सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों का सार्थक प्रयास रंग लाया वर्षों पुरानी गंगाजल "बावड़ी'की साफसफाई शुरू हुई अब होगा "बावड़ी" का जीणोद्धार

पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों का सार्थक प्रयास रंग लाया वर्षों पुरानी गंगाजल "बावड़ी'की  साफसफाई शुरू हुई अब होगा "बावड़ी" का  जीणोद्धार मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की नामली नगर परिषद की इतिहासिक वर्षो पुरानी धार्मिक की आस्था की केंद्र गंगाजल "बावड़ी" की साफसफाई गुरुवार को शुरुआत हुई जिसमें "बावड़ी" में गिरी हुई गंदगी"बावड़ी के अंदर से निकाला गया और निरंतर गंदगी निकालने का कार्य जारी है आपको बता दे पूर्व नगर परिषद के कार्यकाल में नामली युवा मंडल अध्यक्ष और वर्तमान के नामली प्रेस क्लब अध्यक्ष तथा आंचलिक पत्रकार संघ के ब्लॉक का दायित्वों का अभी वर्तमान में निर्वाह कर रहे अध्यक्ष राकेश राठौड़ (आड़ा) के नेतृत्व में तत्कालीन नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों ने यह प्राचीन गंगाजल बावड़ी के साथ श्री हृदेश्वर महादेव मंदिर की प्राचीन बावड़ी के साथ नगर के पुरानी पानी की कुईयो के साथ नगर परिषद की कुइयाँ जो अब समतल जगह में तब्दील हो गई है बुर दी गई। उस समय भी करीबन 10 वर्षों पहले भी स्थानीय मिडियाकर्मी और पत्रकारों ने पुरानी धरोहर बावड़ी की साफसफाई अभियान चलाया था और इन्हें

खेल को खेल भावना से खेलें - श्री सांवरिया

खेल को खेल भावना से खेलें - श्री सांवरिया  सवाईमाधोपुर (राजस्थान) जिस प्रकार एक शिक्षक का फोकस छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य पर रहता है उसी प्रकार किसी भी खेल के कोच का पूरा ध्यान खिलाड़ियों की अच्छी प्रतिभाओं को निखारने और अच्छा खेल सिखाने पर रहता है यह बात 66 वीं राजस्तरिय छात्र छात्राओं के सुपर सेवन क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान चितौड़गण जिले के खेल प्रतियोगिता के कोच शिक्षक श्री कन्हैयालाल सांवरिया ने छात्रों को खेल मैदान में क्रिकेट के गुण सिखाते समय कहीं उन्होंने ने बताया कि  राज शासन द्वारा इस वर्ष 66 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक / उच्च माध्यमिक 17 व 19 वर्ष छात्र / छात्रा सुपर सेवन क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता 2022 दिनांक : -20-11-2022 से 24-11-2022 तक स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल बाटोदा बामनवास , जिलाः सवाईमाधोपुर. उद्घाटन सुपर सेवन क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता 20 नवंबर का समापन 24 नवम्बर , 2022 बाटोदा ( बामनवास )में आयोजित हो रहा है जिसमें करीबन 33जिलों की विद्यालय क्रिकेट टीमों ने भाग ले रही है जिसमें चितौड़गढ़ जिले की दो किक्रेट टीमों ने भाग लिया जिसमें 24 विधालय छात्रों ने अप

67 स्थापना दिवस चला झाड़ू.स्वच्छताकर्मीयों द्वारा सफाई अभियान, बालिकाओं ने बनाई रंगोली, उजला नामली नगर।

म.प्र. स्थापना दिवस 67 के अवसर पर 03 नवंबर 2022 को नामली नगर में विभिन कार्यक्रमों का आयोजन निकाय द्वारा किया गया । नामली/रतलाम मध्यप्रदेश - मध्यप्रदेश स्थापना दिवस बहुत गरिमामय रुप से मनाया गया एक तरफ पत्रकारों और पुलिस द्वारा सद्भावना दौड़ का आयोजन हुआ वहीं नगर परिषद नामली द्वारा शासकीय विधालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं ने रंगोली बनाई , स्थापना दिवस पर शपथ ली. वहीं नामली नगर परिषद मार्केट में परिषद में आकर्षित विधुत लाइटिंग से अच्छा सजाया गया । म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर 03 नवंबर 2022 को नगर परिषद नामली के सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया इस दोरान नगर के खेडापति हनुमान मंदिर प्रांगन की साफ सफाई करवाई गयी साथ ही मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती माता के पूजन अर्चन की गई और स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी हेतु सभी को निर्देशित किया गया साथ ही नामली नगर के शासकीय एकीकृत हाई स्कूल द्वार विद्यालय में रंगोली चित्रकला और सफाई में श्रमदान कर पुरे कैम्पस की सफाई की सभी विद्यार्थियों द्वारा स्वछता की शपथ भी ली एव

पुलिस के साथ युवाओं ने लगाई दौड़ "एकता दिवस" मनाया।

एकता दिवस पर पुलिस के साथ युवाओं ने लगाई दौड़ नामली/रतलाम मध्यप्रदेश -रन फॉर यूनिटी राष्ट्रीय एकता दिवस के तत्वाधान में नामली थाने पर सोमवार की सुबह सात बजे दौड़ रेस का आयोजन किया गया जिसमे थाना परिसर से सेमलिया रोड़ और फिर बिजली वितरण केन्द्र तक दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी थाना प्रभारी प्रीति कटारे नईदुनिया पत्रकार डॉ हरीश चौहान,पत्रिका से नंदकिशोर दडिंग भास्कर से महेंद्र कुमावत समाचार पत्र से राजेश जैन प्रसारण से टीपू सुल्तान सहित पुलिस व आर्मी भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधी व्यापारीगण मीडियाकर्मी आदि ने भाग लिया स्थापना दिवस पर प्रथम बार एकजुटता दिखाकर पुलिस और पत्रकार ने एक नई शुरुआत की है। जो निरतंर चलती रहेगी पत्रकार हरिश चौहान ने बताया की दौड़ का आयोजन इसलिए किया गया कि प्रदेश के प्रति आमलोगों में जागरूकता आये और एकजुटता दिखें।

125 लाडलीयों को "लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र" वितरित

नामली /रतलाम मध्यप्रदेश -नगर परिषद नामली में दिनांक 02 नवम्बर 2022 को शासन के आदेशानुसार ‘‘लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत हितलाभ वितरण का लाईव भोपाल से सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। उक्त कार्यक्रम मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलराम भुरे एवं सेक्टर पर्यवेक्षक महिला बाल विकास गायत्री शर्मा जी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायीका उपस्थित थे। उक्त आयोजन में 125 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलराम भुरे एवं सेक्टर पर्यवेक्षक महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा वितरित किया गये।इस अवसर पर निकाय के समस्त कर्मचार एवं बालिकाओं के अभिभावत उपस्थित थे।

10 वर्ष की मासूम बच्ची की पानी की टंकी में मौत ,हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी।

चित्तौड़गढ़ -राजस्थान जिले डूंगला थाना क्षेत्र में 10 माह की मासूम के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. तत्काल चारों और नाकाबंदी करा दी गई. इसी दौरान पुलिस ने घर की तलाशी ली तो पानी की टंकी में बच्ची गंभीर हालत में पाई गई. इस पर तुरंत बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आल्हा खेड़ी गांव में राजेश्वर मेनारिया की 10 माह की बच्ची पालने में सो रही थी. दोपहर में वह अचानक गायब हो गई. शोर-शराबे पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. प्रारंभ में परिवार के लोगों की ओर से गांव में कचरा बीनने वाली महिलाओं पर शंका जाहिर की गई. लोगों ने ऑटो रिक्शा के साथ कचरा बीनने वालों को भी पकड़ा लेकिन बच्ची नहीं मिली। इस मामला को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कस्बे के चारों ओर नाकाबंदी भी करवा दी गई. इस दौरान परिवार के लोगों के साथ पुलिस ने मकान के ऊपर टंकी की तलाशी ली तो बच्ची उसमें बेसुध हालत में मिली. उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार

श्री किर्ती जयसवाल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

जायसवाल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त नामली/ रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप कुमार मकवाना ने भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं की सहमति से शासकीय महाविद्यालय नामली में महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने हेतु सिंधिया फैंस क्लब रतलाम जिला अध्यक्ष श्री कीर्तिकुमार जायसवाल को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जिससे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष हैं। श्री जायसवाल की नियुक्ति पर भाजपा नेता राजेश कर्णधार, पुखराज जाट,महावीरसिंह सोनगरा, हिमांशु गुप्ता, चरणसिंह जाट, पवन सोनावा, आशीष कर्णधार, अजय तलोदिया,अरविंद जोशी,अमित पोरवाल, दीपक शर्मा, कमलेश सोनार्थी आदि ने श्री जायसवाल को बधाई दी व रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मकवाना तथा वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया।