सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मां के दरबार में लगा मेला उमड़ी भीड़, झूले चकरी और व्यंजनों का लिया आनन्द ,लोगों ने की जमकर खरीदारी मेले आएं दुकानदार ख़ुश।

मां के दरबार में लगा मेला उमड़ी भीड़, झूले चकरी और व्यंजनों का लिया आनन्द , लोगों ने की जमकर खरीदारी मेले आएं दुकानदार ख़ुश।  नामली-रतलाम मध्यप्रदेश धार्मिक नगरी नामली में शीतला सप्तमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ऐतिहासिक श्री शीतला माता मंदिर पल्दुना रोड़ पर मां शीतला माता के दर्शन के लिए रविवार रात्रि से ही भक्तों का तांता लगा रहा रविवार रात्रि को मंदिर पर नगर परिषद द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया। परम्परा अनुसार श्री शीतला माता के विशाल परिसर में सोमवार को मेला लगा जिसमें सैलानियों ने झूला चकरी और मनोरंजन के साधनों का आनंद लिया। मेले में घरेलू जरूरत साथ महिलाओं के खरीदारी के सामान लेकर भारी भीड़ देखी गई । मेले में व्यंजनों के स्टोलो पर लोगों ने अच्छी खासी तादात में चटखारे ले रहें थे। वहीं पहली बार मेले में छत्तीसगढ़ जिले रायगढ़ गांव सरवानी की दस वर्षीय सुरेका नट ने रस्सी पर करतब दिखाकर लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबुर कर दिया। लोगों ने उसके करतब पर तालियां बजाकर हौसला अफजाई कर ईनाम दिया ‌। इस दो दिवसीय मेले की तैयारीयों को लेकर नगर परिषद नामली

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन श्री राठौर अध्यक्ष मनोनीत।

जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन जगदीश राठौर अध्यक्ष, भेरूलाल मालवीय महामंत्री एवं विजय राठौर कोषाध्यक्ष :28 अन्य पदाधिकारी एवं 15 सदस्य की कार्यकारिणी घोषित जावरा /जावरा, पिपलोदा, ताल, एवं आलोट तहसील तहसील के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 45 पत्रकारों के सहयोग से जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन किया गया है । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर अध्यक्ष, भेरूलाल मालवीय महामंत्री एवं विजय राठौर को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । अन्य पदाधिकारी इस प्रकार है - डॉ जाकिर कुरैशी उपाध्यक्ष(जावरा) राजकुमार चावडा( बड़ावदा) एजाज शेख (पिपलोदा) शिव शक्ति शर्मा(ताल) जेपी मालानी(सुखेड़ा) राकेश मालवीय(कालूखेड़ा) कपिल जंगलवा आलोट (सभी उपाध्यक्ष) चेतन राठौर (बड़ावदा) राजेंद्र सिंह सिसोदिया (ताल) जितेंद्र बरौला(आलोट) मनीष जायसवाल ( पिपलोदा) मुकेश नाथ राठौर (कालूखेड़ा) अवध नारायण मालपानी (सुखेड़ा) पवन धाकड़ (सरसी) कमलेश जायसवाल रिंगनोद(सभी सचिव) राजू मेवाड़ा (जावरा) वाजिद पठान (जावरा) प्रकाश चंद्र यति(ताल) डॉ राजकुमार पीपाड़ा (जावरा)चंद्रशेखर चौहान जावरा (सभी संगठन सचिव )शिरीष सकलेचा( बड़ावदा ) रूप सिंह(

जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों और ग्रामीणों के साथ संपन्न हुई शांति समिति की बैठक ।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक संपन्न। नामली/रतलाम मध्यप्रदेश पुलिस थाना नामली पर शांति समिति की बैठक आहूत की गई । जिसमें नामली थानांतर्गत ग्रामों से ग्रामीणों और नगर के जनप्रतिनिधियों ,वरिष्ठ जनों ने भाग लिया । नामली थाना प्रभारी ने धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है इस दौरान धार्मिक पर्वों पर आचार आचरण संहिता का कहीं पर भी उल्लंघन ना करें। सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार डीज , लाउडस्पीकर का समय निर्धारित रहेगा। नवरात्रि में हो रहे गरबा रास कार्यक्रम आयोजित कर्ताओं को सुरक्षा की दृष्टि से कार्यकर्ताओं उपलब्ध रहने की चर्चा की गई है बैठक में और भी आचार संहिता के नियमों को लेकर उल्लेख हुआ और कठोरता से नियमों पालन हो पाएं इसको लेकर पुलिस प्रशासन सर्तक है। बैठक में तहसीलदार श्री कुलभूषण शर्मा नामली सीएमओ नासिर अली खान , निरीक्षक सचिन डाबर,सत्येंद्र परिहार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, पार्षद तुफान सिंह सोनगरा, सांसद प्रतिनिधि बाबुलाल कर्णधार , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बंटी डाबी, पार्षद प्रहलाद राठौड़, पूर्

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में श्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन के लिए 8 यात्रियों रवाना।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में श्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन के लिए 8 यात्रियों रवाना।  नामली/रतलाम- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जगन्नाथ पुरी यात्रा के लिए 8 यात्रियों को पुष्प माला से स्वागत कर विदाई दी गई इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती अनीता परिहार उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा योगी सभापति तूफान सिंह सोनगरा अध्यक्ष प्रतिनिधि रजनीश परिहार उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनाथ योगी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नासिर अली एवं निकाय के कर्मचारी,बालाराम कुमावत नवजोत सिंह चौहान शैलेंद्र सिंह राठौर उपस्थित थे ।

श्री निस्वार्थ मुक्तिधाम सेवा समिति कि बैठक हुई संपन्न कार्यकारिणी का हुआ गठन। समिति ने शांतिधाम में विकास कार्यों को लेकर लिया संकल्प ।

श्री निस्वार्थ मुक्तिधाम सेवा समिति कि बैठक हुई संपन्न कार्यकारिणी का हुआ गठन। समिति ने शांतिधाम में विकास कार्यों को लेकर लिया संकल्प नामली -रतलाम मध्यप्रदेश - यूं देखा जाएं तो श्मशानघाट प्रतिएक गांव, नगर, शहर में लगभग होता ही है यही मनुष्य के शरीर का अंतिम पड़ाव भी है,पार्थिव शरीर के दाह संस्कार की प्रक्रिया करने वाला स्थान नामली नगर के शांतिधाम (मुक्तिधाम) की फ़िजा ही निराली है ।जो आत्मशांति का सुरूर घोलती है हरियाली की छटा बिखेरता शांतिधाम नामली जिले का सर्वश्रेष्ठ शांतिधाम है। यहां कोरोना काल के समय से सेवाएं प्रदान करने वाली समिति श्री निस्वार्थ मुक्तिधाम सेवा समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर कार्यरत अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कोठारी(पत्रकार), उपाध्यक्ष पद श्री क्षितिज जी सोनी, सचिन पद पर श्री दिनेश जी तलवाड़िया सह सचिव पद पर विष्णु राठौड़, कोषाध्यक्ष पद पर श्री महेंद्र जी भरावा जनसंपर्क पद पर दिलीप कर्णधार बैठक संचालित पद पर श्री बंशीलाल जी मेगंरिया को मनोनीत किया गया है मुक्तिधाम के कार्यों को लेकर अध्यक्ष शैलेंद्र जी कोठारी ने पिछले वर्षों में किए गए कार्

श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से श्री बाबा महाकाल के दर्शन को निकलेगी पैदल यात्रा, महाकाल भक्त मंडल ने बैठक कर तिथी निर्धारित की ।

श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से श्री बाबा महाकाल के दर्शन को निकलेगी पैदल यात्रा, महाकाल भक्त मंडल ने बैठक कर तिथी निर्धारित की । रतलाम/नामली मध्यप्रदेश - सावन माह होने से महादेव कृपा श्रद्धालुओं पर बरस रही है।शिवालयों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। देश प्रदेश से लगाकर हर छोटा मोटा गांव कस्बा शिवमय भक्ति में लीन है। वहीं धार्मिक नगरी नामली में बाबा महाकाल के परम् भक्त नामली के स्टेशन रोड़ स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से करीबन 125 किलोमीटर दूर श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन तक चौथी बार पैदल यात्रा निकालने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। नामली महाकाल भक्त मंडल के अनील जी माली ने जानकारी देते हुए बताया कि नामली से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पैदल यात्रा पिछले तीन वर्षों से निकल रही है। मगर महाकाल की नगरी उज्जैन की दूरी अधिक होने से पैदल यात्री तीन दिनों में उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करते हैं इसलिए सीमित संख्या में पैदल यात्री एक जत्था रवाना होता है ‌। इस वर्ष 19 अगस्त शनिवार को पैदल यात्रा श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर रेल्वे स्टेशन से निक