सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

7 जनवरी को जिले में 391 उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव आयोजित किया गया

रतलाम  07  जनवरी  202 1 /  जिले में जारी अन्न उत्सव आयोजनों के तहत 7 जनवरी को 391 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव आयोजित किए गए। कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड के निर्देशन में आयोजित अन्न उत्सवों में नोडल अधिकारियों ,  स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पात्रता पर्चीधारकों द्वारा राशन सामग्री प्राप्त की गई। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विवेक सक्सेना ने बताया कि अनुविभाग आलोट में 82 ,  अनुविभाग जावरा में 105 ,  अनुविभाग सैलाना में 81 ,  अनुविभाग रतलाम ग्रामीण में 60 एवं अनुविभाग रतलाम शहर अंतर्गत 63, इस प्रकार जिले में कुल 391 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कुल 22700 परिवारों ने अन्न उत्सव में भाग लेकर शासकीय उचित मूल्य दुकानों से नोडल अधिकारियों ,  स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में राशन सामग्री प्राप्त की गई। अन्न उत्सव आयोजन हेतु ग्राम पंचायतों में मुनादी कराई गई एवं व्यक्तिगत सूचना देकर पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया गया। उचित मूल्य दुकानों पर आमंत्रित उपभोक्ताओं का फूल-माला से स्वागत किया गया , 

मनरेगा के कन्वर्जेंस से हर स्कूल में बनवाए जाएंगे किचन गार्डन पोषण वाटिकाओं (किचन गार्डन) का नाम होगा 'माँ की बगिया' स्कूल की स्वच्छता एवं पोषण वाटिका में विद्यार्थियों का लें पूरा सहयोग मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 2500 किचन शेड एवं 7100 पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण किया रतलाम जिले में 70 किचन शेड लोकार्पित किए गए

रतलाम  07  जनवरी  202 1 /  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मनरेगा के कन्वर्जेंन्स से हर शासकीय स्कूल में पोषण वाटिका (किचन गार्डन) बनवाए जाएंगे। स्कूलों में जगह न होने पर गांव में अन्य स्थान पर भी पोषण वाटिका बनाई जा सकती है। अब पोषण वाटिका का नाम  ' माँ की बगिया '  होगा। स्कूल की स्वच्छता एवं माँ की बगिया के विकास एवं संरक्षण में विद्यार्थियों का पूरा योगदान लिया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरूवार को मिंटो हॉल से प्रदेश में निर्मित  2500  किचन शेड और  7100  पोषण वाटिकाओं के लोकार्पण उपरांत संबोधन दे रहे थे। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे। रतलाम जिले के 70 किचन शेड लोकार्पित किए गए ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना गया ।  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा ,  जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री   जुझारसिंह आदि उपस्थित थे । हम तो अपने स्कूल में झाड़ू लगाते थे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले बच

अपर मुख्य सचिव श्री कंसोटिया द्वारा कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी दिशा-निर्देशों पर अमल शुरू

रतलाम  07  जनवरी  202 1 /  अपर मुख्य सचिव ,  पशुपालन श्री जे.एन. कंसोटिया ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को बर्ड फ्लू की रोकथाम और नियंत्रण करने के उद्देश्य से दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने सभी कलेक्टरों को पशुपालन ,  वन ,  स्वास्थ्य ,  स्थानीय निकाय और अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक कर किसी इमरजेन्सी से निपटने की पूर्ण तैयारी की समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। श्री कंसोटिया ने भारत शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। सभी जिलों द्वारा दिशा-निर्देशों का पालन शुरू कर दिया गया है। पीपीई किट अनिवार्य दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि पशु चिकित्सा विभाग के जिला कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ ही पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। सेम्पल एकत्र और डिस्पोजल के समय विभागीय अमला अनिवार्य रूप से पीपीई किट पहने। जिलों में पदस्थ पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक प्रतिदिन संचालनालय पशुपालन भोपाल को निर्धारित फारमेट में रिर्पोटिंग करेंगे। मुर्गियों ,  कौवों और प्रवासी पक्षियों आदि की असामान्य मृत्यु- बीमारी की सूचना मिलते ही उस स्थान को तुरंत सेनिटाईज कराय

धर्म गुरुओं की उपस्थिति में नशे के विरुद्ध जनआंदोलन के लिए एक स्वर में संकल्प लिया गया नशामुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला संपन्न

रतलाम  07  जनवरी  202 1 /   नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को संपन्न हुई। सभी धर्म गुरुओं की उपस्थिति में नशे के विरुद्ध जनआंदोलन के लिए सभी जनों द्वारा एक स्वर में संकल्प लिया गया कि समाज से नशे की बुराई को मिटाने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। इस कार्यशाला में जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर जिला न्यायाधीश श्री साबिर अहमद खान, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, महंत श्री पुष्पराज रामस्नेही, गुरुद्वारे के ग्रंथी श्री मानसिंह, श्री आसिफ काजी, फादर सैमसन, ब्रह्मकुमारी सुश्री सीमा दीदी, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, श्री महेंद्र गादीया, श्री अनिल झालानी, गायत्री परिवार के श्री विवेक चौधरी, श्री खुशालसिंह पुरोहित, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, बाल संरक्षण समिति सदस्य श्री के. एन. जोशी, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री पी.एस. चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यशाला में धर्मगुरुओं ने अपने विचारों से अवगत कराते

रोजगार मेला 15 जनवरी को रतलाम में आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे

रतलाम  07  जनवरी  202 1 /  रतलाम में स्थानीय विधायक सभागृह बरबड पर आगामी 15 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले की व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड द्वारा विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था ,  पुलिस बल तैनाती का दायित्व सौपा गया है। आयोजन स्थल पर सम्पूर्ण आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे टेंट ,  बिजली ,  पानी मंच आदि के लिए प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री महेन्द्र नागराज को दायित्व सौंपा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे मुख्य द्वार एवं अन्य द्वारों पर थर्मल स्केनिंग ,  सैनिटाईजर ,  मास्क तथा फर्स्टएड की व्यवस्था देखेंगे। अधीक्षण यंत्री श्री एल.के. सोनेजी को विद्युत व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु पाबंद किया गया है। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्रमिकों को लाने एवं मेला आयोजन प्रतिवेदन का कार्य करेंगे। प्रबंधक श्रीमती शोभा चौहान ,  सहायक प्रबंधक श्री एन.के. चौहान तथा श्री नीरज बरकडे मे

जिले में 7 जनवरी को 391 दुकानों पर आयोजित होगा अन्न उत्सव

रतलाम  0 6 जनवरी  202 1 /  राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी उचित मूल्य दुकानों पर पात्रता पर्चीधारकों को राशन सामग्री का वितरण समारोहपूर्वक किया जा रहा है ।  7 जनवरी के अन्न   उत्सव के दौरान जिले की तीन उचित मूल्य दुकानों पर आयोजन किया जाकर पात्र परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जाएगी ।  कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सफल आयोजन के लिए जिले के सभी एसडीएम को व्यक्तिगत रुप से मानिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं ।  साथ ही नोडल अधिकारियों को भी सफल आयोजन के लिए ताकीद की गई है ।  प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । जिला पूर्ति अधिकारी श्री विवेक सक्सेना ने बताया कि आयोजन के लिए सभी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सामग्री उपलब्ध करा दी गई है ।  पात्रता पर्चीधारक अपनी संबंधित दुकान पर पहुंचकर सुविधाजनक रूप से राशन सामग्री प्राप्त करें ।

जिले में 7 जनवरी को 391 दुकानों पर आयोजित होगा अन्न उत्सव

रतलाम  0 6 जनवरी  202 1 /  राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी उचित मूल्य दुकानों पर पात्रता पर्चीधारकों को राशन सामग्री का वितरण समारोहपूर्वक किया जा रहा है ।  7 जनवरी के अन्न   उत्सव के दौरान जिले की तीन उचित मूल्य दुकानों पर आयोजन किया जाकर पात्र परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जाएगी ।  कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सफल आयोजन के लिए जिले के सभी एसडीएम को व्यक्तिगत रुप से मानिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं ।  साथ ही नोडल अधिकारियों को भी सफल आयोजन के लिए ताकीद की गई है ।  प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । जिला पूर्ति अधिकारी श्री विवेक सक्सेना ने बताया कि आयोजन के लिए सभी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सामग्री उपलब्ध करा दी गई है ।  पात्रता पर्चीधारक अपनी संबंधित दुकान पर पहुंचकर सुविधाजनक रूप से राशन सामग्री प्राप्त करें ।

कोविड-19 टीकाकरण तैयारियाँ टीकाकरण दलों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दें : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

रतलाम  0 6 जनवरी  202 1 / लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि राज्य में आगामी दिनों में होने वाले कोविड- 19  टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आज मंत्रालय में तैयारियों के सिलसिले में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने टीकाकरण दलों और वैक्सीन के भंडारण ,  लॉजिस्टिक आदि कार्यों से जुड़े अधिकारी/कर्मचारियों को दिये गये प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि  8  जनवरी को प्रदेश में होने वाले ड्राय रन (टीकाकरण की रिहर्सल) को पूरी गंभीरता से करें। कोविड- 19  टीकाकरण की तैयारियों के सिलसिले में बताया गया कि पहले चरण में हैल्थ केयर वर्कर को कोविड- 19  के टीके लगाये जायेंगे। हैल्थ केयर वर्कर्स में शासकीय और अशासकीय चिकित्सालयों के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहेंगे। टीकाकरण वैक्सीन आने और टीकाकरण की तारीख तय होने के बाद शुरू कर दिया जायेगा। प्रदेश में टीकाकरण के लिये  1158  कोल्ड चेन स्टोरेज हैं। एक सेशन में एक वैक्सीन केन्द्र पर  100  लोगों को वैक्सीन दी जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र पर सभी जरूरी

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के स्वनिधि संवाद को देखा व सुना गया

रतलाम  0 6 जनवरी  202 1 /  पी.एम. स्वनिधी योजना में 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को ऋण वितरण पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लाभार्थियों से किये गये संवाद व उद्बोधन के सीधे प्रसारण को जिले में भी देखा व सुना गया। बरबड के विधायक सभागृह में उपस्थित हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा व सुना। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पी.एम. स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत बुधवार को दोपहर लाभार्थियों से किये जाने वाले संवाद के सीधे प्रसारण को देखने व सुनने की व्यवस्था की गई। विधायक सभागृह में नगर निगम द्वारा एलईडी वॉल स्क्रीन लगाई गई, अधिकारी ,  कर्मचारी तथा हितग्राहियों द्वारा सोश्यल डिस्टेंसिग का पालन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं प्रशासक नगर निगम श्री गोपालचन्द्र डाड ,  निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ,  श्री मनोहर पोरवाल ,  श्री शैलेन्द्र डागा ,  श्री प्रदीप उपाध्याय ,  श्री प्रवीण सोनी श्री मयूर पुरोहित ,  श्री कर्णधीर बड़गोत्या ,  उपायुक्त श्री विकास सोलंकी सहित जिला प्रशासन ,  निगम प्रशासन के अधिकारी एवं

आयुष्मान योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को दिलवाए कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

रतलाम  0 6 जनवरी  202 1 /   आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ जिले के जरूरतमंद व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा दिलवाया जाए। इसके लिए जिस प्रकार जनपद पंचायत क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है उसी प्रकार से नगरीय निकायों में भी तेज गति से कार्य किया जाए। इस संबंध में एसडीएम नगरपालिका अधिकारियों की बैठक ले, वार्डवार सूचियां निकाली जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा आज संपन्न समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए गए। बैठक में कलेक्टर द्वारा शीत ऋतु के दृष्टिगत जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अलाव जलाने की आवश्यकता है, व्यवस्था की जाए। ठंड के कारण कोई जनहानि नहीं हो यह सुनिश्चित करें। इस संबंध में रेडक्रॉस से भी सहायता दी जाएगी। जिले में पात्रता पर्चीधारकों को राशन सामग्री वितरण के लिए आयोजित किए जा रहे अन्न उत्सव के आयोजन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि अन्न उत्सव आयोजन की जानकारी पात्रता पर्चीधारकों को देने के लिए छोटे स्थानों पर डोंडी पिटवाई जाए, बड़े स्थानों पर माइक से सूचित किया जाए। इस संबंध में ज
रतलाम  0 6 जनवरी  202 1 /  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  07  जनवरी को दोपहर  03  बजे मिंटो हॉल में प्रदेश में बनाए गए  2500  किचन शेड एवं  7100  किचन गार्डन (पोषण वाटिका) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनका निर्माण कोरोना काल में किया गया है। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ,  पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल आदि उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन बनाने वाले कुछ रसोइयों ,  ग्रामों के सरपंचों तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे। कार्यक्रम का दूरदर्शन भोपाल के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा कार्यक्रम को वैबकास्टिंग के माध्यम से लिंक  Webcast.gov.in/mp/cmevents   पर ,  फेसबुक के माध्यम से लिंक  @ CM Madhyapradesh  एवं  @JansamparkMP  पर ,  ट्विटर के माध्यम से लिंक  CM Madhyapradesh  एवं  @JansamparkMP  पर तथा यूट्यूब के माध्यम से लिंक  Youtube.com/JansamparkMP  पर लाइव देखा जा सकता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बर्ड फ्लू के प्रति सजग रहने के निर्देश दिये रोग शमन के लिये अलर्ट जारी भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार रखी जा रही पूरी सतर्कता और सावधानी

रतलाम  0 6 जनवरी  202 1 /  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि मध्यप्रदेश में मुर्गियों में पाए जाने वाले संक्रामक रोग बर्ड फ्लू से बचाव ,  रोकथाम और नियंत्रण के पूरे प्रयास किये जायें। भले ही मध्यप्रदेश में ऐसे मामले नहीं आये हैं ,  फिर भी एहतियातन सभी सावधानियां बरती जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधवार को प्रातः निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें राज्य में बर्ड फ्लू से बचाव ,  रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों की समीक्षा की। वर्तमान में प्रदेश में ऐसी समस्या नहीं है ,  एहतियातन आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इनमें भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस से जिलों को अवगत करवाया गया है। दक्षिण भारत के केरल सहित सीमावर्ती राज्यों से सीमित अवधि के लिए पोल्ट्री प्रतिबंधित रहेगा। यह अस्थाई रोक एहतियातन लगाई गई है। प्रदेश के कुछ स्थानों कुछ कौवों की मृत्यु की सूचना के बाद सावधानी के तौर पर ये कदम उठाया गया है। जिन जिलों से ऐसे समाचार मिले हैं ,  वहां रोग होने की पुष्टि भारतीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोग शाला ( NISHAD)  से प्रतीक्षित है। इसके पहले सावधानी के तौर पर
रतलाम  0 6 जनवरी  202 1 /   रतलाम में कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन के लिए तैयारियों के संबंध में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया    कि रतलाम    में राज्‍य स्‍तर से प्राप्‍त निर्देशानुसार वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूरी करने के लिए शुक्रवार को ड्राय-रन किया जाएगा। इसके संबंध में रतलाम जिले में ड्राय रन के लिए बाल चिकित्‍सालय ,  मेडिकल कॉलेज और जावरा अस्‍पताल को चिन्हित किया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि वैक्सीनेशन के सभी बिंदुओं को गंभीरता के साथ ड्राय-रन में चेक किया जाएगा और उसके प्रत्येक चरण के परीक्षण उपरांत ही उसको कोडिंग किया जाएगा। हर चरण के लिए प्रभारी अधिकारी से नोट भी लिया जाना है। इसके आधार पर इसकी कमियों को दूर किया जाएगा। शुक्रवार   को होने वाले ड्राय रन में डमी वैक्सीन को कोल्ड चैन के माध्यम से गंतव्य स्थान तक पहुँचाने ,  संबंधित रजिस्टर व्यक्ति के सैनिटाइजेशन ,  स्वास्थ परीक्षण और डाटा एंट्री के बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को डमी आधार पर किया जाएगा ,  उसकी टाइमिंग भी लगातार चेक की जाएगी। वैक्सीनेशन के बाद सम्बन्धित व्यक्ति को ऑब्जर्वेश
रतलाम  0 6 जनवरी  202 1 /  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायतों तथा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री गोपालचन्द्र डाड द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत रतलाम के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रतलाम ग्रामीण ,  सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार रतलाम ग्रामीण तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलाम ,  जावरा के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावरा ,  सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार जावरा तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलाम ,  आलोट के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आलोट ,  सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार आलोट तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलाम ,  पिपलौदा के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावरा ,  सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार पिपलौदा तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलाम ,

शहर में हाल ही में हुई सड़क दुर्घटना एंव यातायात सुरक्षा को लेकर शहर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला

शहर में हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं एवं यातायात सुरक्षा को लेकरआज रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव जी तिवारी से मिला !शहर कांग्रेस कमेटी ने रतलाम शहर के यातायात की समस्या एवं आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया साथ ही शहर में बढ़ रही रात्रि कालीन धटनाओ को रोकने के लिए गहन चैकिंग अभियान चला कर अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए  ध्यान पहुंचाया! साथ ही शहर में प्रवेश के तीनों मुख्य स्थल सालाखेड़ी, सेजावता ,एवं मेडिकल कॉलेज पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की, इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया वरिष्ठ जेम्स चाको , पूर्व महापौर पारस सकलेचा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, सेवादल अध्यक्ष महीप  मिश्रा, राजीव रावत, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सैयद वसुद जैदी , एनएसयूआई अध्यक्ष नीलेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरुद्दीन कछवाहा, जोएब आरिफ,  आदि  उपस्थित थे!

बेटियों का सुपर 100 बेच तैयार है, पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के लिए कलेक्टर एसपी ने ट्रेनिंग स्थल पर पहुंचकर किया मोटिवेट

रतलाम  05  जनवरी  202 1 /  रतलाम की बेटियों का सुपर हंड्रेड बेच पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के लिए तैयार हो रहा है ।  जिले के पुलिस तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा रतलाम की बालिकाओं को पुलिस भर्ती के लिए जबरदस्त तैयारी कराई जा रही है । रतलाम पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रतिदिन जल्दी सुबह आकर लड़कियां अपनी तैयारी कर रही हैं ।  बेटियों को मोटिवेट करने के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी मंगलवार दोपहर पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे और सफलता के टिप्स दिए ।  इस दौरान रतलाम के एथलेटिक्स कोच श्री अमानत खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती विनीता लोढा, सहायक संचालक श्री अंकिता पंड्या, सुश्री वनीता संधू, रक्षित निरीक्षक श्री  के.एस. तंवर, पुलिस विभाग के श्री बजरंग माली, सुश्री एहतेशाम अंसारी भी उपस्थित थी । कलेक्टर, एसपी ने पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रही लड़कियों से चर्चा की, उनकी तैयारियों के बारे में पूछा उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि वे बेटियों की परीक्षा तैयारियों को देखकर प्रसन्न है, निश्चित रूप से शत-प्रतिशत बेटियां अपनी मंजिल

बेटियों का सुपर 100 बेच तैयार है, पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के लिए कलेक्टर एसपी ने ट्रेनिंग स्थल पर पहुंचकर किया मोटिवेट

रतलाम  05  जनवरी  202 1 /  रतलाम की बेटियों का सुपर हंड्रेड बेच पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के लिए तैयार हो रहा है ।  जिले के पुलिस तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा रतलाम की बालिकाओं को पुलिस भर्ती के लिए जबरदस्त तैयारी कराई जा रही है । रतलाम पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रतिदिन जल्दी सुबह आकर लड़कियां अपनी तैयारी कर रही हैं ।  बेटियों को मोटिवेट करने के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी मंगलवार दोपहर पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे और सफलता के टिप्स दिए ।  इस दौरान रतलाम के एथलेटिक्स कोच श्री अमानत खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती विनीता लोढा, सहायक संचालक श्री अंकिता पंड्या, सुश्री वनीता संधू, रक्षित निरीक्षक श्री  के.एस. तंवर, पुलिस विभाग के श्री बजरंग माली, सुश्री एहतेशाम अंसारी भी उपस्थित थी । कलेक्टर, एसपी ने पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रही लड़कियों से चर्चा की, उनकी तैयारियों के बारे में पूछा उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि वे बेटियों की परीक्षा तैयारियों को देखकर प्रसन्न है, निश्चित रूप से शत-प्रतिशत बेटियां अपनी मंजिल