सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरकारी नाले निर्माण की खुदाई में निकला सरकारी भराव (मेटिरियल) का हो रहा है कारोबार । नगर परिषद के जिम्मेदार मौन।

सरकारी नाले निर्माण की खुदाई में निकला सरकारी भराव (मेटिरियल) का हो रहा है कारोबार । नगर परिषद के जिम्मेदार मौन। नामली/रतलाम मध्यप्रदेश - नगर परिषद नामली में निर्माणधीन वार्ड नंबर 1 में नाले निर्माण के दौरान खूदाई में निकला सरकारी मेटिरियल (भराव ) को नाला निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा बेचा जाने की चर्चा जोरों पर है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब से नाला निर्माण कार्य शुरू हुआ है वहां से लगाकर  नगर परिषद नामली की बिल्डिंग के सामने का तक का सरकारी (भराव) मेटीरियल अभी तक ठेकेदार द्वारा बचा गया है ।जिसकी संख्या अधिक है । यह पूरा खेल अवैध गिट्टी -मुरम रेत पर चलने वाले खनिज माफिया द्वारा ठेकेदार से सस्ते दामों में विधायक निधि से निर्माणधीन नाले का मेटिरियल (भराव )खरीदकर अन्य लोगों को ऊंचे दामों बेचा जा रहा है। मगर नगर परिषद के जिम्मेदारों ने मौन धारण कर रखा है। इस विषय को लेकर जब सूत्रों से पड़ताल की गई तो एक विषय यह उभरकर सामने आया कि नगर परिषद के इस नाले निर्माण में अवैध रेत गिट्टी का भी उपयोग हो रहा है । खनिज माफिया और ठेकेदार की मिलीभगत से बिना रॉयल्टीीी  रेत गिट्ट