सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

साधु साध्वी भगवंतो के पैदल विहार के समय सुरक्षा के लिए सरकार ठोस कार्ययोजना बनाएं -युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई।

साधु साध्वी भगवंतो के पैदल विहार के समय  सुरक्षा के लिए सरकार ठोस कार्ययोजना बनाएं युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई (रतलाम मध्यप्रदेश) अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर युवक महासंघ मध्यप्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा  जावरा युवक महासंघ प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कोठारी नामली ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग करी की पिछले कई वर्षों से पैदल विहार करने वाले साधु साध्वी भगवन्तों के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट व वाहन दुर्घटनाएं हो रही हे जिससे अनेक साधु साध्वी भगवंत असमय काल कलवित हो रहे हे उक्त घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों से ठोस कार्ययोजना बनाने की मांग की, अभी-अभी तो साधु साध्वी भगवंत के साथ अभद्र व्यवहार मारपीट] वाहन दुर्घटनाओं में एक दम वृद्धि हुई हे जिससे जैन समाज में  आक्रोश व्याप्त है पिछले एक माह में 27 मई से 26 जून के बीच 5 अमानवीय घटनाए पैदल विहार कर रहे साधु साध्वी भगवंत के साथ घटित हुई 27 मई भरूच से देरोल पैदल विहार में नीतिसूरिजी महारासाहब समुदाय की साध्वी जी मंगलव

जल गंगा संवर्धन अभियान में प्राचीन बावड़ी की सफाई करवाई।

जल गंगा संवर्धन अभियान में प्राचीन बावड़ी की सफाई करवाई गई। नामली/रतलाम- मध्यप्रदेश  नगर  में शनिवार को नगर परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत श्री हरेश्वर महादेव मंदिर पर प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई कराई गई । इस अवसर उपाध्यक्ष पूजा श्रीनाथ योगी,पार्षद बलवान सिंह सोनगरा,तूफान सिंह सोनगरा, पंकज जाट, राधेश्याम पडियार, प्रहलाद राठौड़ (संत), राजेश चौहान ,अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येन्द्र परीहार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनाथ योगी,पार्षद प्रतिनिधि अजय जोगचन्द, सतीश राठौड़,आलोक जैन नगर के गणमान्य नागरिक भीमसिंह राठौर, श्याम सुंदर परिहार, तहसीलदार एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलभूषण शर्मा,उपयंत्री राहुल चौहान, एवं निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। महादेव मंदिर पर बावड़ी की साफ-सफाई कराई गई । इस अवसर उपाध्यक्ष पूजा श्रीनाथ योगी,पार्षद बलवान सिंह सोनगरा,तूफान सिंह सोनगरा, पंकज जाट, राधेश्याम पडियार, प्रहलाद राठौड़ (संत), राजेश चौहान ,अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येन्द्र परिहार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनाथ योगी,पार्षद प्रति

मां गायत्री मंदिर प्रांगण में पंच कुण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन।

मां गायत्री मंदिर प्रांगण में पंच कुण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन। नामली/ रतलाम मध्यप्रदेश  नगर के स्टेशन रोड़ और नगर परिषद भवन के पिछे विराजमान मां गायत्री जी के मंदिर पर दिनांक 17 मई शुक्रवार से सुबह 10 बजे पंच कुण्डात्मक यज्ञ प्रारम्भ हो रहा है। इसको लेकर समिति के कार्यकर्ता भक्ति-भाव से पंच कुण्डात्मक यज्ञ को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं । शुक्रवार 9 बजे मंदिर के गंगा जल भरने के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी। मां गायत्री माता मंदिर समिति द्वारा दिनांक 18 मई शनिवार को रात्रि 8 बजे सुंदरकांड का आयोजन होगा। वही 19 मई रविवार को रात्रि 8 बजे विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। एंव 21 मई को यज्ञ की पूर्ण आहुति और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। 

मतदाता जागरूकता अभियान में मतदाताओं को शपथ दिलाई।

नामली-रतलाम मध्यप्रदेश। नगर परिषद नामली प्रांगण में नगर परिषद के अधिकारी/कर्मचारीयों एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी व आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं व बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ उपस्थित होकर स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई । साथ ही नगर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर नगारिको को मतदान के प्रति जागरूकता करना  मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर नगर परिषद नामली से कृष्णकान्त यादव,श्रीमती आशा पाण्डे,बालाराम कुमावत, रामनारायण परिहार, श्ल्पिा पण्ड्या,निधि बम,राजुबोडाना एवं महिलाबाल विकास संक्टर अधिकारी विष्णु मेम समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका  (बीएलओ)  केलाश गेहलोत लता कदम उपस्थित थे।