सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

5ं मार्च तक होंगे किसान पंजीयन

5ं मार्च तक होंगे किसान पंजीयन रतलाम 28 फरवरी 2023/ जिले के किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराने हेतु 28 फरवरी तक पंजीयन अवधि निर्धारित थी। शासन द्वारा पंजीयन की तिथि 5 मार्च तक बढाई गई है। जिले में अभी तक 20047 किसानों ने पंजीयन करवाया है, किसान 5 मार्च तक पंजीयन करवा सकते हैं। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने किसानों से आह्नान किया कि वे अपना पंजीयन निकटस्थ पंजीयन केन्द्र पर जाकर अनिवार्य रुप से करवाएं तथा शासन की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठाएं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि आलोट में सर्वाधिक 4817 किसानों ने पंजीयन करवाया है। रतलाम ग्रामीण में 4226, जावरा में 3349, ताल में 3248, पिपलौदा में 2719, रतलाम शहर में 1094, सैलाना में 369, रावटी में 202 तथा बाजना में 23 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज व सुगम बनाने के लिए किसान के स्वयं के मोबाईल में सुविधा दी गई है। किसान घर बैठे एमपी किसान एप के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे, जिससे किसानों को पंजीयन केन्द्रों की लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से म

नामली नगर में विवाहिक जीवन की शुरुआत करने वाले सात फेरे लेकर बनें जीवनसाथी और निकाह करके बनें जिंदगी के हमराही,मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न

रतलाम मध्यप्रदेश के जिले के नामली में सोमवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन सफल रहा विवाह योजना के अंतर्गत 43 जोड़ें विवाहिक सम्बन्ध में बंधे 5 परिणय सूत्र शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों का निकाहनामा करवाया गया वह हमराह बनें तो अन्य विवाहिक सम्बन्ध में बंधने वाले जोड़ों का विवाह विधिविधान से करवाया गया अग्निकुंड के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक वादे के साथ दूल्हे ने दूल्हन की सिंदूर से मांग भर कर परिवारिक जीवन की शुरुआत की नामली में आयोजित इस शासकीय विवाह सम्मेलन में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि बहुत कम विवाह योजना का सरकारी बजट होने के बाद भी नगर परिषद नामली ने बाहर से आएं विवाहिक जोडो के साथ आए परिजनों रिस्तेदारो की भोजन से लगाकर पीने के पानी के साथ ठहरने की अच्छी व्यवस्था उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में की गई थी प्रतिएक विवाहिक जोड़ों के लिए अलग अलग टेंट के कमरानुमा पांडाल सजाए गए। वहां पर ही सारी विवाहिक रस्में पूरी की गई। विधायक दिलीप मकवाना और नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता जी रजनीश परिहार उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा जी श्री नाथ योगी, सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधा

14 फरवरी को जिले के 61 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं

14 फरवरी को जिले के 61 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं रतलाम 13 फरवरी 2023/ जिले में विकास यात्राएं निकलने का क्रम जारी है। 14 फरवरी को रतलाम जिले के 61 ग्रामों में विकास यात्राएं निकाली जाएंगी। निर्धारित रुट के अनुसार 14 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम के ग्राम शिवपुर, रामपुरिया, सेवरिया, एवरिया, रोजडका, झर, लुनेरा, चितावद, बम्बोरी, कमेड, धनेसरा, धानासुता में यात्राएं निकलेगी। जनपद पंचायत बाजना के ग्राम घोडाखेडा, बगली, रामपुरिया, मकनपुरा, धावडादेह, बजरंगगढ, भूतपाडा, सुन्द्रेल, खेडी, मानपुरा, रुपापाडा, मतवाला, पानगिरी, कदमाली, जानकरा, अमरपुराकला, बरखेडा में यात्राएं निकलेगी। जनपद पंचायत जावरा के ग्राम मीनाखेडा, बानीखेडी, खेडाखेडी, बामनखेडी, नयानगर, इस्लाम नगर, आक्याबेनी, नाउखेडी, बहादुरपुर जागीर, बहादुरपुर खालसा तथा लालाखे में यात्राएं भ्रमण करेंगी। जनपद पंचायत आलोट के ग्राम किशनगढ, मालाखेडा, पंथ पिपलौदा, खेताखेडी, भट्ट बर्डिया, गुडभेली, निपानियालीला, लुनी, पिपल्या तुखार, कम्माखेडी, खारवाकला, दौलतगंज, बिलावली, डेलवास, सनखेडी, चापलाखेडी, पलासिया में यात्राओं का आगमन होगा। जनपद पंचायत पिप

संत श्री रविदास जी के फोटो पर माल्यार्पण कर निकली विकास यात्रा,कई हितग्राही हुए लाभान्वित।

https://youtu.be/vH5wPG5pXWg संत श्री रविदास जी के फोटो पर माल्यार्पण कर निकली विकास यात्रा,कई हितग्राही हुए लाभान्वित। नगर और क्षेत्र की ख़बरों को देखने के लिए..D.BHARAT LIVE NEWS चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और लाइक किजिए 📱9009002032