सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

10 वर्ष की मासूम बच्ची की पानी की टंकी में मौत ,हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी।

चित्तौड़गढ़ -राजस्थान जिले डूंगला थाना क्षेत्र में 10 माह की मासूम के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. तत्काल चारों और नाकाबंदी करा दी गई. इसी दौरान पुलिस ने घर की तलाशी ली तो पानी की टंकी में बच्ची गंभीर हालत में पाई गई. इस पर तुरंत बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आल्हा खेड़ी गांव में राजेश्वर मेनारिया की 10 माह की बच्ची पालने में सो रही थी. दोपहर में वह अचानक गायब हो गई. शोर-शराबे पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. प्रारंभ में परिवार के लोगों की ओर से गांव में कचरा बीनने वाली महिलाओं पर शंका जाहिर की गई. लोगों ने ऑटो रिक्शा के साथ कचरा बीनने वालों को भी पकड़ा लेकिन बच्ची नहीं मिली। इस मामला को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कस्बे के चारों ओर नाकाबंदी भी करवा दी गई. इस दौरान परिवार के लोगों के साथ पुलिस ने मकान के ऊपर टंकी की तलाशी ली तो बच्ची उसमें बेसुध हालत में मिली. उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार

श्री किर्ती जयसवाल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

जायसवाल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त नामली/ रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप कुमार मकवाना ने भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं की सहमति से शासकीय महाविद्यालय नामली में महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने हेतु सिंधिया फैंस क्लब रतलाम जिला अध्यक्ष श्री कीर्तिकुमार जायसवाल को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जिससे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष हैं। श्री जायसवाल की नियुक्ति पर भाजपा नेता राजेश कर्णधार, पुखराज जाट,महावीरसिंह सोनगरा, हिमांशु गुप्ता, चरणसिंह जाट, पवन सोनावा, आशीष कर्णधार, अजय तलोदिया,अरविंद जोशी,अमित पोरवाल, दीपक शर्मा, कमलेश सोनार्थी आदि ने श्री जायसवाल को बधाई दी व रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मकवाना तथा वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया।

‘‘विधिक जागरूकता से महिला सशक्तिकरण’’ शिविर आयोजित

‘‘ विधिक जागरूकता से महिला सशक्तिकरण ’’  शिविर आयोजित रतलाम  14   अक्टूबर  2022/  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ,  नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय महिला आयोग ,  नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ,  जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश ,  अध्यक्ष श्री राजेश कुमार गुप्ता ,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन ,  जिला न्यायाधीश ,  सचिव ,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से  ‘ विधिक जागरूकता से महिला सशक्तिकरण ’  हेतु  13  अक्टूबर  को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नामली में शिविर का आयोजन किया गया।            कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीशगण ,  अधिकारीगण एवं रिसोर्स पर्सन द्वारा पॉक्सो एक्ट ,  बाल विवाह निषेध ,  दहेज प्रतिषेध संबंधी कानून ,  घरेलू हिंसा ,  निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह ,  संवैधानिक उपबंध ,  कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम ,  निषेध और निवारण)
नशामुक्त भारत अभियान केन्द्रीय टीम  17  अक्टूबर से करेगी जिलों का भ्रमण रतलाम  14   अक्टूबर  2022/  केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट के सदस्य  17  अक्टूबर से नशामुक्त भारत अभियान में शामिल जिलों का दौरा करेंगे। सदस्यों में सैय्यद हम्मद ,  सुश्री निकिता शर्मा ,  श्री निखिल स्वराज ,  और सुश्री बी.आर. काव्या शामिल हैं। टीम जिलों में अभियान के तहत किये गये कार्यों का निरीक्षण करेगी। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा नशामुक्त भारत अभियान में प्रदेश के  19  जिले शामिल है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण द्वारा अभियान में शामिल भोपाल ,  इंदौर ,  जबलपुर ,  ग्वालियर ,  रीवा ,  सागर ,  उज्जैन ,  छिंदवाड़ा ,  नीमच ,  दतिया ,  नर्मदापुरम ,  मंदसौर ,  नरसिंहपुर ,  रतलाम ,  सतना ,  राजगढ़ ,  धार ,  मुरैना और देवास जिले के विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गये है।

रतलाम जिले में नशीले पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के 29 ढाबे तोड़े गए लगभग 11 घंटे कार्यवाही के दौरान सवा तीन करोड रुपए के निर्माण ध्वस्त किए गए

रतलाम जिले में नशीले पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के 29 ढाबे तोड़े गए लगभग 11 घंटे कार्यवाही के दौरान सवा तीन करोड रुपए के निर्माण ध्वस्त किए गए रतलाम 14 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में एक बड़ी कार्यवाही शुक्रवार को हुई। शुक्रवार सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक 11 घंटे लगातार चली उक्त कार्यवाही में सवा तीन करोड रुपए मूल्य के 29 ढाबे तोडे गए। कार्यवाही में विभिन्न विभागों के लगभग 70 अधिकारी , कर्मचारी सम्मिलित थे। इस दौरान जावरा से लेकर हसन पालिया तक फोरलेन पर मादक पदार्थ गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों द्वारा बनाए गए ढाबों को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया। जावरा एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति ने बताया कि हसन पालिया के अलावा कंचनखेड़ी तथा बरगढ़ गांव में भी ढाबे तोड़े गए। इस दौरान एक दो मुंहा रेड सैंड बोआ सांप भी जप्त किया गया जिसे वन विभाग को सुपुर्द करने की कार्रवाई की गई । कार्रवाई में एसडीएम श्री हि

सिर्फ एक "सिंगल क्लिक" से संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को 16 लाख ट्रान्सफर

रतलाम/नामली-मध्यप्रदेश प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकायों के कार्यों को गति देने व हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नागरिकों को देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत नगर परिषद नामली में सामान्य मृत्यु की दशा में 6 हितग्राहियों को 2 लाख के मान से राशि रु. 12 लाख एवं दुर्घटना में 01 हितग्राही राशि रु. 04 लाख का हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का हस्तांतरण माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जब हितग्राहियों को राशि हस्तांतरण का  प्रमाण पत्र भेंट किया गया तब संंबल योजना में लाभ देने पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नगर परिषद नामली के जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद अर्पित किया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष  श्रीमती अनीता परिहार,उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा योगी, श्री बाबुलाल कर्णधार सांसद प्रतिनिधि, श्री बलवान सिंह(बबलू बन्ना)सोनगरा ,पार्षद श्री प्रहलाद (संत) राठौड़, पार्षद। श्री तूफानसिंह सोनगरा पार्षद,श्री पंकज जाट पार्षद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बलराम भूरे एवं निकाय के समस्त कर्मचारी एवं हितग्राही

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर पर रतलाम जिले में भी मंदिरों पर विशेष आयोजन हुए

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर पर रतलाम जिले में भी मंदिरों पर विशेष आयोजन हुए रतलाम   11  अक्टूबर   2022/    प्रधा नमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर पर रतलाम जिले में भी विशेष आयोजन हुए ।  इस दौरान पूरा जिला उत्सवमय हो गया ।  मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना ,   अभिषेक किए गए ,   मंदिरों में सजावट की गई । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जैन में महाकाल लोक लोकार्पण के अवसर पर रतलाम जिले में बिलपांक विरूपाक्ष महादेव मंदिर परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां पर विशेष पूजा अर्चना की गई ।  अन्य गतिविधियां आयोजन हुए ।  इस दौरान विधायक श्री दिलीप मकवाना ,   कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे ।  उज्जैन महाकाल लोक लोकार्पण के अवसर पर रतलाम जिले में प्रमुख मंदिरों तथा विशेष रूप से शिव मंदिरों पर आयोजन हुए ।  मंदिरों में सजावट की गई ,   विशेष पूजा-अर्चना हुई ,   रंगोली सजाई गई । इसी तारतम्य में  जिले के सभी मंदिरों में उत्सव का माहौल रहा ।  दीप जलाए गए ,  मंदिरों में रंगारंग रोशनी भी की गई है। भ