सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

साधु साध्वी भगवंतो के पैदल विहार के समय सुरक्षा के लिए सरकार ठोस कार्ययोजना बनाएं -युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई।

साधु साध्वी भगवंतो के पैदल विहार के समय  सुरक्षा के लिए सरकार ठोस कार्ययोजना बनाएं युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई
(रतलाम मध्यप्रदेश)
अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर युवक महासंघ मध्यप्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा  जावरा युवक महासंघ प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कोठारी नामली ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग करी की पिछले कई वर्षों से पैदल विहार करने वाले साधु साध्वी भगवन्तों के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट व वाहन दुर्घटनाएं हो रही हे जिससे अनेक साधु साध्वी भगवंत असमय काल कलवित हो रहे हे उक्त घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों से ठोस कार्ययोजना बनाने की मांग की, अभी-अभी तो साधु साध्वी भगवंत के साथ अभद्र व्यवहार मारपीट] वाहन दुर्घटनाओं में एक दम वृद्धि हुई हे जिससे जैन समाज में  आक्रोश व्याप्त है पिछले एक माह में 27 मई से 26 जून के बीच 5 अमानवीय घटनाए पैदल विहार कर रहे साधु साध्वी भगवंत के साथ घटित हुई 27 मई भरूच से देरोल पैदल विहार में नीतिसूरिजी महारासाहब समुदाय की साध्वी जी मंगलवर्धना श्रीजी म सा आदि  ठाणा 6 के साथ अभद्र व्यवहार व बेल्ट से पिटाई असामाजिक तत्व द्वारा की गई । 30 मई - चितौड़ से आगे पैदल विहार में  साधु भगवंतो के साथ वाहन दुर्घटना 1 साधु भगवंत असमय देव लोक गमन 1 साधु भगवंत गंभीर घायल । 15 जून - कसारा घाट नासिक परम पूज्य साध्वी भगवंत सिद्धायिका श्री जी व हर्षा यिका श्री जी महारासाहब का वाहन दुघर्टना में देव लोक गमन । 18 जून - परम पूज्य आचार्य श्री देवेंद्रसूर श्वरजी महारासहब के शिष्य देव चंद्र सागर सुरीश्वर जी महारासाहब का पालीताना तीर्थ की और विहार करते समय वाहन दुर्घटना में  गंभीर घायल । 26 जून - परम पूज्य प्रव्रतिनी महोदया सज्जन मणि श्री शशिप्रभा श्री जी महारासाहब का  पश्चिम बंगाल  पांस कूड़ा कोला घाट के पास सड़क दुर्घटना में देव लोक गमन हो गया।पिछले एक माह में घटित उपरोक्त अमानवीय घटनाओं से सम्पूर्ण जैन-अजैन समाज में आक्रोश व्याप्त है । सभी साधु साध्वी भगवंत पैदल विहार करते हुवे समाज विकास व राष्ट्र विकास के लिए निरंतर कार्य करते है । सम्पूर्ण देश में अहिंसा, शांति, अमन चैन, भाईचारे का संदेश देते है । सभी साधु साध्वी भगवंत राष्ट्र की  धरोहर है इसलिए इनकी सुरक्षा की जवाबदारी केंद्र सरकार राज्य सरकार की रहती है । अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर युवक महासंघ के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी  सुनील गांग इंदौर  संजय जैन जैन मोटर्स विनोद बरबोटा उज्जैन निलेश सकलेचा इंदौर अजेश कोठारी उज्जैन अभय जैन भयाजी उज्जैन राकेश जैन पप्पू नीमच संतोष मेहता नागदा सपन जैन मंगल नाहर शाजापुर दिलीप सकलेचा नलखेड़ा प्रकाश गांधी रितेश ख़बिया उज्जैन  इंद्रेश चंडालिया सैलाना शैलेश कोठारी नामली विनोद मेहता नगीन संकलेचा निलेश सुराणा जावरा  विजय बोहरा खंडवा हार्दिक मेहता राजेंद्र दरडा रतलाम भरत चौधरी देवास सुनील पटवा इंदौर हिम्मत डांगी नवीन सकलेचा मंदसौर  प्रवीण डूंगरवाल नयागांव संदीप भंडारी महिदपुर रोड राकेश नाहर दसई राहुल रांका आलोट प्रकाश जैन झारडा अनिल नाहर भानपुरा आप श्रीमान से निवेदन करते है -
1 पैदल विहार करने वाले जैन साधु साध्वी भगवंतो के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटनाओं के रोक थाम के लिए 8 माह पुलिस सुरक्षा प्रदान करना ।
2  पैदल विहार करने वाले साधु साध्वी भगवतो, सावन माह में पैदल चलने वाले काबड़ यात्रियों व सेकडो किलोमीटर पैदल चलने वाले बाबा रामदेव के भक्तो की सुरक्षा  के लिए कोई ठोस कार्य योजना बनाने की कृपा करे, ताकि वाहन दुर्घटनाएं रोकी जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी। नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____ नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया ।