सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाल विवाह रोकथाम अभियान हेतु कंट्रोल रुम स्थापित

रतलाम  26   अप्रैल  2022/   जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि अक्षय तृतीया  5  अप्रैल के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय कंट्रोल रुम जिला बाल संरक्षण इकाई कक्ष क्रमांक  217  द्वितीय तल ,  नवीन कलेक्टोरेट में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रुम के नोडल अधिकारी सहायक संचालक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा मो.नं.  9425992575  तथा सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या  9406837268  बनाए गए हैं। बाल विवाह के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी ,  शिकायत प्राप्त होती है तो उक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर बाल विवाह की जानकारी दे सकते है ताकि बाल विवाह को रोका जा सके।

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 202 के प्रवेश पत्र जारी

रतलाम  26   अप्रैल  2022/   जवाहर नवोदय विद्यालय की सत्र  2022-23  के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट  http://cbseitms.nic.in/ AdminCard/AdminCard  से डाउनलोड किए जा सकते हैं। नवोदय विद्यालय आलोट प्राचार्य ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त करे में किसी प्रकार की समस्या होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर  30  अप्रैल को प्रातः  10.30  बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के कुल  3681  प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जिसमें आलोट के  1057,  बाजना के  1370  तथा जावरा के  1254  प्रवेश पत्र शामिल हैं। समस्त आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के पश्चात कक्षा  5  वीं में अध्ययनरत विद्यालय के प्रधान पाठक ,  प्राचार्य के हस्ताक्षर एव मोहर प्रवेश पत्र पर प्राप्त कर ही परीक्षा स्थल पर पहुंचे क्योंकि प्रवेश पत्र केन्द्राध्यक्ष द्

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जनसुनवाई में जनहित से जुड़े अधिकारियों को अनिवार्य उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया

रतलाम  26   अप्रैल  2022/   कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जनहित से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है। अधिकारी प्रातः  11:00  बजे के पूर्व अपना स्थान ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे। अपने विभाग में लंबित जनसुनवाई के प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी के साथ आएंगे। कलेक्टर ने जिन विभागों को मुख्य रूप से जनसुनवाई व्यवस्था में अनिवार्य उपस्थिति के लिए निर्देशित किया है उन्हें कलेक्ट्रेट भवन में स्थित समस्त जिला अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, नगर निगम आयुक्त, रतलाम ग्रामीण एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी तथा रतलाम ग्रामीण तहसीलदार सम्मिलित है।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने की जनसुनवाई 105 आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए

रतलाम  26   अप्रैल  2022/   जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के अलावा जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ,  अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत ,  एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री कृतिका भिमावद द्वारा भी जनसुनवाई की गई।  105  आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम धामनोद निवासी श्रीमती विष्णुकुंवर पडिया ने बताया कि प्रार्थिया विगत कई वर्षों से सांई मंदिर धामनोद के पास घर बनाकर निवास कर रहे हैं और प्रार्थिया के पास पट्टा नहीं है। अतः पट्टा प्रदान करने की कृपा की जाए। प्रकरण निराकरण के लिए एसडीओ रतलाम ग्रामीण को भेजा गया है। सैलाना निवासी अशोक पाटीदार ने बताया कि प्रार्थी द्वारा कृषि भूमि हांकने के लिए लीज पर ले रखी है। उक्त कृषि भूमि पर वर्ष  2021  में सोयाबीन की फसल बोई गई थी। पानी की टंकी से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई थी जिसका नुकसानी पंचनामा भी पटवारी द्वारा मौके पर बनाया गया था। परन्तु आज दिनांक तक प्र

आवश्यकता होने पर निजी बोरवेल के अधिकृत किए जाएं

रतलाम  26   अप्रैल  2022/   कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने ग्रीष्मकाल के मद्देनजर निगमायुक्त ,  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ,  जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर निजी बोरवेल तथा कुए भी अधिग्रहित किए जाए ताकि हरसंभव कदम उठाकर हमें यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी स्थान पर जल समस्या उत्पन्न नहीं हो। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जिन गांवों में पेयजल के परिवहन की आवश्यकता है उन गांव को सूचीबद्ध करके नियोजित ढंग से जल उपलब्ध करवाया जाए। निगमायुक्त को निर्देशित किया है कि पाइप लाइंस में जहां भी लीकेज हैं वहां तत्काल दुरुस्ती करवाएं।

नियमों को ताक में रखकर जारी है अवैध कॉलोनियों में निर्माण कार्य,स्थानीय अधिकारियों कि मिलीभगत से गरीबों के हक पर डांका

दिलीप कर्णधार

भक्तिमय माहौल में मनाया भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव

नामली (राजेश जैन) नामली नगर में जैन श्री संघ द्वारा शासन नायक भगवान महावीर स्वामी जी का 26 21 वां जन्म कल्याण महोत्सव 14 अप्रैल को महावीर जयंती के रूप में मनाया गया सुबह 7:00 बजे सनात्र पूजा महोत्सव एवं 14 अप्रैल सुबह 9:00 बजे सदर बाजार में जैन मंदिर से भव्य रथ यात्रा बैंड बाजों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से निकली जो मेन रोड होकर दादावाड़ी पहुंची दादावाड़ी में दर्शन वंदन वह आरती कर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सदर बाजार जैन मंदिर पहुंची रथ यात्रा में महिला मंडल एवं बालिका मंडल द्वारा कलश एवं 14 सपना जी एवं पालना जी को साथ में लेकर चल रहे थे राम रथ रथ यात्रा में गूंजे महावीर के जयकारे एवं छोटे छोटे बालकों द्वारा जैन पताका (ध्वज) लेकर चल रहे थे इस रथयात्रा में जैन श्री संघ एवं महिला मंडल बालक मंडल बालिका मंडल एवं अरिहंत ग्रुप के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे रथ यात्रा के समापन के पश्चात महावीर स्वामी पंचकल्याण पूजा महिला मंडल द्वारा पढ़ाई गई एवं महावीर स्वामी जी की आरती उतारी गई उसके पश्चात साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन किया गया एवं रात को संगीत मय भक्ति का आयोजन किया गया एवं 10
सेराई मठ आज लगेगा भक्तों का ताता,भजन संध्या और विशाल भंडारे के साथ पंच कुण्डीय यज्ञ का समापन । उदयपुर (राजस्थान) मेवाड़ क्षेत्र तहसील झल्लारा के गांव धोलागर खेडा में सेराई मठ पर पांच दिवस यज्ञ का समापन आज गुरुवार शाम 3 बजे तक हो जाएगा ।मठाधीश श्री शिवानंदगिरी जी महाराज ने जानकारी देते हुएं की कोरोना  महामारी के कारण दो वर्षों से कोई भी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न नहीं हो पाएं थे पर्वत पर विराजमान श्री धोलागिर महादेव का मेला भी नहीं हो पाया था कोरोना खात्में के साथ सरकारी छूट मिलने और श्रद्धालुओं और भक्तों के निवेदन पर पंच कुण्डिय यज्ञ और नवचंडी लघुरुद्र होमात्पक आयोजन दिनांक 10 अप्रैल से शुरू हुआ जो आज 14 अप्रैल गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ शाम को भीलवाड़ा के आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा भजन संध्या होगी  भोजन प्रसादी भंडारे का आयोजन गुरुवार 3 बजे से शुरू होगा जो देररात 12 बजे तक चलेगा। जिसमें गाव शेषपुर , धोलागर खेड़ा ,आसपुर ,सागवाड़ा ,डुगंरपुर,घनोड़ा ,पालोदा ,तलवाड़ा बासवाड़ा ,प्रतापगढ़ ,धरियावद ,उदयपुर ,चितोड़गढ़ ,निम्बाहेड़ा,सेबारी ,राजसमन्द मध्यप्रदेश के रतलाम, मंदसौर, नीमच आदि अन्य जिलों के भक्तो