सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोदी जी नेक अच्छे कार्य के लिए आपका आना सार्थक शुभ आगमन.. स्वागत.. अभिन्नदन।.. कृपया रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र का हालचाल देख जाइये..।

मोदी जी नेक अच्छे कार्य के लिए आपका आना सार्थक शुभ आगमन.. स्वागत.. अभिन्नदन।.. कृपया रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र का हालचाल देख जाइये..।



इंटरनेट चिट्ठी (पत्र)------------------

मध्यप्रदेश के लिए गौरवशाली धार्मिक इतिहास की गरिमामय गाथा लिखी जाएगी आज श्री महाकाल लोक मूर्तरुप दिया जाने के लिए लोकार्पण आज ..।

श्री महाकालेश्वर धाम का ऐतिहासिक और अभूतपूर्व नवनिर्माण श्री महाकालेश्वर धाम उज्जैन,भारत में सर्वाधिक प्रतिष्ठित ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है । उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर के नवनिर्माण का पहला चरण पूर्ण हो गया है । इस नवनिर्माण योजना का उद्देश्य आकर्षक एवं विश्वस्तरीय बुनियादी अधोसंरचना के विस्तार के माध्यम से श्रद्धालुओं के आध्यात्मिक अनुभवों को और बेहतर एवं आनंददायी बनाना है । इसमें 900 मीटर लम्बा कॉरिडोर , दिव्य कलाकृतियां,एक थीम पार्क,एक हेरिटेज मॉल,ई - ट्रांसपोर्ट सुविधा तथा पवित्र रुद्रसागर झील का पुनरुद्धार सम्मिलित है । 856 करोड़ रुपये से श्री महाकाल मंदिर परिसर में निर्मित श्री महाकाल लोक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मूर्तरूप दिया जा रहा है । मध्यप्रदेश वासियों के लिए बड़ी धार्मिक उत्तम खबर है। भारत ही नहीं पूरे संसार में जनसेवा से जुड़े और आस्था से जुड़े भावनात्मक अन्य विकसित कार्यों को शिलान्यास ,भूमि पूजन ,लोकार्पण होते रहना चाहिए और इस गौरवशाली दिन के लिए मैं अपनी बात लिखने के विषय से पहले बाबा महाकालेश्वर को प्रणाम करना चाहूंगा..

करालं महाकाल कालं कृपालुं , गुणागार संसार पारं नतोऽहम् ॥

अर्थ :  महाकाल का भयानक रूप लेते हुए वह स्वयं काल (समय) का विनाश करदेते हैं ; उसी समय वह अपने भक्तों के लिए करुणा का अवतार भी है,मैं उसे नमन करता हूं जो इस संसार (सांसारिक अस्तित्व का भ्रम) को पार करने में मदद करते है जो कि गुणों से बना एक निवास स्थान है । - 
-शिवरुद्राष्टकम

-----------------------

गुरु गोविंद दोउ खड़े,काके लागूं पाँय ।
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो मिलाय॥

भावार्थ: कबीर दास जी इस दोहे में कहते हैं कि अगर हमारे सामने गुरु और भगवान दोनों एक साथ खड़े हों तो आप किसके चरण स्पर्श करेंगे? गुरु ने अपने ज्ञान से ही हमें भगवान से मिलने का रास्ता बताया है इसलिए गुरु की महिमा भगवान से भी ऊपर है और हमें गुरु के चरण स्पर्श करने चाहिए।


मैं भी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,विकासवादी माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के चरण में नमन करना चाहुँगा..जंहा भी अच्छा ज्ञान मीले मैं जल्दी ही ग्रहण करने की मंशा रखता हूँ और मुर्तरुप देने की कोशिश करता हूँ...यह जो ज्ञान है यह किसी से भी ग्रहण किया जा सकता है चाहे वह गरीमामय पद का नेतृत्व करता हो या एक आम इंसान ...गुरु ज्ञान कहीं भी लिया जा सकता है...और गुरुवर का शुभ आशीष ही दुखों का निराकरण करके सच्चाई की राह चलने का मार्ग दर्शन प्रदान करता है।..

प्रमाण गुरुवर..🙏

प्रथम विषय..।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से विषय यह है.. पिछले दिनों रतलाम जिले के छात्राओं और छात्र का रपट पर बारिश के समय अधिक मात्रा में पानी के  बहाव में निकलने का विडियों वायरल हुआ जिसें तमाम प्रमुख समाचार पत्रों न्यूज़ चैनलों ने दिखाया और प्रकाशित किया। जो ग्राम पंचायत सिखेड़ी का है जो सिर्फ जिला मुख्यालय  22 किलोमीटर दूर है ..विषय मामा शिवराजसिंह चौहान के भांजियों ,भांजों छात्र छात्राओं से जुड़ा हुआ है मगर जिम्मेदार ने विषय पर संज्ञान नहीं किया। देश के भविष्य के साथ लापरवाही सामने आई ..किसीने यह कोशिश नहीं कि स्थानीय स्तर के कहा चूक हुई है ।






विषय दूसरा -

विषय दूसरा आज देशभर में शिवालयों और मंदिरों में भव्य धार्मिक हो रहे हैं,यह धर्म संस्कृति के लिए गोरवशाली बात है मगर जिले की नामली नगर परिषद में नगर परिषद के मंदिर श्री निलकडेश्वर महादेव मंदिर के पक्षपात किया गया। कम से कम यहां सफाई व्यवस्था और लाइटिंग ही हो जाती तो उचित था भगवान ईश्वर सभी के है किसी व्यक्ति विशेष के नहीं जबकि इस मंदिर को नगर परिषद अपना मंदिर नहीं मानती है। नामली में श्री महाकाल लोक लोकार्पण समारोह के तहत नामली के राजा धिराज श्री हृदेश्वर महादेव मंदिर आज महा आरती का आयोजन है जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भाग लेगें। आज श्री निलकडेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर नगर परिषद नामली ने ध्यान नहीं दिया तो आपकी आने खुशी में मुक्तिधाम के कर्मचारी श्री रामसिंह ने परिसर के अंदर बनी घास की सफाई व्यवस्था की है वही साफसफाई अभी तक बाकी है।





विषय तीसरा - 


आप उज्जैन संभाग में आ रहें तो ज्ञात हुआ है कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आम सभाएं उप कृषि उपज नामली जिला रतलाम में मंडी में हो चुकी है ..मगर प्रशासनिक लचीलापन से अभीतक मुख्य मंडी का दर्जा प्राप्त नहीं हो पाया है साथ ही करीबन आसपास 54 गांव लगने से प्रतिदिन इतने का गाव के आमजनों के आने से लम्बे समय से नामली को तहसील का दर्ज देने की मांग रखी जा रही है मगर अमल अभी तक नहीं हो पाया है।

चौथा विषय - ....

नामली नगर परिषद फोरलेन से लगा एक ऐसा नगर के जो रतलाम से जावरा के बीच जिला मुख्यालय से करीबन 14 किलोमीटर दूर पड़ता है..इस नगर के आसपास फोरलेन रोड़ निकलने के पहले कुछ नहीं था । पिछले वर्षों में करीबन इतना विकास हुआ है कि फोरलेन और नगर के आसपास कृषि भूमियों पर अवैध कॉलोनियां काट दी गई है जो नियमों के विपरीत है जिसमें राजस्व विभाग को शायद करोड़ों की हानि हुई। यह अवैध कॉलोनाइजरो का पूरा खेल राजनीतिक संरक्षण में चल रहा है करीबन 12 ,15 वर्षों यहां अवैध कॉलोनियों काटी जा रही है जिसमें गरीबों का हक मार जा रहा है शासन के नियमों अनुसार विकसित कॉलोनियाँ में गरीबों को उनका हक प्रदान जरूरी है । इस नगर में कॉलोनियां विकसित करने का कोई मापदंड नहीं है पिछले वर्ष सिर्फ एक कार्यवाई हुई उसमें भी कृषक को आरोपी बनाया गया मगर असल मुद्दे का बचाव किया गया है । इस नामली में इंदौर से लगाकर जावरा रतलाम तक के बड़े भूम माफिया सर्किय है इसलिए स्थानीय स्तर पर अवैध कॉलोनियाँ कि फाइल दबा दी जाती है जिससे गरीबों को उसका हक और नगर परिषद और राजस्व विभाग को बड़ी हानि हो रही है जिले के प्रमुख भूमिका की देखरेख कर रहे अधिकारियों तक इस विषय को बहुचने भी नहीं दिया जाता है पिछले दो वर्षों से में इस विषय में प्रयासरत हूँ कि अवैध कॉलोनियां वैध हो उन कॉलोनियों में पानी की टक्की हो ..गार्डन हो..पानी मलमूत्र निकासी की व्यवस्थित रुपरेखा हो..गरीबों से लगाकर आमजनों को इसका लाभ मिले मगर ऐसा प्रतित होते नजर नहीं आ रहा है गंत वर्ष से तो अवैध कॉलोनियां काटने के बाद अब पक्के मकान बनाकर बेचने लगें है अवैध कॉलोनाइजर ,,पिछले दो वर्ष पहले से मैं इस विषय पर लिखता रहा हूँ इसकों लेकर गत वर्ष स्थानीय कॉलोनाइजरो ने पुलिस थाने में मुझ पर दबाव बनाने को लेकर झूठी शिकायत दर्ज करने के मकसद से थाने में मुट्ठीभर लोगों ने आवेदन दिया था जिसमें कोई कॉलोनाइजर का भाई है तो कोई रिस्तेदार। यह अवैध कॉलोनाइजर रसूखदार लोग हैं कुछ भी कर सकते है और यह स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत सामने आई है। वैसे भी मैं माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आशीर्वाद और परिवार के आशीर्वाद से जिंदा हूँ 10 हजार की आर्थिक मदद कर गंभीर बिमारी से बचाया गया हूँ में व्यवस्था में सुधार चाहता हूँ.. और इन अवैध कॉलोनाइजरो से मेरे जान-माल की जिम्मेदारी प्रशासन की...है।


अवैध कॉलोनाइजरो झूठी शिकायत करने पर पूर्व में अधिमान्य पत्रकार द्वारा प्रकाशित खबर।


आपको लिख पत्र के विषय बहुत है मगर इतना ही अच्छा नेक काम हो जाऐ बस...

जय श्री महाकालेश्वर ..🙏

दिलीप कर्णधार ...🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व नगर परिषद नामली के अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत,जमानत मिली। नामली रतलाम मध्यप्रदेश - नामली नगर परिषद का चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को उच्च न्यायालय से जमानत सोमवार को मिल गई है 1 नवंबर 2018 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के प्रतिवेदन पर नामली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था। ज्ञात रहें कि कांग्रेस नेता तुफान सिंह सोनगरा एवं दिलीप जाट ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रधानमंत्री आवास योजना में और कोंचा तालाब निर्माण में घोटाला हुआ है।  दिनांक 10 मई 2018 को शिकायत की गई थी और 1 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर सीएमओ अरुण ओझा और अन्य दो कर्मचारीयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। दूसरा प्रकरण 5 जनवरी 2019 को कोंचा तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर तहसीलदार प्रेमशंकर पेटल की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और सीएमओ अरुण ओझा, ठेकेदार अख्तर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया था। भाजपा नेता नरेंद्र स

श्री शीतल माॅं के दरबार में दो दिवसीय मेला आयोजन ।

मेले में दुकानदारों को प्लाट आवंटित करते हुए सीएमओ नासिर अली खान एवं नगर परिषद कर्मचारी  नामली - परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नामली के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर विशाल प्रांगण में रखा गया है । 31 मार्च रविवार भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा दो दिवसीय मेले में धार्मिक नियमों अनुसार 31 मार्च रात्रि 12 बजे 1 अप्रैल दुपेहर  12 तक गैस स्टोव्ह भट्टी चुल्हा बंद रहेगा और मांस,मदिरा जुआं सट्टा कि दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य नगर परिषद अधिकारी नासिर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेला आयोजन को लेकर नगर परिषद नामली ने बहुत अधिक प्रचार प्रसार किया है सीएमओ ने बताया की गतवर्ष वर्ष करीबन 500 दुकानें लगी थी इस वर्ष करीबन छोटी-मोटी 1 हजार के करीब दुकानें लगेगी इसको लेकर तैयारियां की जा रही है विधुत व्यवस्था से लगाकर पीने के पानी के लिए तीन जगह अस्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठंडा जल मेलार्थियों को मिलेगा मेले में बड़ी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं ।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक,पुलिस जांच में जुटी।

दो मंजिला भवन में लगी आग,घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी। नामली-रतलाम मध्यप्रदेश____ नामली स्टेशन रोड़ पर मंगलवार रात्रि एक किरायेदार के घर में आग लग गई। जानकारी मिलते तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय रहवासी ने आग पर काबू पा लिया तब तक फ्रिज, कुलर, सारे खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो चुके थी। आग बुझाने में शामिल स्थानीय रहवासी चेनसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले आग लगने की जानकारी हमें मिली क्योंकि दो मंजिला मकान के सामने किराने कि दुकान से मेरे साथी आशीष सोलंकी और मैं सामान खरीद रहे थे अचानक दो मंजिला भवन के निचे वाले किरायेदार रोहित बोरासी के घर से धुआं निकलते हुएं देखा तो तुरंत घर अंदर दौड़ लगाई और देखा  इतने समय में तो पिछले कमरे में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । सबसे पहले मैंने गैस सिलेंडर निकाला और घर से बाहर किया । इतने में फ्रिज,कुलर, वाशिंग मशीन , खाने-पीने का सारा सामान आग की लपटों में जलकर राख हो चुका था। जानकारी मिलती ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई तब जाकर घर के पिछे के कमरे में लगी आग को बुझाया गया ।