सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी पत्रकारिता दिवस,ग्रामीण क्षेत्र संवाददाताओं की अनेदखी

आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है पत्रकारिता क्षेत्र में सभी मार्गदर्शन और सहयोगदाताओं को शुभकामनाएं और बधाई ,,,पत्रकारिता शब्द ही अपनेआप में बहुत गंभीर शब्द है वहीं जनता की आवाज़ भी । अपनेआप में निपक्ष पत्रकारिता ने वर्षों से अपनी अलख जगाई रखीं है मगर बदलते दौर की निपक्ष पत्रकारिता गुम हो चुकी हैं चारों तरफ चाटूकार पत्रकारिता का बोलबाला है। बड़े बड़े मिडिया और समाचारपत्र संस्थान असल मुद्दों की खबर से सत्ता पक्ष के लोगों को खुश करने में लगें है। लाखों रुपए के विज्ञापनों के तलें दब चुके संस्थानों में असल पत्रकारिता कहीं नजरअंदाज नहीं आती हैं,,,भारत देश में सबसे बुरे हाल ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के है जमीनी स्तर पर खबरों का संकलन करके खबरें, समाचार मिडिया या अखबार के जिला संस्थान में भेजते हैं मगर इनकी खबरों समाचारों में काटपीट कर दी जाती हैं। बड़े बड़े समाचारपत्रों के संस्थानों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को अपने समाचारपत्र का परिचय पत्र भी एजेंटों का दिया जाता है ग्रामीण क्षेत्र का पत्रकार पत्रकार ना होकर ऐजेंट या होकर ही रह जाता है। "बस अखबार मगवाओ क्षेत्र में बटवाओ और कमीशन प

उदयवान मानव सेवा फाउंडेशन द्वारा"कोरोना योद्धा सम्मान"कार्यक्रम,आभार पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

उदयवान मानव सेवा फाउंडेशन द्वारा "कोरोना योद्धा सम्मान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया,आभार पत्र प्रदान कर किया सम्मानित नामली/रतलाम मध्यप्रदेश - कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने वाले सेवारत डॉक्टरों को सम्मानित किया गया है जिसके अंतर्गत रतलाम जिले में सेवारत कई डॉक्टर एवं समाजसेवी-जनों का "कोरोना योद्धा मोमेंटो" एवं "आभार पत्र" प्रदान कर सम्मानित किया गया । सम्मान प्राप्तकर्ता-डॉ.अवधेश भाटी (ऑर्थोपेडिक सर्जन) रतलाम, डॉ. हरीश चौहान नामली,डॉ.मुकेश बैरागी ग्राम भुवासा, डॉ.मेहरबान सिंह पँवार ग्राम खेड़ावदा, डॉ.महेन्द्र सिंह राठौर ग्राम मलवासा,डॉ. बलराम गेहलोत हतनारा,डॉ.रामकिशन जी डोडिया ग्राम बांगरोद,डॉ. संजय शर्मा रतलाम,डॉ. कमलेश सोलंकी रतलाम,डॉ.कैलाश गोहिल रतलाम,डॉ.संजय कुमार व्यास ग्राम बांगरोद, डॉ. संजय विश्वास ग्राम बांगरोद,डॉ.रामकिशन परमार ग्राम बंजली,भगवती लाल प्रजापत रतलाम, सतीष अमृतलाल सोनी ग्राम बांगरोद,पूर्व सरपंच आनंदीलाल ग्राम बांगरोद,भूपेंद्र मेहता ग्राम बांगरोद,डॉ.मुकेश पांंचाल हतनारा। सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित रहे:-संस्था के अध्यक्ष डॉ.बलराम

नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का आरक्षण 31 मई को

रतलाम  28  मई 2022/  नगरीय निकायों के आगामी सामान्य निर्वाचन में अध्यक्ष के पदों के लिए संशोधित आरक्षण की कार्यवाही रवींद्र भवन भोपाल में 31 मई 2022 को की जाएगी। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के याचिका क्रमांक 278/2022 में 10 तथा 18 मई 2022 को दिए गए आदेश के पालन में प्रदेश की नगरपालिका परिषद और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम ,  1999 के अंतर्गत अध्यक्ष के पदों के संशोधित आरक्षण की कार्यवाही 31 मई 2022 को अपरान्ह 3 बजे से रवीन्द्र भवन भोपाल के सभागृह में की जायेगी।

जिले में 3 चरणों में होंगे पंचायत निर्वाचन पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दी जानकारी

रतलाम  28  मई 2022/  जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 तीन चरणों में होंगे। निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने पत्रकार वार्ता पत्रकारों को निर्वाचन संबंधी तैयारियों से अवगत कराया। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य भी मौजूद थे। त्रकार वार्ता में बताया गया कि रतलाम जिले में प्रथम चरण में आलोट विकासखंड, द्वितीय चरण में बाजना एवं सैलाना विकासखंड तथा तृतीय चरण में रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा विकासखंड में निर्वाचन होगा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 मई को किया जा चुका है। इसके अनुसार जिले में कुल 731183 मतदाता हैं जिनमें 368261 पुरुष मतदाता तथा 362910 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाता 12 है। जिले में 6 विकासखंड अंतर्गत 1320 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं इनमें 168 संवेदनशील तथा 79 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्येक मतदान में एक पीठासीन अधिकारी तथा 4 मतदान अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। मतदा
दंड प्रक्रिया संहिता अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रतलाम  28  मई 2022/  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं को व्यवस्थित ,  स्वतंत्र ,  निष्पक्ष ,  निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने ,  कानून व्यवस्था बनाए रखने ,  मानव जीवन की सुरक्षा ,  लोक शांति बनाए रखने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता  1973  की धारा  144  के तहत निषेधाज्ञा लागू करते हुए आदेश जारी किया है।  आदेश के अनुसार विभिन्न मुद्दों को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन ,  धरना ,  रैली ,  जुलूस आदि सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आयोजित नहीं किए जाए। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना नहीं किया जाए। रैली ,  जुलूस आदि में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक संसाधन जैसे मोबाइल ,  कंप्यूटर ,  पोस्टर एवं अन्य सोशल मीडिया आदि पर विधि विरुद्ध संदेश के प्रसारण पर प्रतिबंध रहेगा। सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना एक स्थान पर एक समय में  5  या  5  से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। कोई भी व्यक्ति

पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित

रतलाम  26  मई 2022/  आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित हैं। पंच पद के लिए सफेद ,  सरपंच के लिए नीला ,  जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। गौरतलब है कि पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी के द्वारा करवाया जाएगा। पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-31 मई को तम्बाकू को छोड़ दो, जीवन को मोड़ दो पर होंगे कार्यक्रम

रतलाम  23  मई 2022/  नशामुक्त अभियान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस- 31   मई को प्रदेश में "तम्बाकू को छोड़ दो ,  जीवन को मोड़ दो ''  विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री ,  सांसद ,  विधायक ,  जन-प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में स्वास्थ्य ,  स्कूल शिक्षा ,  उच्च शिक्षा और महिला-बाल विकास विभाग भी सहभागिता करेंगे। नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार द्वारा सभी कलेक्टर्स ,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान के प्रथम चरण में जिला स्तर पर सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक विभाग स्तर पर नशामुक्ति प्रशिक्षण एवं छोटे-छोटे कार्यक्रम अवश्य करें। यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी ,  जिससे नशीले पदार्थ और शराब ,  तम्बाकू आदि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के विरुद्ध लोग जागरूक रहें। अभियान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ वॉल-पेंटिंग ,  रंगोली प्रतियोगिता ,  मैराथन ,  प्रभात-फेरी ,  नुक्कड़ न

जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर 25 और 26 मई को मेडिकल कॉलेज में शिविर में वडोदरा के यूरो सर्जन, न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी

रतलाम  23  मई 2022/  मेडिकल कॉलेज में  25 और 26 मई को जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान खासकर गंभीर मरीजों कैंसर ,  ह्रदय रोग ,  किडनी रोग ,  मूत्र रोग ,   पेट रोग ,  हड्डी रोग ,  नेत्र रोग ,  सर्जरी ,  0 से 18 वर्ष आयु के बच्चों में जन्मजात विकृतियां ,  शिशु रोग गर्भवती माताओं और स्त्री रोग ,  दंत रोग संबंधी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच उपचार सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 25 मई को वडोदरा के डॉ. मिलेश नागर न्यूरो सर्जन उपस्थित रहेंगे तथा 26 मई को डॉ. गौरव नाहर यूरो सर्जन प्रोस्टेट एवं किडनी स्पेशलिस्ट तथा 25 एवं 26 मई को रतलाम जिले के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. जयंत सूभेदार स्वास्थ्य शिविर के दौरान नि : शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रतलाम जिले में विगत 18 से 23 अप्रैल के दौरान विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया था ,   मेलों में गंभीर मरीजों का चिन्हांकन किया गया है। इसके अतिरिक्त नए आगंतु

जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण

रतलाम 23 मई 2022/ जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण लाट आगामी 31 मई को दोपहर 12:00 बजे से जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वालमी) कलिया सोत डेम के पास भोपाल के ऑडिटोरियम में संपादित करने की कार्रवाई की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त कार्रवाई के दौरान उपस्थित रह सकते हैं। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 32 एवं मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियमों द्वारा प्रयोग में लाते हुए संचालक पंचायत राज संचालनालय द्वारा संबंधित को सूचित किया गया है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर कार्य करने के दिए निर्देश

रतलाम  23  मई 2022/  कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारी जिले की विभाग अंतर्गत आने वाली सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें। उन पर दुर्घटनाएं रोकथाम की कारवाई की जाए, आवश्यक निर्माण करें। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह, जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक मांझी, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे तथा एमपीआरडीसी के श्री मूले उपस्थित थे। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गंभीरता से उपाय किए जाएं। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु नहीं हो, इसके लिए नियोजित ढंग से कार्य करना जरूरी है। अधिकारी सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें, उन स्थानों को दुर्घटना से सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। संबंधित अधिकारी स्थलों पर जाकर निरीक्षण करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट की सूची जिले के सभी एसडीएम को दी जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देशित

बेधड़क लाफरवाई दो पहिया वाहन दौड़ते नाबलिग, इन्हें कोई रोकने वाला नहीं, रहवासियों ने स्पीडब्रेकर निर्माण की मांग की।

नामली/रतलाम -तेज रफ्तार से दौड़ते नगर में दो पहिया वाहनों को लेकर मानों कि ऐसा लगें कि जैसे कोई दो पहिया वाहनों का कॉम्पीटिशन हो रहा हो शाम ढलते ही नगर के प्रमुख रोड़ रास्ता पर दो पहिया वाहनों पर सवार होकर युवाओं की टोलियाँ नगर भ्रमण पर निकल जाती हैं जो देररात तक दो पहिया वाहन पर तीन तीन सवार होकर नगर में दिखना अब आम हो चला है इसमें अधिकतर नाबलिग बच्चें दो पहिया वाहन चलाते नज़र आता है मगर इन्हें रोकने वाला कोई नहीं अधिक तेजगति से सबसे ज्यादा सरपट दौड़ते दो पहिया वाहन स्टेशन रोड़ पर चलते नजर आते हैं नगर का प्रमुख रोड़ स्टेशन होने के बाद भी इस रोड़ पर एक भी स्पीडब्रेकर नहीं होने से रहवासी क्षेत्र में दूरघटना घटित होती रहती है रविवार रात्रि को ही तेज गति से दो पहिया वाहन चला रहा युवक उसकी दो पहिया वाहन से गिरा और चोटिला हो गया। नामली का स्टेशन रोड़ रेल्वे स्टेशन जाने के साथ गांव कलोरी होते हुएं यह रोड़ खाचरौद, नागदा, उज्जैन जाने वाले लोगों के लिए भी शॉर्ट कट रोड़ रास्ता है  इसलिए इस रोड़ पर बहुत अधिक दो पहिया वाहनों चार पहिया वाहनों का आवागमन लगा रहता है मगरस्पीडब्रेकर नहीं होने से इस रहवासी रोड़ पर

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु वार्डों का आरक्षण 25 मई को

रतलाम  21  मई 2022/   नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के लिए जिले की नगरीय निकाय नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद् जावरा एवं नगर परिषद् आलोट, ताल, बडावदा, पिपलौदा, नामली व धामनोद के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 25 मई को दोपहर 1.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पादित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारी, आम नागरिकगण उपस्थित रह सकते हैं। वार्डों की आरक्षण कार्यवाही हेतु समिति गठित जिले में नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही हेतु कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा समिति गठित की गई है। गठित समिति में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एम.एल. आर्य ,  संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गेहलोत ,  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री संजीव केशव पाण्डेय ,  नगर निगम आयुक्त श्री सोमानाथ झारिया ,  परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण कुमार पाठक ,  सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला प्रौढ शिक्षा श्री दीपक राय माथुर तथा संबंधित निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहेंगे। गठित कमेटी 25 मई से पूर्व वार्डो

प्रशासनिक नुमाइंदों की मेहरबानी से भू माफियाओं के होसले बुलंद पूर्व कलेक्टर की टेबल तक ही नहीं जाने दी अवैध कॉलोनियों कि फाइल-सुत्र।

रतलाम /नामली -नगर के आसपास करोड़ों रुपए लागत की शासकीय भूमि वर्षों से राजनीति पहुंच रखने वाले दंबगों के कब्जे में है मगर राजस्व की इस भूमि को प्रशासन नहीं छुड़वा नहीं पाया है। इसके पिछे स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदारों की बड़ी लाफरवाई सामने आई है सुत्रों द्वारा बताया जाता है कि कार्यवाई केवल इसलिए नहीं हो पाती की नोटों के बंडल के आगें शासकीय भूमि से जुड़े दस्तावेजों की फाइल दबा दी जाती है ।  मामला नम्बर -(1) ----------------------- इसका उदाहरण देखना होतो नामली से लगी श्री गोपाल गौशाला के आसपास देखने को मिल जाएगा पल्दुना रोड स्थित गांव भारोड़ा और नामली के बीच बनी श्री गोपाल गौशाला के आसपास करीबन 65 बिघा गोचर भूमि है इस पर वर्षों से दंबगों कब्जा मगर प्रशासन गोचर भूमि को कब्जेधारियों से छुड़वाने में नाकाम साबित हुआ है सत्ता पक्ष के राजनेताओं का आशीर्वाद कब्जेधारियों पर है इसलिए भू माफिया का कब्जा बरकरार है जबकि जनवरी 2020 को राजस्व विभाग की टीम ने गौशाला के आसपास लगी गोचर भूमि की नपती कर ली थी और जल्द ही गोचर भूमि का कब्जाधारियों से कब्जा छुड़वाकर श्री गोपाल गौशाला को देने की बात कही थी मगर कब्जा

नारद जी की तरह संवेदनशील और बिना किसी से प्रभावित हुए संवाद करने वाला हो हर पत्रकार- डॉ. मेहरा

नारद जी की तरह संवेदनशील और बिना किसी से प्रभावित हुए संवाद करने वाला हो हर पत्रकार- डॉ. मेहरा -विश्व संवाद केंद्र मालवा प्रांत द्वारा आयोजित महर्षि नारद जयंती महोत्सव में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन राजेश लाल मेहरा ने कहा रतलाम । अगर कोई अपने सिद्धांतों के लिए शापित होना भी स्वीकार कर लोक कल्याण की बात कर सकता है, तो वह नारद हैं। साहित्य और समाज में जिस प्रकार व्यासजी की देन है वैसी ही लोक कल्याण वाली पत्रकारिता और संवाद स्थापित करने के मामले में महर्षि नारद की देन है। एक-दो अपवाद को छोड़ दें तो उन्होंने कभी क्रोध नही किया, कभी उनमें झुंझलाट नहीं देखी, हमेशा धैर्य ही दिखा। नारद जी बिना किसी से प्रभावित हुए संवाद करने में पारंगत थे। कौन सी बात कब, किससे कहनी है यह उन्हें पता था। हर पत्रकार को नारद जी की ही तरह संवेदनशील और संवाद करने वाला होना चाहिए।   ये विचार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन राजेश लाल मेहरा ने व्यक्त किए। श्री मेहरा  ‘ विश्व संवाद केंद्र मालवा प्रांत ’  के बैनर तले आयोजित महर्षि नारद जयंती महोत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। रतलाम प्र

माँ गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय यज्ञ,मंदिर जीणोद्धार और मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ।

माँ गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय यज्ञ,मंदिर जीणोद्धार और मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव । मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का धार्मिक नगर नामली धर्म की पावन धरा पर वर्षों पूराने नगर परिषद के पिछे बने श्री गायत्री माता जी के मंदिर का जीणोद्धार और श्री गायत्री माता जी एंव भगवान शिव को परिवार सहित विराजमान करने के लिए दिनांक 15 मई रविवार से मां गायत्री मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ हो गया है जो दिनांक 21 मई 2022 को मुर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एंव यज्ञ के पूर्णाहुति और विशाल नगर महाप्रसादी के साथ समापन होगा । माँ गायत्री माता मंदिर समिति के सराहनीय प्रयासो से यह माँ गायत्री माता जी का मंदिर का जीणोद्धार और मुर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक नगर नामली के इतिहास में सुंदर अक्षरों में दर्ज होने का गौरव प्राप्त होगा क्योंकि यह नगर ही नहीं क्षेत्र का ऐसा प्रथम मंदिर होगा जो लाल पत्थरों पर हाथों से नक्काशी कर बनाया गया है । एक वर्षभर तक राजस्थान के लाल पत्थरों पर नक्काशी करने वाले और मंदिर बनाने वाले कारीगरों ने यही रहकर एक एक पत्थरों पर फुल और पत्तियों को उकारा है मं