लेकर नामली नगर में दिनभर मेंलें जैसा माहौल रहा दूर दराज से ग्रामीण विवाह सम्मेलन देखने नामली में आएं दिनभर बाजार में भीड़भाड़ देखी गई पुलिस व्यवस्था अच्छी नजर आई वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर परिषद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की व्यवस्था सम्मेलन प्रांगण में की गई थी इन्होंने ने विवाहिक सम्मेलन में सेवाएं दी हैं

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
दिलीप जी आपने बहुत अच्छा कवरेज दिया समाचारों को संक्षेप में लेकिन भावपूर्ण बनाकर अपने पत्रकारिता का स्वस्थ संदेश प्रदान किया नामली नगर परिषद की ओर से हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अदा करते हैं
dilip karndhar ने कहा…
धन्यवाद जी💐🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी। नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____ नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया ।