सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं


रतलाम 06 जनवरी 2021राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायतों तथा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री गोपालचन्द्र डाड द्वारा आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत रतलाम के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रतलाम ग्रामीणसहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार रतलाम ग्रामीण तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलामजावरा के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावरासहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार जावरा तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलामआलोट के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आलोटसहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार आलोट तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलामपिपलौदा के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावरासहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार पिपलौदा तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलामसैलाना के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैलानासहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सैलाना तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलाम तथा बाजना के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैलानासहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बाजना तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलाम को दायित्व सौंपे गए हैं। उक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीगण संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करेंगे।

नगर पालिक निगम रतलाम के वार्ड क्रमांक 1 से 25 तथा 26 से 39 के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (राजस्व) रतलाम शहरसहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार रतलाम शहर (नजूल) वार्ड 1 से 25 तथा नायब तहसीलदार शहर वार्ड 26 से 49अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टरनगर पालिका परिषद् जावरा के वार्ड 1 से 30 के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (राजस्व) जावरासहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार जावराअपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलामनगर परिषद् आलोट के वार्ड क्रमांक 1 से 15 लिए रजिस्ट्रीकरण  अधिकारी तहसीलदार आलोट तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार आलोटअपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी आलोटनगर परिषद् ताल के 1 से 15 लिए रजिस्ट्रीकरण  अधिकारी तहसीलदार आलोट तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार आलोटअपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी आलोटनगर परिषद् सैलाना के वार्ड 1 से 15 लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सैलाना तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार (टप्पा शिवगढ) सैलानाअपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी जावरानगर परिषद् पिपलौदा के वार्ड 1 से 15 लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार पिपलौदा तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार (टप्पा कालूखेडा)अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी जावरानगर परिषद् बडावदा के वार्ड 1 से 15 लिए रजिस्ट्रीकरण  अधिकारी तहसीलदार जावरा तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार (टप्पा बडावदा)अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी जावरानगर परिषद् नामली के वार्ड 1 से 15 लिए रजिस्ट्रीकरण  अधिकारी तहसीलदार रतलाम ग्रामीण तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार रतलाम ग्रामीणअपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण तथा नगर परिषद् धामनोद के वार्ड 1 से 15 लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सैलाना तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार सैलानाअपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी को दायित्व सौंपे गए हैं। उपरोक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीगण संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी। नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____ नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया ।