सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जिलाअध्यक्ष कोठारी ने ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का किया गठन, नवनियुक्त पदाधिकारियों का 25 अगस्त को इन्दौर में शपथ समारोह ।

।          (जिलाअध्यक्ष शैलेन्द्र कोठारी)          । आईजा रतलाम जिला कार्यकारिणी गठित की गई।      रतलाम मध्यप्रदेश - जिले एवं नगर परिषद नामली के होनहार टीवी रिपोर्टर शैलेन्द्र कोठारी ने ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक जी हुण्डिया के परामर्श एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जी बाफना,प्रदेश महासचिव दीपक जी दुग्गड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन जी नाहर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर जी जैन की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र जी कोठारी (नामली) द्वारा नवीन जिला कार्यकारणी गठित की गई। जिसमें संरक्षक की भूमिका में हेमंत जी कोठारी( रतलाम) रहेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रितेश जी मेहता रतलाम अंकित जी जैन आलोट कोषाध्यक्ष शैलेंद्र जी चंडालिया (सैलाना ) सचिव कमलेश जी बम(रतलाम) संगठन सचिव अभय जी श्री श्री माल (रिंगनोद) सहसचिव जितेंद्र जी बाबेल (पिपलोदा)।

नगर परिषद का साधारण सम्मेलन सम्पन्न महत्वपूर्ण विषय पर हुई चर्चा।

रतलाम/नामली:- नगर परिषद का तीसरा साधारण सम्मेलन मंगलवार को अध्यक्ष श्रीमती अनिता रजनीश परिहार की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्रीनाथ योगी,सभापती श्रीमती संध्या विष्णु गुजरीया, श्रीमती यशोदा बाई कन्हैयालाल कुमावत,तुफानसिंह सोनगरा , राजेश चौहान,राधेश्याम पडियार, पार्षद श्रीमती सीमा अजय जोगचन्द,श्रीमती ममता डाबी, बलवान सिंह सोनगरा,पंकज जाट, प्रहलाद संत,श्रीमती श्रुति आलोक जैन,संजय मेहता विधायक प्रतिनिधि व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नासीर अली , नगर परिषद के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में निम्नांकित विषयों पर चर्चा कि गई । नामांतरण प्रकरण स्वीकृति बाबत् ,दुकान नामांतरण स्वीकृति बाबत् सा.सु. पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति बाबत्,प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) कार्यक्रम आयोजन की तैयारी, मिठाई वितरण,आदि कार्यक्रम किये जाने की स्वीकृति बाबत्, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्यों के टेण्डर 2023 के निरस्ती पर विचार विमर्श, मुख्

नगर परिषद नामली द्वारा किया जावेगा 5100 पोधो का वृक्षारोपण।

नामलीः-नगर परिषद नामली द्वारा किया जावेगा 5100 पोधो का वृक्षारोपण श्री शीतलामाता मेला प्रांगण पलदुना रोड नामली पर माननीय श्री मथुरालाल ती डामर विधायक महोदय रतलाम ग्रामीण एवं माननीय श्री प्रदिप जी उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष, माननीय श्री विपल्व जैन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष, माननीय श्री प्रविण जी सोनी भाजपा नेता के मुख्य अतिथ्य में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापतिगणों, पार्षदगणों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर माननीय विधायक महोदय द्वारा अपने उदबोधन में निकाय को श्री शीतलामाता मंदिर मेला प्रांगण पर शेड निर्माण हेतु राशि रू 25 लाख व पोधरोपण हेतु टीगार्ड के लिए भी राशि विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की साथ ही समस्त नागरीको से एक पेड अपनी मॉ के नाम अभियान में हर व्यक्ति को पेड लगाये जाने हेतु आहवान किया है। जिसके क्रम में नगर परिषद द्वारा नगर में 5100 पोधे लगाये जाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर नामली नगर परिषद अध्यक्ष महोदय श्रीमती अनिता रजनिश जी परिहार व उपध्यक्ष महोदय श्रीमती पूजा श्रीनाथ जी योगी, परिषद् सभ

जिला प्रेस क्लब जावरा ने डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टर्स का शाल व पुष्पमाला पहनाकर किया सम्मान।

जिला प्रेस क्लब जावरा ने डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टर्स  का शाल व पुष्पमाला पहनाकर किया सम्मान। जावरा /रतलाम मध्यप्रदेश - जिला प्रेस क्लब जावरा के पदाधिकारीयों ने अध्यक्ष जगदीश राठौर की उपस्थिति में  ‌डॉक्टर्स डे के अवसर पर शासकीय चिकित्सालय एवं महिला प्रसुति ग्रह प्रांगण जावरा में  सभी डॉक्टर्स का सम्मान किया। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब उपाध्यक्ष एजाज शेख, कोषाध्यक्ष विजय राठौर, संगठन सचिव  वाज़िद पठान,आरिफ खान,रमेश धाकड़ व मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने शासकीय चिकित्सालय जावरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक पालडिया, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एस.एल. खराड़ी,डॉ विजय पाटीदार, डा. दिनेश कनौजिया , डॉ प्रवीण रेवर व निजी दंत चिकित्सक डॉ जाकिर कुरैशी  का शाल व पुष्पमाला पहनाकर  स्वागत कर डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी । शासकीय चिकित्सालय जावरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक पालडिया ने जिला प्रेस क्लब जावरा द्वारा किए गए सम्मान के प्रति  सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया  ।

साधु साध्वी भगवंतो के पैदल विहार के समय सुरक्षा के लिए सरकार ठोस कार्ययोजना बनाएं -युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई।

साधु साध्वी भगवंतो के पैदल विहार के समय  सुरक्षा के लिए सरकार ठोस कार्ययोजना बनाएं युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई (रतलाम मध्यप्रदेश) अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर युवक महासंघ मध्यप्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा  जावरा युवक महासंघ प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कोठारी नामली ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग करी की पिछले कई वर्षों से पैदल विहार करने वाले साधु साध्वी भगवन्तों के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट व वाहन दुर्घटनाएं हो रही हे जिससे अनेक साधु साध्वी भगवंत असमय काल कलवित हो रहे हे उक्त घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों से ठोस कार्ययोजना बनाने की मांग की, अभी-अभी तो साधु साध्वी भगवंत के साथ अभद्र व्यवहार मारपीट] वाहन दुर्घटनाओं में एक दम वृद्धि हुई हे जिससे जैन समाज में  आक्रोश व्याप्त है पिछले एक माह में 27 मई से 26 जून के बीच 5 अमानवीय घटनाए पैदल विहार कर रहे साधु साध्वी भगवंत के साथ घटित हुई 27 मई भरूच से देरोल पैदल विहार में नीतिसूरिजी महारासाहब समुदाय की साध्वी जी मंगलव

जल गंगा संवर्धन अभियान में प्राचीन बावड़ी की सफाई करवाई।

जल गंगा संवर्धन अभियान में प्राचीन बावड़ी की सफाई करवाई गई। नामली/रतलाम- मध्यप्रदेश  नगर  में शनिवार को नगर परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत श्री हरेश्वर महादेव मंदिर पर प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई कराई गई । इस अवसर उपाध्यक्ष पूजा श्रीनाथ योगी,पार्षद बलवान सिंह सोनगरा,तूफान सिंह सोनगरा, पंकज जाट, राधेश्याम पडियार, प्रहलाद राठौड़ (संत), राजेश चौहान ,अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येन्द्र परीहार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनाथ योगी,पार्षद प्रतिनिधि अजय जोगचन्द, सतीश राठौड़,आलोक जैन नगर के गणमान्य नागरिक भीमसिंह राठौर, श्याम सुंदर परिहार, तहसीलदार एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलभूषण शर्मा,उपयंत्री राहुल चौहान, एवं निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। महादेव मंदिर पर बावड़ी की साफ-सफाई कराई गई । इस अवसर उपाध्यक्ष पूजा श्रीनाथ योगी,पार्षद बलवान सिंह सोनगरा,तूफान सिंह सोनगरा, पंकज जाट, राधेश्याम पडियार, प्रहलाद राठौड़ (संत), राजेश चौहान ,अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येन्द्र परिहार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनाथ योगी,पार्षद प्रति

मां गायत्री मंदिर प्रांगण में पंच कुण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन।

मां गायत्री मंदिर प्रांगण में पंच कुण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन। नामली/ रतलाम मध्यप्रदेश  नगर के स्टेशन रोड़ और नगर परिषद भवन के पिछे विराजमान मां गायत्री जी के मंदिर पर दिनांक 17 मई शुक्रवार से सुबह 10 बजे पंच कुण्डात्मक यज्ञ प्रारम्भ हो रहा है। इसको लेकर समिति के कार्यकर्ता भक्ति-भाव से पंच कुण्डात्मक यज्ञ को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं । शुक्रवार 9 बजे मंदिर के गंगा जल भरने के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी। मां गायत्री माता मंदिर समिति द्वारा दिनांक 18 मई शनिवार को रात्रि 8 बजे सुंदरकांड का आयोजन होगा। वही 19 मई रविवार को रात्रि 8 बजे विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। एंव 21 मई को यज्ञ की पूर्ण आहुति और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।