सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नामली के जैन मंदिर में प्रतिदिन आकर्षक अंग रचना

नामली के जैन मंदिर में प्रतिदिन आकर्षक अंग रचना  नामली / (राजेश जैन)✍️ जैन महापर्व पर्युषण प्रारंभ हो चुके हैं जो 31 अगस्त तक चलेंगे जैन समाज में पर्वधीराज पर्युशन के साथ तपस्या धर्म ध्यान व साथिया की नगर में झड़ी लगी हुई है इन 8 दिनों में सदर बाजार जैन मंदिर एवं दादाबाड़ी में आकर्षक प्रभु के अंग रचना की जाती है पर्यूषण पर्व का अर्थ है उपासना विभिन्न गुणों से अपने आप में स्वभाव को पहचानने और शोधन से पूर्ण होती है यह पर्व भगवान महावीर स्वामी के मूल सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म जियो और जीने दो की राह पर चलना सिखाता है इन 8 दिनों में प्रतिदिन मंदिर में भगवान की अंग रचना कई प्रकार से आकर्षक मनमोहक डिजाइनों में की जाती है एवं सामायिक प्रतिक्रमण एवं सनात्र पूजा ,रात्रि भक्ति आदि कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन  प्रतिदिन रात्रि 9:00 बजे जैन उपाश्रय में  जिसमें गेम ,प्रतियोगिता, नाटक आयोजन हो रहा है

23 अगस्त सुबह तक जिले में 38 इंच से अधिक वर्षा दर्ज

23 अगस्त सुबह तक जिले में 38 इंच से अधिक वर्षा दर्ज जिले में वर्षा का औसत पार हुआ रतलाम 23 अगस्त 2022/   इस मानसून सत्र में जिले में वर्षा का औसत पार हो गया है। जिले की सामान्य    औसत   वर्षा  918  मिलीमीटर है जबकि इस वर्ष अब तक 960 मिली मीटर अर्थात 38 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि तक जिले में 27 इंच वर्षा दर्ज की गई थी। 23 अगस्त की सुबह  8.00  बजे समाप्त हुए 24 घंटो के दौरान जिले में औसतन लगभग 7 इंच वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान आलोट में सर्वाधिक 11.5 इंच ,  जावरा में 9 इंच ,  ताल में 7 इंच ,  पिपलौदा में 5.5 इंच ,  बाजना में 6 इंच, रतलाम में 5.5 इंच ,  रावटी में 5.5 इंच ,  तथा सैलाना में 6.5 इंच वर्षा दर्ज की गई।

जनसुनवाई में 40 आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया

जनसुनवाई में  40  आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया रतलाम 23 अगस्त 2022/   जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भिमावद द्वारा जन सुनवाई करते हुए लगभग  40  आवेदनों पर निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए। जनसुनवाई में दीनदयाल नगर निवासी दिव्या सोनी ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया के पति का निधन हो चुका है तथा पति द्वारा पंजाब नेशनल बैंक से लोन प्राप्त किया गया था जिसकी राशि भरना शेष है और प्रार्थिया राशि भरने में असमर्थ है। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है। नयागांव निवासी श्रीमती पंवार ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थिया की दो बेटियां है जो निजी स्कूल में अध्ययनरत हैं तथा प्रार्थिया अपनी बेटियों को शासकीय स्कूल में पढाना चाहती हैं परन्तु निजी विद्यालय संचालकों द्वारा टी.सी. प्रदान नहीं की जा रही है ,  कृपया टी.सी. दिलवाई जाए। आवेदन शिक्षा विभाग को निराकरण भेजा गया है। ग्राम बोरदा निवासी जीवनलाल निनामा ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी के दामाद द्वारा

छूटे हुए हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे

छूटे हुए हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे रतलाम 2 3  अगस्त 2022/  जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बैठक में गैस एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिले में छूटे हुए हितग्राहियों को माह सितम्बर में गैस कनेक्शन दिए जाए। इसके लिए ग्राम पंचायतों तथा नगरीय वार्डों में गैस एजेंसी वितरक ,  ग्राम पंचायत सचिव ,  रोजगार सहायक ,  नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी ,  शासकीय उचित मूल्य विक्रेता के साथ शिविर लगाया जाए। बैठक में बताया गया कि योजना में हितग्राही के तीन पासपोर्ट फोटो ,  पहचान पत्र ,  निवासी प्रमाण पत्र ,  सभी के आधार नम्बर ,  महिला मुखिया का खाता ,  राशनकार्ड अथवा समग्र आईडी एवं मोबाईल नम्बर ,  शासकीय उचित मूल्य की दुकान या ग्राम पंचायत के माध्यम से अथवा सीधे समीप की गैस एजेंसी पर प्रस्तुत करना होगा ,  जो पात्र नहीं होकर गरीब परिवार से संबंध रखते हैं उन्हें दावे के रुप में  14  बिन्दुओं का घोषणा पत्र देना होगा। पंचायत स्तर पर पात्र हितग्राहियों के केवाईसी फार्म भरने के लिए शिविर आयोजित किए जाएं। शिविरों में राजस्व ,  खाद्य ,  पंचायत एवं ग्राम

पर्वत पर विराजमान चमत्कारी धोलागिर महादेव पर श्रावण-भादवा अमावस को विशाल मेला ।

(धोलागिर पर्वत) पर्वत पर विराजमान चमत्कारी धोलागिर महादेव पर श्रावण-भादवा अमावस को विशाल मेला । (धोलागिर महादेव) (मठाधीश श्री शिवानन्दगिरि महाराज) सलम्बू/उदयपुर राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध सफेद पत्थरों के पर्वत पर विराजमान महादेव की पावन धरा पर इस वर्ष बड़ा धार्मिक अनुष्ठान और विशाल मेले का आयोजन होना है मेले और धार्मिक अनुष्ठान को लेकर मठाधीश शिवानन्दगिरि महाराज ने जानकारी देते हुएं बताया कि वर्षों पहले से स्थापित सेराई मठ से जुड़े श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिवर्ष सेराई मठ धोलागिर से लगाकर करीबन दो किलोमीटर के रोड़ और धोलागिर महादेव पर्वत के नीचें आसपास खुली जगह में इस मेले का आयोजन श्रावण-भादवा अमावस्या पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है।पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण मेला आयोजित नहीं हो पाया था ।मगर प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर लगाई गई सभी पाबंदियां को हटा लेने पर इस वर्ष बड़े स्तर पर दिनांक 27 अगस्त शनिवार 2020 को विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उदयपुर जिले से लगाकर मध्यप्रदेश, गुजरात से बड़े संख्या में धोलागिर महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं क

10 सितम्बर को आयोजित होगी म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता

10  सितम्बर को आयोजित होगी म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता रतलाम 2 2  अगस्त 2022/  म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्व ,  पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से मप्र पर्यटन  क्विज प्रतियोगिता प्रदेश के बच्चो में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्ध शाली इतिहास ,  परम्पराओं ,  ऐतिहासिक धरोहर ,  सांस्कृतिक रंगो ,  कला ,  प्राकृतिक समृद्धि ,  महापुरुषों ,  पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से  24  अगस्त को जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय सागोद रोड रतलाम पर पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गए थे किन्तु वर्षाकाल के कारण अब मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा आगामी  10  सितम्बर को प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता के प्रथम चरण हेतु निर्धारित समय प्रातः  09.00  से  10 ः 00  बजे तक पंजीयन कार्य ,  होगा तथा  10.00  बजे से  12.00  बजे तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें  06  सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया जायेगा। दोप  12  से  2.30  बजे तक भोजन तथ

जिले में अब तक करीब 787.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज

जिले में अब तक करीब  78 7 .6  मिलीमीटर वर्षा दर्ज रतलाम 2 2  अगस्त 2022/   जिले में अब तक करीब   78 7 .6   मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 6 77.9 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत  24  घंटो के दौरान सोमवार सुबह  8.00  बजे तक औसत 3.51 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में  60  मिलीमीटर ,  जावरा में  8  मिलीमीटर ,  ताल में  22  मिलीमीटर ,  पिपलौदा में  4  मिलीमीटर ,  रतलाम में  4  मिलीमीटर तथा सैलाना में  1  मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा  918.3  मिलीमीटर है

23 अगस्त को जिले के स्कूलों में अध्यापन अवकाश रहेगा

23  अगस्त को जिले के स्कूलों में अध्यापन अवकाश रहेगा रतलाम 2 2  अगस्त 2022/  वर्षा के मौसम एवं भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा  23  अगस्त (मंगलवार) को जिले के सभी निजी तथा शासकीय स्कूलों में नर्सरी कक्षा से लेकर कक्षा बारहवीं तक अध्यापन अवकाश घोषित किया गया है। बच्चे स्कूल नहीं आएंगे , परंतु स्टाफ पूर्ववत संस्था में उपस्थित रहेगा।जिले की आंगनबाड़ियों में भी अध्यापन अवकाश रहेगा ,  बच्चे नहीं आएंगे परंतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनवाड़ी आएगी।
स्वच्छता अभियान में दिल्ली तक मिला स्वच्छता अवार्ड, मगर कहीं नहीं देख रहा है स्वच्छ नगर खुलेआम अभियान की उड़ रही है धज्जियाँ । नामली/रतलाम -नगर परिषद नामली में स्वच्छता को लेकर लापरवाही का आलम है दिल्ली से लगाकर पिछले महिनों स्वच्छता में नगर परिषद नामली को अवार्ड मिला है मगर नवीन परिषद के निर्वाचन होने के बाद स्वछता को लेकर नगर परिषद नामली द्वारा पक्षपात किया जा रहा है  दूसरी और सुंंत्र बताते है स्वच्छता के नाम पर सौंदर्यीकरण को लेकर मिले करीबन 25 लाख रुपये का बंदरबांट किया गया है इसका उदाहरण देखना होतो सबसे पहले स्टेशन रोड़ वार्ड क्रमांक  14 के श्री नरिया वाले मंदिर कुआं मार्ग के चौराहे पर जाकर देख लिजिये यह सबसे बड़ा उदाहरण की रहवासी क्षेत्र के चौराहे पर नगर परिषद द्वारा नगर का कबाडा पिछले वर्षों से डाल दिया गया है जिससे नरिया वाले मंदिर चौराहे पर हमेशा गंदगी रहती है यह नगर का मजदूर चौराहा है क्योंकि कि सिलावटी मजदूरी करने वाले गरीब लोगे इस क्षेत्र में निवासरित है। दूसरा नगर की लापरवाही का नमूना इस जगह नगर में पानी सप्लाई करने वाली प्रमुख पानी की टंकी के आसपास जाकर देखें तो अपनेआप नगर प
मुख्‍यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना की प्रथम किश्‍त के लिए गर्भावस्‍था के प्रथम त्रैमास में पंजीयन कराना अनिवार्य प्रथम और द्वितीय प्रसव के लिए योजना में राशि जारी की जाना प्रावधानित है रतलाम  21  अगस्त  2022/  1  अप्रेल  2018  से मुख्‍यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना का संचालन श्रमिक संवर्ग के हितग्रहियों के लिए प्रारंभ किया गया है। योजनांतर्गत गर्भावस्‍था के प्रथम त्रैमास में गर्भवती महिला का पंजीयन कराने पर ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी।  सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की एएनएम को सभी गर्भवती महिलाओं का गर्भावस्‍था के प्रथम त्रैमास में पंजीयन सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए है ऑनलाईन अनमोल एप (मोबाईल आधारित)  में महिला का प्रथम त्रैमास में पंजीयन किया जाता है। ऑनलाईन पंजीयन होने के कारण गर्भावस्‍था का विलंब से पंजीयन कराने पर भुगतान नहीं किया जा सकेगा।  योजनांतर्गत अब प्रदेश के श्रमिक संवर्ग के हितग्रहियों को सरकारी अस्‍पतालों के साथ-साथ  हाईरिस्‍क पैकेज हेतु अधिकृत एवं चिन्हित आयुष्‍मान भारत योजना के निजी अस्‍पतालों में प्रसव होने की

जिले की मंडियों में लहसुन-प्याज का क्रय-विक्रय निरंतर चालु रहेगा

रतलाम  21  अगस्त  2022/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक गेहलोत द्वारा  21  अगस्त को कृषि उपज मंडी समिति में लहसुन प्याज व्यापारी एवं कृषकों एवं मंडी प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले की मंडियों में लहसुन-प्याज का क्रय-विक्रय निरंतर चालु रहेगा। कृषकबंधु अपनी कृषि उपज लहसुन-प्याज मंडी में विक्रय हेतु लेकर आएं। कृषक भाईयों की लहसुन-प्याज के भाव के संबंध में शासन को अवगत करा दिया गया हैं। व्यापारियों से चर्चा की जाकर उनको आवश्यक सुविधा ,  रेंक पांईंट की व्यवस्था एवं निर्यात के संबंध में भी शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई हैं। कोई भी व्यक्ति कृषक बंधु को मंडी में आने से रोक-टोक करता हैं तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन ,  जिला प्रशासन एवं मंडी प्रशासन को की जा सकती है।

जिले में धारा 144 के तहत लागू है प्रतिबंधात्मक आदेश

जिले में धारा 144 के तहत लागू है प्रतिबंधात्मक आदेश रतलाम 21 अगस्त 2022/   जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति प्राप्त किए बिना विभिन्न मुद्दों को लेकर संगठनों के प्रदर्शन ,  धरना ,  रैली ,  जुलूस ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग ,  बिना अनुमति पाण्डाल निर्माण ,  किसी भी प्रकार के अस्त्र ,  शस्त्र धारण करने एवं प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक संसाधन जैसे मोबाइल ,  कम्प्युटर ,  सोश्यल मीडिया के माध्यम से विधि विरुद्ध मैसेज ,  चित्र कमेंट ,  पोस्ट ,  साम्प्रदायक टिप्पणी भी प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एक समय में 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। कोई भी व्यक्ति ,  समूह ,  संस्था या अन्य पक्ष सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के धारदार या अन्य हथियार ,  आग्नेय अस्त्र-शस्त्र ,  हाकी ,  डण्डा ,  राड इत्यादि लेकर नहीं चलेगा अथवा दुरुपयोग नहीं करेगा और न ही प्रदर्शन करेगा। कोई भी व्यक्ति ,  समूह ,  संस्था या अन्य पक्ष द

कांग्रेस के बागी बनी नगर परिषद नामली अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय का कब्जा ।

(नवनिर्वाचित नगर परिषद नामली अध्यक्ष श्री मति अनिता परिहार) नामली/रतलाम मध्यप्रदेश- नामली नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में 8 पार्षदों ने अपना मत निर्दलीय पार्षद श्रीमती अनिता रजनीश परिहार को देकर नामली नगर परिषद का दायित्व सौंपा वहीं भाजपा से चुनाव जीत के आई पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कि धर्मपत्नी चंदा नरेंद्र सोनावा को 6 मत प्राप्त हुए और वही कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार ममता बंडी डाबी को 1 मत मिला 8 पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष का ताज निर्दलीय प्रत्याशी को पहनाया है। वहीं नगर परिषद उपाध्यक्ष चुनाव में 2 भाजपा के उम्मीदवार और 1 निर्दलीय प्रत्याशी पूजा श्री नाथ योगी चुनाव लड़ी जिसमें भाजपा के बलंवत सिह को 5 और पूजा श्री नाथ योगी को 5 और पंकज जाट को 4 मत प्राप्त होने पर गोटी डाली गई । जिसमें पूजा श्री नाथ योगी उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई अध्यक्ष पद के चुनाव मतदान के दौरान वार्ड नंबर 14 की पार्षद और और भाजपा की प्रत्याशी चंदा नरेंद्र सोनावा का स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई साथ ही परिजनों द्वारा उन्हें रतलाम के निजी अस्पताल लेजाया गया नामली नगर में ऐसा

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा पशुओं में लंपी वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमित पशुओं की जानकारी ली

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा पशुओं में लंपी वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमित पशुओं की जानकारी ली रतलाम  06  अगस्त  2022/  कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा नामली ,  बरबोदना ,  बोदीना ,  सेमलिया तथा हतनारा गांव का भ्रमण लमपी वायरस से संक्रमित पशुओं की जानकारी ली। गांवो में छिटपुट रूप से पशुओं में प्रकोप देखा गया है। पशुपालकों से कलेक्टर द्वारा चर्चा भी की गई। ग्रामीणों ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग का अमला उनके पशुओं के उपचार के लिए आ रहा है और उनके द्वारा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर ने गौशाला संचालकों तथा ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी समझाईश भी दी। पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक उज्जैन श्री के.एन. बामनिया, उपसंचालक रतलाम श्री डॉक्टर आर.के. शर्मा तथा विभाग का मैदानी अमला उपस्थित रहा। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा बरबोदना, नामली तथा बोदीना गौशालाऐ भी देखी गई। ज्ञातव्य है कि राजस्थान में लंपी नामक वायरस से कॉफी संख्या में गायों की मृत्यु हुई है। इस बीमारी का असर राजस्थान की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कुछ क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है। इस दशा में पशुओं
महाकाल के भक्तों ने निकाली उज्जैन महाकाल की पैदल यात्रा वहीं हनुमान भक्तों की यात्रा पहुचीं राजस्थान के श्री होरी हनुमानजी । रतलाम/नामली मध्यप्रदेश वर्ष 2022 का सावन महीना धर्म के नाम रहा। इस वह नगर के  धर्मालुओ ने मिलकर तीन नई पैदल यात्राओ की पंरपरा एक अच्छी शुरुआत की है इस चल रहे सावन माह में तिसरे सोमवार को नगर के युवा अनिल माली,अर्जुन राठौड़ आशीष सोनावा , निलेश भाटी ,शंकर लाल राठौड़ नौगांव वाले ने अपनी पैदल यात्रा शनिदेव मंदिर दयानंद पूरी आश्रम नामली से उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग तक पैदलयात्रा कि तीन दिनों में उज्जैन महाकाल पहुचकर दर्शन किये और बाबा महाकाल को ध्वजा चढाई ।वहीं इस तिसरे सावन सोमवार को एक पैदलयात्रा श्री रामजानकी मंदिर बाबा जी के कुऐ से राजस्थान के  चमत्कारी हनुमानजी के दरबार में पहुंची वहां पैदल यात्रियों ने ध्वजा चढाई  इस पैदल यात्रा में नगर के जितेंद्र जाट , विजय आतेड़िया , राहुल लक्षकार ने राजस्थान के प्रसिद्ध हनुमान तिर्थ पहुंकर श्री होरी हनुमानजी के मंदिर पर ध्वजा चढाई अच्छी वर्ष और विश्व कल्याण कि मनोकामना की है। इस प्रकार नगर में सावन माह के दूसरे सोमवार शम्
लाड़ली लक्ष्मी योजना में छात्रवृत्ति भुगतान की नई व्यवस्था रतलाम  01  अगस्त  2022/  वित्तीय वर्ष 2022 - 23 से शासन की लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति भुगतान की नई व्यवस्था लागू की गई है। सभी स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं के प्रथम कक्षा में प्रवेश से लेकर कक्षा बारहवीं तक कक्षावार निगरानी के लिए लाडली लक्ष्मी डॉट  mp.gov.in   का शिक्षा पोर्टल शिक्षा पोर्टल डॉट  mp.gov.in   के साथ इंटीग्रेशन एवं छात्रवृत्ति का भुगतान शिक्षा पोर्टल से समग्र आईडी के माध्यम से किया जाना है। वर्ष 2021 - 22 तक पात्र बालिकाओं को छात्रवृत्ति भुगतान जिला स्तर से कोषालय के माध्यम से किया जाता रहा है। शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 से लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं , 9  वी ,  11वीं तथा कक्षा  12  वीं में प्रवेश लेने वाली लाडली बालिकाओं को छात्रवृत्ति का भुगतान स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा। शिक्षा पोर्टल पर सत्यापित लाडली की वेबसाइट में दर्ज जानकारी, लाडली नंबर, लाडली नाम, लाडली पिता का नाम, लाडली माता का नाम, लाडली जन्म दिनांक उपरोक्त जानकारी का मिल