सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा,जिले से 325 यात्री वाराणसी-अयोध्या के लिए रवाना हुए

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा,जिले से 325 यात्री वाराणसी-अयोध्या के लिए रवाना हुए रतलाम/नामली-मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रतलाम जिले के 325 यात्री विशेष ट्रेन से 25 सितम्बर की सुबह वाराणसी तथा अयोध्या तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुए। रतलाम रेलवे स्टेशन पर प्रातः आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, श्री सुनील सारस्वत, श्री हेमन्त राहोरी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे, निगम आयुक्त श्री अभिषेक गेहलोत तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर तीर्थ दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों का फूल-मालाओं तथा पुष्प गुच्छ से स्वागत, अभिनन्दन किया गया। इस प्रकार नामली नगर से मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में 17 तीर्थी यात्रियों का चयन हुआ नगर परिषद नामली के जनप्रतिनिधियों द्वार तीर्थ यात्रियों को पुष्प मालाएं पहनाई गई और यात्रियों को यात्रा के लिए रवाना किया गया । महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की तीर्थ दर्शन योजना एवं अन्य योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी दी। श्री हेमन्त राहोरी तथा श्री सुनील स

आखिरी क्यों बचाव कर रहा है उपाध्यक्ष पति का प्रशासन, दो दिनों पहले दिये ज्ञापन पर कार्यवाई नहीं होने से स्वच्छता कर्मी परेशान।

नामली/रतलाम - जिन्हें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का प्रथम प्रहरी माना है। और उनकी बदौलत ही देश में स्वच्छता अभियान उचाईयों को छू रहा है आज विदेशी सैलानियों भारत की स्वच्छता मिशन की तारीफ करते है उन सफाई कर्मियों के साथ पूर्व पार्षद और वर्तमान उपाध्यक्ष श्री मति पूजा योगी के पति श्री नाथ योगी अभ्रदता पूर्वक व्यवहार करता है । जिसकों लेकर नामली नगर परिषद कि सफाई व्यवस्था देखने वाले प्रभारी के साथ महिला स्वच्छता कर्मी कलेक्टर के नाम कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन देते है ,एसपी आफिस जाकर अजाक थाने में शिकायत दर्ज करवाने के लिए आवेदन देते हैं मगर कार्यवाई दो दिनों तक नहीं होना अपनेआप में बड़ा सवाल खड़े करता है । पूर्व पार्षद होने के कारण और वर्तमान में धर्मपत्नी के किस्मत से उपाध्यक्ष बन जाने पर इनकी राजनीतिक पहुंच काफी हद तक बढ़ गई है। वही नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रिस्तेदार कुछ पार्षद इनके बचाओं के पक्ष में रविवार सुबह से लगें हुए हैं। कार्यवाई नहीं होने के पिछे कारण बताया जा रहा है कि वर्तमान उपाध्यक्ष वार्ड नम्बर 15 से निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ी कर उपाध्यक्ष बनी है औ

क्षेत्र में चंदन चोर गिरोह सक्रिय,फिर से मुक्तिधाम नामली में चंदन के पेड़ काटने की कोशिश।

क्षेत्र में चंदन चोर गिरोह सक्रिय,फिर से मुक्तिधाम नामली में चंदन के पेड़ काटने की कोशिश। नामली - मुक्तिधाम नामली में थोड़े समय पहले ही चंदन चोरी की घटित हुई थी ।जिसमें एक बड़ा चंदन का पेड़ काटकर चोर ले गए थे ।वहीं उस समय बहुत सारे चंदन के छोटेमोटे पेड़ होने से उन पेड़ों पर कोई आरी या काटने नुमा किसी वस्तु का निशान थे। नगर परिषद नामली द्वारा चंदन चोरी की घटना को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद मुक्तिधाम नामली में रात्रि गस्त  की मांग की गई थी मगर जिम्मेदारों ने ध्यान नही देने से शनिवार रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने फिर से चंदन के पेड़ काटने की कोशिश की है। मुक्तिधाम नामली में बाउंड्रीवाल और रात्रि चौकीदार नहीं होने से आएं दिन छोटेमोटे चोरियों कि घटना होती रहती है मगर स्थाई समस्या का हल नगर परिषद नामली नहीं निकाल पा रही है। पिछले महिनों असमाजिक तत्वों ने मुक्तिधाम में रखीं लाखों रुपए की लकड़ी को आग के हवाले कर दिया था फिर भी नगर परिषद के जिम्मेदार ने सुध नहीं ली । चंदन चोरी घटना पहले घटित हुई है जिसमें अभीतक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। 
नियम विरुद्ध कॉलोनी ले-आउट को अनुमोदन देने पर कलेक्टर ने टीएनसीपी  अधिकारी तथा उपयंत्री को शोकॉज नोटिस जारी किए रतलाम  24  सितम्बर  2022/  नियम विरुद्ध कॉलोनी ले-आउट को अनुमोदन देने पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने टीएनसीपी  अधिकारी तथा आरडीए के उपयंत्री को शोकॉज नोटिस जारी किए है। नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के उपसंचालक श्री जी.एल. वर्मा द्वारा रतलाम शहर के पर्सपेक्टिव प्लान एरिया में नियमों से बाहर जाकर कॉलोनी के ले आउट को अनुमोदन देने पर कलेक्टर द्वारा श्री वर्मा को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। साथ ही रतलाम विकास प्राधिकरण के उपयंत्री श्री भावेश पाटील को भी सुपरविजन कार्य में दोषी पाए जाने पर शोकाज नोटिस जारी किया गया है। श्री पाटिल की विभागीय जांच भी प्रारंभ की गई है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा विगत दिनों नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया था। फाइल अध्ययनों में पाया गया कि पर्सपेक्टिव प्लान 2020 की स्कीम 01 में शामिल भूमि सर्वे नंबर 736/3 रकबा 2.91 हेक्टेयर पर प्राधिकरण की अनुमति के बगैर और पर्सपेक्टिव प्लान के लिए निर्धारित सामान्

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदार परिषद् व समितियों की बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदार परिषद् व समितियों की बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे रतलाम  23  सितम्बर  2022/  कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के नगरीय निकायों में नवनिर्वाचित महिला अध्यक्ष ,  उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के पति अथवा उनके निकटतम रिश्तेदार परिषद् व अन्य समितियों की बैठकों में शामिल नहीं हो सकेंगे। अधिनियम प्रावधान अनुसार अध्यक्ष ,  पार्षद पद के लिए महिला वर्ग के 50 प्रतिशत पद आरक्षित ,  निर्वाचित हैं। निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों के सशक्तिकरण एवं नगरीय विकास मे महती व सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य के दृष्टिगत निर्वाचित महिला अध्यक्ष ,  उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के पति अथवा उनके किसी संबंधी या रिश्तेदारों का परिषद् अथवा समितियों की बैठकों या अन्य कार्यों में शामिल होना या दखल देना उचित नहीं है। निर्वाचित महिला अध्यक्ष ,  उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के पति या उनके किसी संबंधी या रिश्तेदारों का परिषद् अथवा समितियों की बैठकों या अन्य कार्यों में शामिल होने पर कढाई से रोक लगाई जाना सुनिश्चित किया गया है। अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जा

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में सभी पात्र हितग्राही होंगे लाभान्वित, यदि कोई वंचित रहा तो अधिकारी दंडित किए जाएंगे : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान के हाथों धामनोद के जन सेवा अभियान शिविर में हितग्राहियों ने लाभ प्राप्त किए

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में सभी पात्र हितग्राही होंगे लाभान्वित , यदि कोई वंचित रहा तो अधिकारी दंडित किए जाएंगे : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान के हाथों धामनोद के जन सेवा अभियान शिविर में हितग्राहियों ने लाभ प्राप्त किए रतलाम  19  सितम्बर  2022/  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। आगामी 31 अक्टूबर तक सभी पात्र व्यक्तियों को केंद्र तथा राज्य शासन की 33 कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। यदि कोई पात्र हितग्राही लाभ प्राप्त करने से वंचित रहा तो संबंधित अधिकारी दंडित किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को रतलाम जिले के धामनोद में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर में संबोधित करते हुए कहीं। शिविर में 345 हितग्राहिंयों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ,  सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ,  ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ,  श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा , 

स्ट्रीट लाइट बंद,गंदगी का आलम,शोसल मीडिया पर जताया आक्रोश,जिम्मेदार मौन।

स्ट्रीट लाइट बंद,गंदगी का आलम,शोसल मीडिया पर जताया आक्रोश,जिम्मेदार मौन। नामली /रतलाम- मध्यप्रदेश में नामली नगर परिषद चुनाव होने के बाद निर्दलीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के हाथों में पार्षदों ने नगर सरकार की जिम्मेदारी सौंपी,नगर सरकार के प्रथम और द्वितीय स्थान के पद पर शपथ लेने के एक महीने बाद मूलभूत सुविधाओं से परेशान आमजन अब अपना आक्रोश शोसल मिडिया के जरिये जाहिर कर रहे हैं। नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगरवासियों की है  वह बेखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है वहीं नगर परिषद के जिम्मेदार इस स्वच्छता अभियान में नकार साबित हुए हैं। इसका उदाहरण देखना चाहते है तो स्टेशन रोड़ वार्ड क्रमांक 15 डाकघर के पास खुला हुए नाले को देख लिजिये कितनी गंदगी भरी पड़ी है नाले में इस जगह वर्षों से स्टेशन रोड़ का मुख्य नाला खुला पड़ा हुआ है जिसमें गंदगी की भरमार होने से मच्छरों का प्रकोप तो है साथ नाले से आती बदबू से आसपास के लोग परेशान है । ग्राम पंचायत के समय से वर्षों पहले बने इस नाले को लेकर जितने भी परिषद बनी उनमें किसी को परिषद ने ध्यान नहीं दिया है। जबकि रहवासियों द्वारा इस जर्जर नाले को लेकर नगर परिषद न

जिला चिकित्सालय रतलाम और शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में ओपीडी का समय परिवर्तित

जिला चिकित्सालय रतलाम और शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में ओपीडी का समय परिवर्तित रतलाम  17  सितम्बर  2022/  प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .   वर्षा कुरील ने बताया कि राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय और शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों के ओपीडी समय में परिवर्तन किया गया है। प्राप्त निर्देशानुसार अब ओपीडी का समय सुबह  9:00  बजे से दोपहर  2:00  बजे तक एवं शाम को  5:00  से  6:00  तक निर्धारित किया गया है। सामान्य दिनों एवं शासकीय अवकाश के समय आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के माध्यम से  24  घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। दो दिवस निरंतर अवकाश होने की स्थिति में प्रथम दिवस अवकाश रहेगा किंतु दूसरे दिन ओपीडी का समय सुबह  9:00  बजे से  11:00  बजे तक रहेगा अर्थात निरंतर  2  दिनों तक अवकाश होने पर अस्पताल की ओपीडी बंद नहीं रहेगी।

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की पहल पर जिले में प्रारम्भ किए गए हैं कई नवाचार

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की पहल पर जिले में प्रारम्भ किए गए हैं कई नवाचार रतलाम  15  सितम्बर  2022/   जिले में कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की पहल पर कई शासकीय विभागों द्वारा नवाचार शुरू किए गए हैं जिनके लाभ तथा प्रभाव आगामी दिनों में देखने को मिलेंगे। जिले में नवाचारों की जानकारी बुधवार को एक बैठक में रतलाम जिले के भ्रमण पर आई अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट आफ गुड गवर्नेंस एंड पॉलिसी एनालिसिस की एडवाइजर डॉक्टर स्वाति चौहान द्वारा प्राप्त की गई। डा. स्वाति चौहान के कार्यालय को नवाचारों की जानकारी विभागों द्वारा विस्तृत रुप से तैयार करके प्रेषित की जाएगी। बैठक में कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिले में लगभग  10  विभागों द्वारा नवाचार हाथ में लिए गए हैं जो राज्य शासन की मंशानुरूप जनहित में प्रारंभ किए गए हैं। जिले के उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री पी.एस. कनेल ने बताया कि विभाग रतलाम जिले के किसानों की रूचि को देखते हुए रेड डायमंड नामक अमरूद की नई प्रजाति की खेती प्रारंभ करवा रहा है ,  लगभग  20  हेक्टेयर में रेड डायमंड की खेती की जाएगी

रतलाम, उज्जैन में अब तक कुल 1 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगे रीडिंग संबंधी शिकायतों से मिली मुक्ति, मोबाइल पर खपत लाइव

रतलाम ,  उज्जैन में अब तक कुल  1  लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगे रीडिंग संबंधी शिकायतों से मिली मुक्ति ,  मोबाइल पर खपत लाइव रतलाम  15  सितम्बर 2022/  म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बड़े शहरों में स्मार्ट मीटर तेजी से लगाए जा रहे है। अब तक उज्जैन संभाग में कुल  1  लाख  17  हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। रतलाम ,  उज्जैन में ही एक लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद रीडिंग समय पर होने से रीडिंग को लेकर विवादों से मुक्ति मिली है ,  अब बिलों में संशोधन की मांग में भी व्यापक कमी आई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि रतलाम शहर में  45500  स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। इसी तरह उज्जैन शहर में  55  हजार स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूर्ण किया गया है। दोनों ही स्थानों पर मीटरीकरण अभी भी जारी है। इसी तरह देवास में लगभग  17  हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए है। श्री तोमर ने बताया कि रेडियो फ्रिक्वैंसी तरीके से चलने वाले अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगने के बाद इन शहरों में बिलिंग संबंधी शिकायतो

नवनिर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और पार्षदों द्वारा नगर विकास की शपथ लेने के बाद एक माह होने के बाद भी नहीं हुई पाई नगर परिषद की बैठक, पुराने कई प्रस्तावित कार्य अधूरे पड़े।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों द्वारा नगर विकास की शपथ लेने के बाद एक माह होने के बाद भी नहीं हुई पाई नगर परिषद की बैठक,पुराने कई प्रस्तावित कार्य अधूरे पड़े। रतलाम/नामली- नगरवासियों को आज वह पांच वर्षों का पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश भरावा और पांच वर्ष स्वर्गीय श्री मति सज्जन देवी भरावा और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सोनावा का कार्यकाल याद आ रहा होगा क्योंकि इनके कार्यकाल में नगर विकास के कार्य हुएं है।  कोरोनाकाल में नगर परिषद नामली प्रशासनिक व्यवस्थाओ पर निर्भर थी। उस दौरान कोरोना संक्रमण से निजात पाना सबसे महत्वपूर्ण था।नामली नगर परिषद के चुनाव हुए नगर जनता ने अपने क्षेत्र वार्डों से 15 पार्षद प्रतिनिधियों को चुना की 15 ही नवनिर्वाचित पार्षद एकजुटता दिखाकर नामली नगर में विकास के सपनों को सच करके विकास की इबादत लिखेगे। मगर ऐसा होते प्रतीत नहीं हो रहा है क्योंकि एक महीने होने के बाद भी नगर परिषद नामली के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों कि प्रथम परिषद की बैठक अभी तक सपन्न नहीं हो पाई इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि आनेवाले पांच वर्षों में कितना विकास कार्य होना है । स

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जिले से 325 तीर्थ यात्री वाराणसी-अयोध्या दर्शन के लिए 25 सितम्बर को रवाना होंगे आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर, कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रभावी कार्यवाई के दिए निर्देश

रतलाम  1 2 सितम्बर 2022/  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत रतलाम जिले के  325  तीर्थ यात्री वाराणसी अयोध्या तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे। यात्रा  25  सितम्बर को रतलाम रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर  30  सितम्बर को वापस रतलाम पहुंचेगी। तीर्थ दर्शन के लिए आवेदन अपनी जनपद पंचायत ,  नगर पंचायत ,  ग्राम पंचायत में जमा किए जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि  16  सितम्बर है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने जिले में तीर्थ दर्शन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत म.प्र. के वरिष्ठ नागरिक जो  60  वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति हैं (महिलाओं के मामले में  2  वर्ष की छूट है) जो आयकर दाता नहीं हैं ,  वे पात्र होंगे। तीर्थ यात्री मौसम के अनुरुप वस्त्र ,  ऊनी वस्त्र ,  व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री यथा कम्बल ,  चादर ,  तौलिया ,  साबुन ,  कंघा ,  दवाईयां ,  दाढी बनाने का सामान आदि साथ में रखें। तीर्थ यात्री अपने साथ वास्तविक आधार कार्ड ,  वोटर आईडी एवं कोविड वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट की छायाप्रति अन

सी.एम. हेल्पलाईन में कई अधिकारियों द्वारा गुणवत्तायुक्त निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर ने दी सी.आर. वार्निंग समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सी.एम. हेल्पलाईन में कई अधिकारियों द्वारा गुणवत्तायुक्त निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर ने दी सी.आर. वार्निंग समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न रतलाम  1 2 सितम्बर 2022/   समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा आगामी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान तथा सी.एम. हेल्पलाईन के निराकरण की विशेष रुप से समीक्षा की गई। कई अधिकारियों द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन में गुणवत्तायुक्त निराकरण नहीं किए जाने पर कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए उनको सी.आर. वार्निंग दी। साथ ही विभागीय जांच के लिए भी चेतावनी दी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ,  अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि आलोट क्षेत्र में नल जल योजना के क्रियान्वयन पश्चात ठेकेदार द्वारा सड़क उखड़ने पर रीस्टोरेशन मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है। ऐसी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ठेकेदार से सड़क मरम्मत करवाई जाए। एसडीएम आलोट को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया। जिले में सरफेस
जावरा में करोडों रुपए मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई रतलाम  04  सितम्बर 2022/  कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इस क्रम में रविवार को जावरा में एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति ,  तहसीलदार श्री मृगेन्द्र सिसौदिया द्वारा करोडों रुपए मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। बताया गया है कि भूमि तथा उस पर अतिक्रमण द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का अनुमानित मूल्य लगभग  16  करोड रुपए है। नगर पालिका जावरा के स्वामित्व की आबादी नजूल भूमि में से  0.078  हेक्टेयर पर गोडाउन तथा कमरे का निर्माण तथा  0.050  हेक्टेयर खुली भूमि पर अन्य अतिक्रमण हटाए जाकर भूमि नगर पालिका जावरा को सौंपी गई। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि का उपयोग नगर पालिका जावरा द्वारा शहर के पश्चिमी भाग हेतु फायर स्टेशन की लारी खडी करने ,  संक्रमित पशुओं के उपचार के लिए अस्थाई बाडा निर्माण ,  निराश्रितों के लिए आश्रय स्थल ,  गरीबों के लिए नेकी की दिवार के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत नग रपालिका की कचरा गाडी के ठहराव तथा संचालन व्यवस्था में किया जाएगा।