सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

श्री निस्वार्थ मुक्तिधाम सेवा समिति कि बैठक हुई संपन्न कार्यकारिणी का हुआ गठन। समिति ने शांतिधाम में विकास कार्यों को लेकर लिया संकल्प ।

श्री निस्वार्थ मुक्तिधाम सेवा समिति कि बैठक हुई संपन्न कार्यकारिणी का हुआ गठन। समिति ने शांतिधाम में विकास कार्यों को लेकर लिया संकल्प नामली -रतलाम मध्यप्रदेश - यूं देखा जाएं तो श्मशानघाट प्रतिएक गांव, नगर, शहर में लगभग होता ही है यही मनुष्य के शरीर का अंतिम पड़ाव भी है,पार्थिव शरीर के दाह संस्कार की प्रक्रिया करने वाला स्थान नामली नगर के शांतिधाम (मुक्तिधाम) की फ़िजा ही निराली है ।जो आत्मशांति का सुरूर घोलती है हरियाली की छटा बिखेरता शांतिधाम नामली जिले का सर्वश्रेष्ठ शांतिधाम है। यहां कोरोना काल के समय से सेवाएं प्रदान करने वाली समिति श्री निस्वार्थ मुक्तिधाम सेवा समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर कार्यरत अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कोठारी(पत्रकार), उपाध्यक्ष पद श्री क्षितिज जी सोनी, सचिन पद पर श्री दिनेश जी तलवाड़िया सह सचिव पद पर विष्णु राठौड़, कोषाध्यक्ष पद पर श्री महेंद्र जी भरावा जनसंपर्क पद पर दिलीप कर्णधार बैठक संचालित पद पर श्री बंशीलाल जी मेगंरिया को मनोनीत किया गया है मुक्तिधाम के कार्यों को लेकर अध्यक्ष शैलेंद्र जी कोठारी ने पिछले वर्षों में किए गए कार्

श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से श्री बाबा महाकाल के दर्शन को निकलेगी पैदल यात्रा, महाकाल भक्त मंडल ने बैठक कर तिथी निर्धारित की ।

श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से श्री बाबा महाकाल के दर्शन को निकलेगी पैदल यात्रा, महाकाल भक्त मंडल ने बैठक कर तिथी निर्धारित की । रतलाम/नामली मध्यप्रदेश - सावन माह होने से महादेव कृपा श्रद्धालुओं पर बरस रही है।शिवालयों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। देश प्रदेश से लगाकर हर छोटा मोटा गांव कस्बा शिवमय भक्ति में लीन है। वहीं धार्मिक नगरी नामली में बाबा महाकाल के परम् भक्त नामली के स्टेशन रोड़ स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से करीबन 125 किलोमीटर दूर श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन तक चौथी बार पैदल यात्रा निकालने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। नामली महाकाल भक्त मंडल के अनील जी माली ने जानकारी देते हुए बताया कि नामली से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पैदल यात्रा पिछले तीन वर्षों से निकल रही है। मगर महाकाल की नगरी उज्जैन की दूरी अधिक होने से पैदल यात्री तीन दिनों में उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करते हैं इसलिए सीमित संख्या में पैदल यात्री एक जत्था रवाना होता है ‌। इस वर्ष 19 अगस्त शनिवार को पैदल यात्रा श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर रेल्वे स्टेशन से निक

सरकारी नाले निर्माण की खुदाई में निकला सरकारी भराव (मेटिरियल) का हो रहा है कारोबार । नगर परिषद के जिम्मेदार मौन।

सरकारी नाले निर्माण की खुदाई में निकला सरकारी भराव (मेटिरियल) का हो रहा है कारोबार । नगर परिषद के जिम्मेदार मौन। नामली/रतलाम मध्यप्रदेश - नगर परिषद नामली में निर्माणधीन वार्ड नंबर 1 में नाले निर्माण के दौरान खूदाई में निकला सरकारी मेटिरियल (भराव ) को नाला निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा बेचा जाने की चर्चा जोरों पर है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब से नाला निर्माण कार्य शुरू हुआ है वहां से लगाकर  नगर परिषद नामली की बिल्डिंग के सामने का तक का सरकारी (भराव) मेटीरियल अभी तक ठेकेदार द्वारा बचा गया है ।जिसकी संख्या अधिक है । यह पूरा खेल अवैध गिट्टी -मुरम रेत पर चलने वाले खनिज माफिया द्वारा ठेकेदार से सस्ते दामों में विधायक निधि से निर्माणधीन नाले का मेटिरियल (भराव )खरीदकर अन्य लोगों को ऊंचे दामों बेचा जा रहा है। मगर नगर परिषद के जिम्मेदारों ने मौन धारण कर रखा है। इस विषय को लेकर जब सूत्रों से पड़ताल की गई तो एक विषय यह उभरकर सामने आया कि नगर परिषद के इस नाले निर्माण में अवैध रेत गिट्टी का भी उपयोग हो रहा है । खनिज माफिया और ठेकेदार की मिलीभगत से बिना रॉयल्टीीी  रेत गिट्ट

शीतला सप्तमी पर्व पर श्री शीतला माता के चरणों में नतमस्तक होकर श्री शीतला माता मेले का किया शुभारंभ, देर रात कवियों को सुना श्रोताओं ने।

शीतला सप्तमी पर्व पर श्री शीतला माता के चरणों में नतमस्तक होकर श्री शीतला माता मेले का किया शुभारंभ, देर रात कवियों को सुना श्रोताओं ने। शीतला सप्तमी हिंदू धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाए जाने वाला लोकप्रिय त्योहार है. यह पर्व शीतला माता जी को समर्पित होता है. भारत में चेचक और छोटी माता जैसे रोगों से मुक्ति पाने के लिए शीतला माता का पूजन करते हैं. भारत में उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में इस दिन को विशेष माना जाता है. माना जाता है कि जो भक्त माता शीतला का व्रत रखते हैं उन्हें सभी रोगों से छुटकारा मिल जाता है. खासतौर से संतान की सेहत के लिए इस व्रत को रखने की मान्यता है। और इस व्रत के दिन धार्मिक नगरी नामली में वर्षों से श्री शीतला माता जी के दरबार में परंपरागत रूप से नगर परिषद नामली द्वारा मेले का आयोजन रखा गया जिसमें दूर दूर से आएं झूला चकरी लेकर आए झूले वालों ने बताया कि उम्मीद से अधिक संख्याओं में श्री शीतला माता जी के दर्शानार्थियों आने से मेलें की रोनक में चार चांद लग गए। आगरा से आएं नाव वाला झूला लेकर आये झूले वालें ने बताया कि जगह की कमी नजर आई मेला आयोजन स्थल में जगह कम हो

रतलाम जिले में भी हर्षोल्लास के साथ लाडली बहना योजना का हुआ शुभारंभ बहनों ने दिया अपने भैया मुख्यमंत्री को धन्यवाद

रतलाम जिले में भी हर्षोल्लास के साथ लाडली बहना योजना का हुआ शुभारंभ बहनों ने दिया अपने भैया मुख्यमंत्री को धन्यवाद रतलाम 05 मार्च 2023/ संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ ही रविवार 5 मार्च को रतलाम जिले में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ लाडली बहना योजना का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रफुल्लित बहनों ने अपने ह्रदय की गहराई के साथ अपने भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया, उनका आभार माना, बहनों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी। योजना लांच होने पर रतलाम की बहनों की खुशी देखते ही बनती थी। जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम के रंगोली गार्डन में हुआ जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को हर्ष से भरे वातावरण में देखा-सुना गया। विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, श्री प्रदीप उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेंद्र पाटीदार, निगमा

बैंक सखियों को एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से 44 माइक्रो एटीएम मशीन नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई

बैंक सखियों को एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से 44 माइक्रो एटीएम मशीन नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई रतलाम 05 मार्च 2023/ रविवार 5 मार्च को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की सदस्याओ, बैंक सखियों को माइक्रो एटीएम मशीने उपलब्ध कराई गई। उनको एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से 44 मशीनें नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई जो अतिथियों के हाथों प्रदान की गई। जिला प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला ने बताया कि लाडली बहना योजना का फायदा सभी पंचायतों में घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से माइक्रो एटीएम मशीन उपलब्ध कराई गई है। एयरटेल पेमेंट बैंक की आईडी के माध्यम से खाते खोले जा सकते हैं। एप्स और एटीएम के माध्यम से पैसा निकाला जा सकता है जिससे महिलाओं की आय में भी वृद्धि होगी तथा ग्रामीणों को गांव में ही बैंकिंग सुविधा मिलेगी। इस दौरान जनप्रतिनिधि अधिकारी और एयरटेल पेमेंट बैंक के रूरल बिजनेस हेड उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर पौधारोपण किया ,भाजपा मंडल बैठक संपन्न।

नामली । भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा शंकर मंदिर पर बैठक आयोजित की गई । सर्वप्रथम भाजपा के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया । मंडल प्रभारी संगीता चारेल मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़ सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार के द्वारा पोलिंग बूथ विस्तारक योजना 2.0 व आगामी समय में होने वाले संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में नगर एवं ग्राम शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक सहसंयोजक मीडिया प्रभारी पोलिंग बूथ अध्यक्ष महामंत्री बीएलए एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर जानकारी दी गई । इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान के जन्मदिवस के उपलक्ष में पौधारोपण भी किया गया । इस अवसर पर मदनलाल परमार विवेकानंद चौधरी मोतीलाल जाट श्यामलाल सरवार मोहनलाल शर्मा श्यामसुंदर परिहार मोहनलाल चौधरी कमलेश सोनावा नागेश्वर सेन जानकीलाल धाकड़ गोवर्धनलाल पांचाल अरुण धाकड़ ललित टेलर विक्की धाकड़ ईश्वरलाल भाटी प्रवीण चौहान अंकित राठौड जगदीश चौहान राहुल धाकड़ पीके धाकड़ घनश्याम चुंडावत राहुलसिंह शक्तावत मुकेश चरपोटा कचरू पटेल किशनलाल झडगामा मुकेश डाबी महेंद्रसिंह राठौर राधेश्याम बोडाना रा