सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यदि किसी पात्र हितग्राही को पट्टा नहीं मिला तो तहसीलदार या नायब तहसीलदार होंगे सस्पेंड मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने दिए निर्देश

यदि किसी पात्र हितग्राही को पट्टा नहीं मिला तो तहसीलदार या नायब तहसीलदार होंगे सस्पेंड मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने दिए निर्देश रतलाम  30  जनवरी  2023/ अगर किसी पात्र हितग्राही को पट्टा नहीं दिया तो संबंधित तहसीलदार या नायब तहसीलदार सस्पेंड किए जाएंगे। एसडीएम के विरुद्ध भी कार्यवाही हेतु शासन को लिखा जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए गए। कलेक्टर मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को दिए जाने वाले पट्टों की जानकारी ले रहे थे। बताया गया कि अभी  1988  पट्टे ऑनलाइन वितरण हेतु तैयार है। समीक्षा में पाया कि पिपलौदा ,  जावरा ,  रावटी ,  आलोट तथा रतलाम ग्रामीण क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम संख्या में पट्टे दिए गए हैं जिस पर कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी जताई गई। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान संचालित करके जो भी पात्र हितग्राही हैं ,  उनको पट्टे देना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं फील्ड में जाकर सत्यापन करेंगे ,  पात्र हितग्राही को

पंचायत सचिव उमाशंकर शर्मा निलंबित

पंचायत सचिव उमाशंकर शर्मा निलंबित रतलाम  25   जनवरी  2023/    सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा ग्राम पंचायत डाबडिया के सचिव उमाशंकर शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सचिव को अपने पदीय दायित्वों का सम्यक रुप से निर्वहन नहीं करने ,  पद का दुरुपयोग करने ,  प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राही से रुपए की अनुचित मांग करने का वीडियो वायरल होने के परिप्रेक्ष्य में निलंबित किया गया है।

जिला कोषालय द्वारा कार्यालय प्रमुखों, आहरण संवितरण अधिकारियो को प्रशिक्षित किया गया

पीएम स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण 20 हजार रुपए ऋण उपलब्ध कराने में रतलाम जिला प्रदेश में अव्वल , जिले में जावरा तथा नामली अव्वल

पीएम स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण 20 हजार रुपए ऋण उपलब्ध कराने में रतलाम जिला प्रदेश में अव्वल रतलाम 24 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिला शहरी क्षेत्र में भी योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी हो रहा है। विगत 1 अप्रैल से वर्तमान जनवरी माह तक की जारी रैंकिंग में पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में जिला अव्वल आया है। पीएम स्वनिधि के द्वितीय चरण में 20 हजार रुपए का ऋण प्रत्येक हितग्राही को उपलब्ध कराने में रतलाम जिला प्रदेश में टॉप पर आया है। शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक ने बताया कि विगत 1 अप्रैल से लेकर जारी जनवरी माह की अवधि में रतलाम जिले में पीएम स्वनिधि द्वितीय चरण योजना क्रियान्वयन के तहत निर्धारित लक्ष्य 2175  प्रकरणों के विरुद्ध जिले में बैंकों में  3241  प्रकरण प्रस्तुत किए गए हैं जिनमें से  2581  प्रकरणों में बैंकों द्वारा स्वीकृति जारी कर दी गई है। स्वीकृत प्रकरणों में सेवा  2236  प्रकरणों में प्रत्येक हितग्राही को  20  हजार रूपए राशि वितरित की जाकर  102  प्रतिशत से भी अधिक उपलब्धि अर्जित की गई है। जावरा तथा

नये वर्ष में नामली को नई सौगात पानी निकासी को लेकर 70 लाख की लागत के नाले निर्माण का हुआ भूमिपूजन,वर्षों पुराने स्टेशन रोड़ नाले के निर्माण की उठी मांग।

नये वर्ष में नामली को नई सौगात पानी निकासी को लेकर 70 लाख की लागत के नाले निर्माण का हुआ भूमिपूजन,वर्षों पुराने स्टेशन रोड़ नाले के निर्माण की उठी मांग।  नामली /रतलाम मध्यप्रदेश (D.BHARAT LIVE NEWS) -यह राजनीति है कब किसी तरफ क्या हो जाएं  किसी को ताज मिले और कौन सरताज बने यह कहां नहीं जाता है ।  कुछ ऐसा ही हुआ है नामली नगर परिषद के चुनाव में  पार्षदों द्वारा अध्यक्ष चुनने की प्रणाली ने अध्यक्ष पद पर पूर्व सरपंच श्री राधेश्याम जी परिहार की पुत्रवधू श्रीमति अनीत रजनीश परिहार और उपाध्यक्ष पद पर पूजा श्री नाथ जी को नगर परिषद संभालने का अवसर प्राप्त हुआ है दोनों पदों पर जिम्मेदारी निभाने वाली दोनों ही महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त है । बात करे नगर परिषद अध्यक्षता की तो कांग्रेस परिवार से इनके परिवार का वर्षों से नाता है हालांकि अभी यह निर्दलीय रुप से अपने दायित्वों का निर्वाह कर रही है वहीं इनके प्रतिनिधि का दायित्व पूर्व प्रतिपक्ष नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र परिहार निभा रहे है  जिन्होंने ने वकालत का अध्ययन किया है और पूर्व परिषद का अनुभव प्राप्त है साथ ही पिता जी पूर्व सरपंच श्र

अल्पसंख्यकों ने क़ब्रिस्तान में विकास कार्य को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष से मांग की।

टिपू सुल्तान मंसूरी ..✍️ नामली/रतलाम मध्यप्रदेश -नगर में तहसील कार्यालय के पास स्थित वर्षों पुराने कब्रिस्तान में विकास कार्यों को लेकर अल्पसंख्यक परिवारों के सदस्यों ने नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता रजनीश परिहार एंव उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्री नाथ योगी को मांग पत्र सौंपकर कब्रिस्तान में टीन शेड जमातखाना में किचड़ से मुक्त करने के लिए पेवर ब्लॉक प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग करते हुए बताया कि नामली नगर में अल्पसंख्यक परिवारजन के लगभग 50 परिवार निवासरत है समाज का कब्रिस्तान बदहाली एंव विकास कार्यों की राह वर्षों से देख रहा है यंहा जमातखाना में 30 बाय 100 फीट का टीन शेड बनवाया जाएं और ऊबड़खाबड़ रास्ते में बारिश में किचड़ हो जाता है इसके लिए पेवर ब्लॉक लगाएं जाएं तथा रात्रि के समय अंधेरे में सुपुर्द-ए-खाक किया जाता है इससे बहुत परेशानी होती है इसलिए कब्रिस्तान में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जल्द की जावे मांग पत्र में शहजाद मंसूरी ,हाजी अज़ीज मंसूरी ,रईस मंसूरी,गुलमोहम्मद मंसूरी,आदिल मंसूरी,इरफान मंसूरी,ज़ाकिर मंसूरी,लियाकत मंसूरी,मुख्तियार मंसूरी,ज़फर मंसूरी,युनुस बेग,टीप

श्री विष्णु राठौड़ बनें नामली राठौड़ समाज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर राहुल आड़ा मनोनीत।

राठौड़ समाज संगठन के अध्यक्ष बने विष्णु राठौड़ नामली/रतलाम मध्यप्रदेश में राठौड़ समाज संगठन नामली के चुनाव किये गये जिसमे नवनियुक्त अध्यक्ष विष्णु राठौड़,उपाध्यक्ष राहुल आड़ा,कोषाध्यक्ष सतीष राठौड़,सचिव महेश राठौड़,सहसचिव सतीष राठौड़ ( पार्षद प्रतिनिधि),मीडिया प्रभारी अंकित राठौड़ को निर्विरोध राठौड़ समाज के द्वारा मनोनीत किया गया l

श्री चारभुजा मंदिर पर बैठक सम्पन्न, इस वर्ष बनें कुमावत समाज के अध्यक्ष श्री भगवती लाल गेहलोत।

श्री सूर्यवंशी कुमावत समाज संकल पंच के चुनाव संपन्न नामली/रतलाम मध्यप्रदेश के नामली में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री सूर्यवंशी कुमावत समाज सकल पंच की बैठक श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए भगवान श्री चारभुजा नाथ भोलेनाथ एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद समस्त समाज जनों के सामने पूर्व पदाधिकारियों ने समाज की समस्त आय व्यय संबंधित गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया उसके बाद सर्व सर्वानुमति से श्री सूर्यवंशी कुमावत समाज सकल पंच अध्यक्ष पद के लिए भगवती लाल गेहलोत (मिश्रा) उपाध्यक्ष बालाराम कोटवार सचिव गोपाल कुंडर कोषाध्यक्ष दशरथ बारोदिया सहित 21 की सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य समिति की नियुक्ति की गई नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारियों का समाज जनों ने स्वागत किया उसके बाद पदाधिकारियों ने समस्त समाज जनों से अपील की है कि सामाजिक स्तर पर होने वाले विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में सभी को मिलजुल कर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में सहयोग करना होगा जिस पर समाज जनों ने सहमति जताई है।

ठेकेदारों से खनिज रॉयल्टी वसूल नहीं करने वाले अधिकारियों को कलेक्टर ने चेताया

ठेकेदारों से खनिज रॉयल्टी वसूल नहीं करने वाले अधिकारियों को कलेक्टर ने चेताया रतलाम 16 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सोमवार को जिले के सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर ने उन सभी अधिकारियों को चेतावनी दी जिनके द्वारा निर्माण विभागों में संलग्न ठेकेदारों से शासन के लिए रॉयल्टी वसूल नहीं की जा रही है। बैठक में जिला खनिज अधिकारी भी मौजूद थी। समीक्षा में कलेक्टर ने पाया कि निर्माण विभागों के अधिकांश कार्यपालन यंत्रियों द्वारा ठेकेदारों से गारंटी वसूली में रुचि नहीं ली जा रही है अथवा बाजार भाव के अनुसार राशि वसूल नहीं की जा रही है। इस पर कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों के लिए आगामी 31 जनवरी की समय सीमा निर्धारित की। उक्त समय सीमा में लक्ष्य अनुसार ठेकेदारों से खनिज रॉयल्टी वसूल की जाना है। कलेक्टर ने चेताया कि अधिकारी ठेकेदारों से रिश्तेदारी नहीं निभाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती भिड़े, निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श

जब कॉलोनी में कार्य पूरा नहीं किया तो पूर्णता प्रमाण पत्र क्यों दिया गया जावरा की कॉलोनी का पूर्णता प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारी के विरुद्ध कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जब कॉलोनी में कार्य पूरा नहीं किया तो पूर्णता प्रमाण पत्र क्यों दिया गया जावरा की कॉलोनी का पूर्णता प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारी के विरुद्ध कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश रतलाम  16  जनवरी 2023/   समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समीक्षा के दौरान पाया गया कि जावरा की आशीर्वाद कॉलोनी के संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में  7  शिकायतें दर्ज हैं। शिकायतों की विस्तृत समीक्षा में पाया गया कि कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी में समस्त कार्य पूर्ण नहीं किए गए परंतु उसको पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। इस पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जिस अधिकारी ने कॉलोनाइजर को पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया है उस पर कार्रवाई की जाए ,  उसके कार्यों की जांच की जाए। इस संबंध में जावरा एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कॉलोनाइजर को बुलवाकर उससे कार्य पूरा करवाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ,  निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट ,  एसडीएम श्री संजीव पांडे

सचिव श्रीमती उपाध्याय ने किया एक्सप्रेस वे का निरीक्षण

सचिव श्रीमती उपाध्याय ने किया एक्सप्रेस वे का निरीक्षण रतलाम 12 जनवरी 2023/ सचिव सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अल्का उपाध्याय द्वारा गुरुवार को परियोजना 8 लेन दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया गया। सचिव श्रीमती उपाध्याय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना कार्यान्वयन इकाई कार्यालय में बैठक आयोजित कर एक्सप्रेस वे के कार्यों का विस्तृत विवरण प्राप्त किया एवं रतलाम जिले में निर्मित दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के पैकेज क्रमांक 21, 22 एवं झाबुआ जिले मे निर्माणाधीन पैकेज 23 एवं 24 का निरीक्षण किया। श्रीमती उपाध्याय ने पैकेज 21 में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए साइड अमेनिटी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एस.के. सिंह, परियोजना निदेशक श्री रविन्द्र गुप्ता, उप महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री संदीप पाटीदार, मेसर्स आर. इंफ्राप्रोजेक्ट्स, मेसर्स लार्सन एवं टूब्रो के उच्चाधिकारी, एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम सैलाना श्री मनीष जैन, एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद् के साथ

25 जनवरी को मनाया जाएगा 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस

25 जनवरी को मनाया जाएगा 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस रतलाम 12 जनवरी 2023/ प्रदेश में 25 जनवरी को 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह के दौरान नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला सहित जिला प्रशासन भोपाल, उच्च शिक्षा और जनसंपर्क विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

वर्षों से गोचर भूमि पर दबंगों का कब्जा, कब्जाधारियों से गोचर भूमि मुक्त करने में प्रशासनिक मशीनरी असफल।

वर्षों से गोचर भूमि पर दबंगों का कब्जा, कब्जाधारियों से गोचर भूमि मुक्त करने में प्रशासनिक मशीनरी असफल। रतलाम/नामली - प्रदेश सरकार तो अच्छा काम कर रही है कि शासकीय सम्पत्ति और शासकीय भूमियों पर कब्जा जमाए बैठे कब्जेधारियों पर कार्रवाई हो साथ ही सरकारी भूमि या सम्पत्ति मुक्त हो। मगर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की नामली नगर परिषद से लगी शासकीय भूमियों पर कब्जाधारियों पर कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। इसको लेकर एक उदाहरण सामने आया है नामली के पास भारोड़ा पंचायत के मध्य श्री गोपाल गौशाला वर्षों से संचालित है गौशाला के आसपास करीबन 65 बिघा गोचर भूमि पर वर्षों से दबंगों का कब्जा है इसको लेकर समाजसेवी बंटी डाबी ने करीबन 3 वर्षों पहले गोचर भूमि दबंगों से मुक्त कराकर श्री गोपाल गौशाला को अधिकृत करने की मांग जन सुनवाई में कलेक्टर से की थी उसके बाद प्रशासन के जिम्मेदार नुमाइंदे जागें और गौशाला के आसपास की गोचर भूमि की नपती की गई जिसमें तत्कालीन राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। करीबन 65 गोचर भूमि की नपती के बाद विषय यह आया था कि कब्जेधारियों की फसल कटने के बाद कब्जेधारियों से गोचर भूमि मुक्त कर

खुशियों की दास्तां -समूह से जुड़कर दिव्यांग ललिता आत्मनिर्भर बनी

समूह से जुड़कर दिव्यांग ललिता आत्मनिर्भर बनी रतलाम 0 1 जनवरी 202 3 / जिले के ग्राम कलोरी की रहने वाली दिव्यांग श्रीमती ललिता ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह से जुड़कर बहुत खुश हैं। ललिता बताती हैं कि वह और उनके पति दोनों दिव्यांग हैं। ललिता के पति द्वारा परिवार का पालन पोषण अपनी थ्री व्हीलर पर आसपास के ग्रामों में सब्जी बेचकर किया जाता है जिससे परिवार मे  200-300  रुपए की ओसत आमदनी प्रतिदिन होती थी। कोविड काल में पति का स्वास्थ्य खराब होने से परिवार की आर्थिक स्थित बिगड़ने लगी। ललिता को ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह के बारे में पता चला। गांव की महिलाओं ने उसे समूह से जुडने के लिए प्रेरित किया तथा समूह से जुड़कर मिलने वाले आर्थिक लाभ के बारे में ललिता को बताया। ललिता ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह से जुड़ गई और समूह की बेठकों में जाने लगी। बैठकों में ललिता को बचत का महत्व ओर शासकीय योजनाओ की जानकारी प्राप्त होने लगी। ललिता ने प्रेरणा लेते किराना दुकान संचालन के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से ऋण हेतु आवेदन किया। कुछ समय बाद मिशनकर्मियों की सहायता से ललिता को योजना अंतर्गत  10  हजार क